संदेश

मार्च 17, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चोमू कृष्ण बिहार कोलोनी की तरफ से आइसक्रीम कोलडरिग पतासी मेडिकल का आयोजन श्याम भक्तौ के लिए

चित्र
 चोमू कृष्ण बिहार कोलोनी की तरफ से आइसक्रीम कोलडरिग पतासी मेडिकल का आयोजन श्याम भक्तौ के लिए इस आयोजन के कार्यकर्ता नन्द लाल जी महावीर जी मुकेश जी पवन जी कमल जी गोरदन जी राहुल जी रोहित जी हेमराज जी धनी कविता मिनासी इन सभी का सहयोग रहा

।नव भारत साक्षरता परीक्षा आयोजित

चित्र
 नव भारत साक्षरता परीक्षा आयोजित उदयपुर, 17 मार्च। जिले की गिर्वा क्षेत्र की ग्राम पंचायत डाकन कोटड़ा में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम मूल्यांकन परीक्षा प्रधानाचार्य डा. गणेश लाल कलाल के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। ग्राम पंचायत मूल्यांकन प्रभारी विनोद जैन ने बताया कि डाकन कोटडा के खेरा- खेत में आयोजित 15 वर्ष से अधिक उम्र की 40 नव साक्षर महिलाओं ने साक्षरता गीत गाते हुए मूल्यांकन केंद्र पर प्रवेश किया, सीखने की लगन लिए पूर्ण उत्साह के साथ सभी ने मूल्यांकन कार्यक्रम में भाग लिया । गांव प्रभारी सुरेश पटेल ने बताया की अगले मूल्याकंन कार्यक्रम में वंचित रह गए अन्य नव साक्षर भी परीक्षा दे सकेंगे उन्होंने सभी असाक्षरो को इससे जुड़ने का आह्वान किया।

पक्षियों के लिए 50 परिंडे लगाए

चित्र
 पक्षियों के लिए 50 परिंडे लगाए उदयपुर विवेक अग्रवाल। मानव कमल कैलाश सेवा संस्थान द्वारा पूजा पार्क सेक्टर 04, रामलीला पार्क हिरण मगरी सेक्टर 5 व बप्पा रावल नगर सेक्टर 06 आदि क्षेत्रों में गर्मी के मौसम को देखते हुए पक्षियों के लिए पानी के परिण्डे लगाये गये। संस्थान के संस्थापक चैयरमेन कैलाश ‘मानव‘ एवं सहसंस्थापिका कमला देवी अग्रवाल ने बताया कि हिरण मगरी क्षेत्र में 50 परिण्डे लगाये गये। संस्थान का कुल 500 परिंडे लगाने का लक्ष्य है। वरिष्ठ प्रभारी कुलदीप सिंह की टीम इस सेवा के कार्य पूरा करेगी। शीतल अग्रवाल,राज कुमार मेनारिया, ओमप्रकाश मोहनलाल रेबारी, भैरूलाल सेवा में मौजूद रहे।

खटीक समाज का नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर में 470 लोगों को मिला लाभ - डॉक्टरों ने दिया परामर्श, नि:शुल्क दवाई वितरित - 5 अप्रेल से खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच निकालेगा समाज जोड़ो यात्रा

चित्र
 खटीक समाज का नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर में 470 लोगों को मिला लाभ   - डॉक्टरों ने दिया परामर्श, नि:शुल्क दवाई वितरित   - 5 अप्रेल से खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच निकालेगा समाज जोड़ो यात्रा   उदयपुर, 17 मार्च। खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच कार्यकारिणी की ओर से रविवार को खटीक समाज का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक शंकरलाल चौहान एवं उदयपुर शहर जिला अध्यक्ष आकाश बागड़ी ने बताया कि नायरा डाईग्नोस्टि सेन्टर एवं जीबीएच अमेरिकन हॉस्पील की टीम की देखरेख में रविवार को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक हाथीपोल स्थित खटीक वाड़ा डायमण्ड बेकरी के पास खटीक समाज का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें खटीक समाज के 470 लोगों का चैकअप कर उनके सेम्पल लिए गए एवं नि:शुल्क दवाई वितरित की गई। शिविर में हाथ, पैरा, जोड़ों, घुटनों व हड्डी रोग समस्या, बच्चेदानी व उसमें गांठ, स्तन गांठ, शरीर के किसी भाग में गांठ, वेरीकोस सेंस की समस्या व अन्य स्त्री रोग समस्या, पेशाब में जलन, पथरी, मूत्र का रूक-रूक कर आना व अन्य मूत्र रोग सम्बन्...

