कुशलगढ़ *हम सब साथ मिलकर लैंप्स के विकास व काश्तकारों और आम उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने का प्रयास करेंगे श्रवण सिंह झाला*

 *कुशलगढ़ 

*हम सब साथ मिलकर लैंप्स के विकास व काश्तकारों और आम उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने का प्रयास करेंगे श्रवण सिंह झाला*






*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*


*नवनिर्वाचित लैंप्स अध्यक्ष श्रवण सिंह झाला* ने लैंप्स परिसर में आयोजित समारोह में

अपना पदभार ग्रहण करने के पश्चात उपस्थित सदस्यों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब साथ मिलकर लैंप्स के विकास के लिए और हमारे किसान भाइयों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे काश्तकारों की जो समस्या है समय पर उन्हें खाद बीज मुहैया कराया जाए 

हम सब लैंम्स के विकास के लिए उसे आर्थिक रूप से अच्छी स्थिति

 बनाने का प्रयास करेंगे और किसानों के हितों का ध्यान रखते हुए आम उपभोक्ताओं को लेम्स के माध्यम से उपभोक्ता सामग्री समय पर उपलब्ध हो राज सरकार की और केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम उपभोक्ताओं तक और काश्त कारों को मिले हमारा प्रयास रहेगा

*लेम्स उपाध्यक्ष डॉक्टर वजीग मईडा* ने कहा कि काश्तकारों और उपभोक्ता के हितों के लिए सदैव हम सब मिलकर कार्य करेंगे

समारोह में लेम्स के *वरिष्ठ सदस्य महावीर कोठारी* ने कहा कि हमारी लेम्स के हितों व उपभोक्ता और काश्तकारों को हितों के लिए ध्यान रखते हुए में कार्य करना होगा

समारोह में *मैनेजर मदन सिंह चुंडावत नवनिर्वाचित सदस्य लाल सिंह भाई रामा भाई सिसका भाई बासढ़िया भाई मुकेश भाई वाल सिंह भाई*

*कमलेश भाई दमामी*

*वैसा बहन झग्गू बेन*अपने विचार व्यक्त किए*

*पूर्व सहायक मैनेजर सुनील शर्मा ने संचालन किया*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई