संदेश

फ़रवरी 7, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रो. त्रिभुवन शर्मा राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (जोबनेर) जयपुर में प्रथम कुलपति नियुक्त

चित्र
 प्रो. त्रिभुवन शर्मा राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (जोबनेर) जयपुर में प्रथम कुलपति नियुक्त -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। 7,फरवरी , 2025 आज राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री हरिभाऊ बागडे ने प्रो. त्रिभुवन शर्मा को राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (जोबनेर) जयपुर में प्रथम कुलपति पद पर नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। श्री बागडे ने राज्य सरकार के परामर्श से यह नियुक्ति की है। राज्यपाल श्री बागडे द्वारा जारी आदेश में प्रो. त्रिभुवन शर्मा को यह नियुक्ति कार्यभार संभालने की तिथि से 3 वर्ष या 70 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक इनमें से जो भी पहले के लिए की है।

प्राकृतिक कृषि में नवाचार: प्रो-ट्रेस और कोकोपीट से किसानों को मिलेगा अनुदान*

चित्र
 *प्राकृतिक कृषि में नवाचार: प्रो-ट्रेस और कोकोपीट से किसानों को मिलेगा अनुदान* राजसमन्द / पुष्पा सोनी आधुनिक खेती में उन्नत तकनीकों का प्रयोग लगातार बढ़ रहा है, जिससे किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त हो रहा है। इस दिशा में "प्रो-ट्रेस" और "कोकोपीट" जैसी तकनीकों ने एक नई क्रांति ला दी है। ये तकनीकें न केवल फसल उत्पादन को बढ़ावा देती हैं, बल्कि मिट्टी की गुणवत्ता बनाए रखने और जल संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। किसानों की सुविधा के लिए कृषि विभाग द्वारा इन तकनीकों पर 50 प्रतिशत अनुदान देने की योजना शुरू की गई है, जिससे उन्हें बेहतर और किफायती खेती करने में मदद मिलेगी।   प्रो-ट्रेस एक आधुनिक रोपण विधि है, जिसमें प्लास्टिक ट्रे के माध्यम से पौधों को उगाया जाता है। यह ट्रे विभिन्न आकारों में उपलब्ध होती है और इनमें 99 से 200 पौधे तक उगाए जा सकते हैं। इस तकनीक का सबसे बड़ा लाभ यह है कि कम स्थान में अधिक पौधों को उगाया जा सकता है और इन्हें आवश्यकतानुसार एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है। साथ ही, यह पारंपरिक विधियों की तुलना में पौधों को ...

समाज सेवक सागर बड़सरा के द्वारा झड़ाया नगर आमजन के साथ ग्राम पंचायत को अलग करने का ज्ञापन

चित्र
चोमू समाज सेवक सागर बड़सरा के द्वारा झड़ाया नगर आमजन के साथ ग्राम पंचायत को अलग करने का ज्ञापन उपखंड अधिकारी उदयपुरवाटी तहसीलदार साहब विकास अधिकारी नहीं ग्राम पंचायत बनाने के लिए अनुरोध किया गया जिसमें समाजसेवी सागर बड़सरा संतबक्स जी मास्टर जी शेखावत धूडाराम राम जी सूबेदार बंसी सूबेदार जी बंसी जी रावत जितेंद्र गुर्जर प्रधान वार्ड पंच अंकुर बड़सरा

डायमंड जुबली जंबूरी में सीकर के स्काउट गाइड सदस्यों का शानदार प्रदर्शन राजस्थान को प्रथम स्थान दिलाने में भूमिका निभाई