अस्पताल मित्र टीम ने पिछले दो माह में पहुंचाया तीन लावारिसों को अपने घर दो को दिलाया आश्रम में आश्रय

चित्र
 अस्पताल मित्र टीम ने पिछले दो माह में पहुंचाया तीन लावारिसों को अपने घर दो को दिलाया आश्रम में आश्रय उदयपुर, 17 मार्च। वर्ष 2024 में गठित महाराणा भूपाल अस्पताल मित्र टीम ने पिछले दो माह में तीन लावारिसों को अपने घर पहुंचा, साथ ही दो को वृद्ध आश्रम में आश्रय दिलाया। अधीक्षक डॉ.आर.एल. सुमन ने बताया कि बहुत बार ऐसा देखने को मिलता था कि अस्पताल में मरीज भर्ती कर परिजन छोड़कर चले जाते हैं या किन्हीं परिस्थितियों बस मरीज अस्पताल के इर्द-गिर घूमते रहते हैं जो की वार्ड में लावारिस या आसपास के पार्क इलाके में अपना आश्रय ले लेते थे। मानव सेवा परमो धर्म के तहत अस्पताल इलाके में कोई भी लावारिस नहीं रहे, कोई भी ऐसा है कि जरूरत के समय सेवा करना परम उद्देश्य के साथ एक टीम का गठन किया गया जो कि इन लावारिस की हर समय सहायता कर इनको अपने घर तक या आश्रम तक पहुंचाने का कार्य करने लगी। इसी के तहत पिछले दो माह में तीन मरीजों को आखिर ढूंढ निकाल कर उनके घर तक पहुंचाया एवं दो मरीजों को अभी भी आश्रम में स्थान दिलाया। साथ ही यह टीम लगातार ऐसे ही मरीजों पर निगरानी रखते हुए 24 घंटे अस्पताल की तरफ से स्पेशल केय...

रंगोथान-5 कार्यक्रम में मतदाताओं को किया जागरूक

चित्र
 रंगोथान-5 कार्यक्रम में मतदाताओं को किया जागरूक उदयपुर, 17 मार्च। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं को जागरूक करने एवं वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में जारी स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत रविवार को फतेहपुरा स्थित होटल साउथलैंड वाटिका में रंगोथान-5 कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें 2500 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में जिला समन्वयक डॉ देवीलाल गर्ग, पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, नरेश कुमावत, मनीष जोशी आदि ने सभी प्रतिभागियों को वोटर हेल्पलाइन एप, नए रजिस्ट्रेशन, सक्षम एप, सी विजिल एप, केवाईसी ऐप आदि की जानकारी दी। दूसरी ओर उदयपुर शहर के वार्ड नंबर 56 में 18 वर्ष वाले नए मतदाताओं ने अपने नाम वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से मतदाता सूची में चेक किये एवं जिन परिजनों के नाम कट गए थे उनके नाम पुनः वोटर हेल्पलाइनऐप के माध्यम से जुड़वाएं ।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने मध्य रात्रि कों किया आकस्मिक निरीक्षण एफएसटी दलों को आचार संहिता पालन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

चित्र
 ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने मध्य रात्रि कों किया आकस्मिक निरीक्षण एफएसटी दलों को आचार संहिता पालन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश उदयपुर, 17 मार्च। लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिला निर्वाचन अधिकारी व ज़िला कलेक्टर  अरविंद पोसवाल शनिवार मध्य रात्रि को आकस्मिक निरीक्षण पर निकले। इस दौरान उन्होंने विभिन्न एफ एस टी टीम की कार्यवाही का निरीक्षण किया। पोसवाल विधानसभा क्षेत्र मावली पहुंचे जहां डबोक चौराहे पर तैनात एफ एस टी टीम का किया निरीक्षण किया। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से ही एफ एस टी दलों की तैनाती कर दी गई हैं और उन्होंने कार्य प्रारंभ कर दिया है। ये टीम क्षेत्र भ्रमण कर यह पता लगा रही हैं कि  कहीं पर आदर्श अचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं हो रहा है। साथ ही वाहनों की चेकिंग एवं उनके गंतव्य का रिकॉर्ड संधारण किया जा रहा है। आयोग के निर्देशानुसार पूरी कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही है। जिला कलक्टर ने एफ एस टीम सदस्यों को जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि वे थोड़ी थोड़ी देर में जगह बदलते रहे और कम से कम 50 वाहनों की जांच अवश्य करें। कलक्टर ने निर्...

