खटीक समाज का नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर में 470 लोगों को मिला लाभ - डॉक्टरों ने दिया परामर्श, नि:शुल्क दवाई वितरित - 5 अप्रेल से खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच निकालेगा समाज जोड़ो यात्रा उदयपुर, 17 मार्च। खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच कार्यकारिणी की ओर से रविवार को खटीक समाज का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक शंकरलाल चौहान एवं उदयपुर शहर जिला अध्यक्ष आकाश बागड़ी ने बताया कि नायरा डाईग्नोस्टि सेन्टर एवं जीबीएच अमेरिकन हॉस्पील की टीम की देखरेख में रविवार को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक हाथीपोल स्थित खटीक वाड़ा डायमण्ड बेकरी के पास खटीक समाज का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें खटीक समाज के 470 लोगों का चैकअप कर उनके सेम्पल लिए गए एवं नि:शुल्क दवाई वितरित की गई। शिविर में हाथ, पैरा, जोड़ों, घुटनों व हड्डी रोग समस्या, बच्चेदानी व उसमें गांठ, स्तन गांठ, शरीर के किसी भाग में गांठ, वेरीकोस सेंस की समस्या व अन्य स्त्री रोग समस्या, पेशाब में जलन, पथरी, मूत्र का रूक-रूक कर आना व अन्य मूत्र रोग सम्बन्...