चित्र
 डायमंड जुबली जंबूरी में सीकर के स्काउट गाइड सदस्यों का शानदार प्रदर्शन  राजस्थान को प्रथम स्थान दिलाने में भूमिका निभाई  भारत स्काउट गाइड की डायमंड जुबली जंबूरी त्रिची तमिलनाडु में दिनांक 28 जनवरी से 3 फरवरी तक आयोजित की गई जिसमें 22 प्रतियोगिता में आयोजित की गई जिसमें से सीकर जिले से प्रदर्शनी मे स्काउट्स ने, स्काउट कैंप फायर में राजस्थानी नृत्य में स्काउट ने, सिग्नेलिंग में स्काउट व गाइड ने, शिविर कला स्काउट गाइड में, स्किल ओ रामा मे स्काउट ने , श्री खाटू श्याम जी की झांकी, सामुदायिक सेवा प्रोजेक्ट की सामाजिक कुरीतियां झांकी स्काउट गाइड ,फूड प्लाजा में स्काउट्स ने, रूट मार्च व अन्य गतिविधियों में स्काउट गाइड ने शानदार प्रदर्शन कर राजस्थान का प्रथम स्थान प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई कार्यक्रम के दौरान श्रीमती सुमन चौधरी पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पिपराली, निर्मला देवी दल नेत्री,बसंत कुमार लाटा स्काउट सीकर एवं उप दल नेता मंडल जयपुर प्रियंका कुमारी सी ओ गाइड सीकर, कैलाश चंद्र यादव सहायक लीडर ट्रेनर,बाबूलाल गुर्जर सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट व प्रधान ...

रोवर आशीष शर्मा एवं पंकज कुमार का डायमंड जुबली जंबूरी से वापिस आने पर हुआ स्वागत

चित्र
 रोवर आशीष शर्मा एवं पंकज कुमार का डायमंड जुबली जंबूरी से वापिस आने पर हुआ स्वागत  -  स्थानीय श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय के बी एस सी द्वितीय वर्ष के छात्रों रोवर आशीष शर्मा एवं पंकज कुमार को तमिलनाडु में आयोजित डायमंड जुबली जंबूरी शिविर पूर्ण कर आने पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत व रोवर लीडर डॉ जितेन्द्र कांटिया ने सम्मानित किया । प्राचार्य डॉ. एन एस नाथावत व रोवर लीडर डॉ. जितेन्द्र कांटिया   ने बताया कि आशीष शर्मा एवं पंकज कुमार भारत स्काउट एवं गाइड की तरफ से तमिलनाडु के तिरूचिरापल्ली में 20 जनवरी से 4 फ़रवरी तक आयोजित हुई डायमंड जुबली जम्बूरी में भाग लेने गए थे ।जहां आशीष शर्मा को डायमंड जुबली जंबूरी में बेस्ट सर्विस मैन, और बेस्ट परफॉर्मेंस और बेस्ट रोवर का अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले आशीष शर्मा एवं पंकज कुमार ने दातारामगढ़ कैंप से राज्य पुरस्कार प्राप्त किया था। फिर आशीष कुमार शर्मा ने दार्जिलिंग में प्रथम राष्ट्रीय कैंप किया। जहां इसे स्कार्फ और वोगल देकर सम्मानित किया गया था। अभी कुछ दिन पहले आशीष शर्मा एवं पंकज कुमार दोनों ...

गौड़ ब्राह्मण अंतर्राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन 9 मार्च को जयपुर में

चित्र
 गौड़ ब्राह्मण अंतर्राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन 9 मार्च को जयपुर में -- कैलाश चंद्र कौशिक  जयपुर। विद्याधर नगर में गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान के द्वारा 18वां अंतरराष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन दिनांक 9,मार्च ,2025 को भगवान परशुराम भवन सेक्टर 4,जयपुर में आयोजित किया जा रहा है जो अभिभावक अपने पुत्र पुत्री के लिए सुयोग्य वर वधू की तलाश कर रहे हैं उनके लिए यह सम्मेलन सदुपयोगी है।  अब तक समाज के 50 हजार से अधिक परिवारों को इसका लाभ प्राप्त हो चुका है देश-विदेश के उच्च शिक्षित,डॉक्टर,इंजीनियर उच्च सरकारी सेवा में सेवारत वकील प्रोफेशनल डिग्री प्राप्त युवक युवती के साथ व्यापारिक जगत में कार्य करने वाले के साथ-साथ ग्रामीण परिवेश के युवक युवती को भी इसमें स्थान दिया जाता है जो भी अभिभावक अपने पुत्र,पुत्री का बायोडाटा परिचय सम्मेलन की पुस्तिका युगल दर्पण में प्रकाशित करवाना चाहते हैं। महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष पंकज पंचलंगीया के निम्नलिखित मोबाइल नंबर 9001823000 पर फोन करके सूचना प्राप्त कर,फॉर्म भर कर जमा करवा सकते हैं।  फॉर्म भरने की अंतिम तिथि दिनांक 10,फरव...