सम्मान मील का पत्थर साबित होता है - कर्नल सारंगदेवोत* *-जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान (जार) तथा सुधाकर पीयूष स्मृति मंच की ओर से पत्रकार प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न*

चित्र
 *सम्मान मील का पत्थर साबित होता है - कर्नल सारंगदेवोत* *-जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान (जार) तथा सुधाकर पीयूष स्मृति मंच की ओर से पत्रकार प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न*  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। पं. जनार्दन राय नागर विश्वविद्यालय राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति कर्नल एसएस सारंगदेवोत ने कहा कि सम्मानित होने वाले को उत्साह और प्रोत्साहन मिलता है। इससे उसे और कठिन परिश्रम तथा आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। हर सम्मानित होने वाले के लिए छोटा सा सम्मान भी मील का पत्थर साबित होता है। कर्नल सारंगदेवोत रविवार को जर्नलिस्ट एसोसिएशन आफ राजस्थान (जार) तथा सुधाकर पीयूष स्मृति मंच के साझे प्रयास से गुलाबबाग स्थित नवलखा महल में आयोजित सुधाकर पीयूष पत्रकार प्रतिभा सम्मान-2024 के समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पत्रकार जो भी कार्य करता है, उसमें विश्व कल्याण की भावना निहित होती है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में चौथा स्तंभ पत्रकारिता है, जो हमेशा मजबूत रहना चाहिए।  समारोह के विशिष्ट अतिथि आईएमए के अध्यक्ष डॉ. आनंद गुप्ता ने सुधाकर पीयूष के साथ ...

तबले के बोलो की पढन्त के साथ बांसुरी ,हारमोनियम, पखावज, ड्रम और कत्थक की जुगलबंदी ने दर्शकों को किया अचंभित

चित्र
 तबले के बोलो की पढन्त के साथ बांसुरी ,हारमोनियम, पखावज, ड्रम और कत्थक की जुगलबंदी ने दर्शकों को किया अचंभित महाराणा कुंभा संगीत समारोह संपन्न  ताल  यात्रा का अद्भुत समागम उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल।। महाराणा कुम्भा संगीत परिषद द्वारा आयोजित 61वें महाराणा कुंभा संगीत समारोह का समापन रविवार को पदमश्री पंडित सुरेश तलवलकर के ताल यात्रा प्रस्तुति के साथ हुआ। उन्होंने अपने दल के साथ तीन दिवसीय समारोह के अंतिम दिन दर्शकों को संगीत की तीनों विधाओं; गायन, वादन व नृत्य का  संगम दिखाया।  तालयोगी पद्मश्री पं. सुरेश तलवलकर ने तबले के साथ अन्य दोनों विधाओं व वाद्ययंत्रों का अनूठा संगीत मंडल प्रस्तुत किया। जिसे उन्होंने “ताल यात्रा” का नाम दिया। महाराणा कुंभा संगीत परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रेम भंडारी ने बताया कि तबला वादन में विश्व में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके प्रसिद्ध तबलवादक तालयोगी पद्मश्री पं. सुरेश तलवलकर ने गायन, वादन एवं नृत्य को तबले के साथ जोड़ कर संगीत जगत में नया आयाम और दिशा जोड़ी है। इसी समागम को उन्होंने झीलों की नगरी, उदयपुर में कुम्भा समारोह के मंच से प...

धूमधाम से मनाई दादु दयाल जयंती, दादु वाणी व सुंदरकांड का आयोजन हुआ

चित्र
 धूमधाम से मनाई दादु दयाल जयंती, दादु वाणी व सुंदरकांड का आयोजन हुआ उदयपुर। संत शिरोमणि श्री दादू दयाल जी महाराज की जयंती रविवार को धूमधाम से आरएनटी के समीप स्थित रूप राम जी के छतरी स्थल पर मनाया गया। इस दौरान बडी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे। दादा पंथी हेमन्त स्वामी ने बताया कि सुबह 10 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ हुए। प्रारंभ में दादु चरण कमल पूजन के बाद दादू साखियां का भजन व दादू वाणी का किर्तन किया गया। बाद में सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ जिसमें सौ से ज्यादा भक्त शरीक हुए। दादु आरती में भी काफी भक्त उपस्थित रहे। आयोजन में राम द्वारा महंत श्री दया राम जी का भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ। इस मौके पर छतरियां जी को आकर्षक रुप से सजाया गया। 200 साल पुरानी इस छतरियों को संरक्षित भी किया जा रहा है। कार्यक्रम में हेमन्त स्वामी व जलदीप स्वामी ने आये सभी अतिथियों का स्वागत किया। आयोजन में उपमहापौर पारस सिंघवी, राजस्थान कांग्रेस प्रवक्ता पंकज शर्मा, पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनीष शर्मा, अशोक स्वामी, भूपेश स्वामी, देवांशु स्वामी, अभिनव, यथार्थ, हृदय, अशोक सिंह राठौड़, प्रकाश शर्मा, ...

स्काउट गाइड कर रहे हैं 30 वर्षों से श्याम भक्तों की सेवा दिव्यांग एवं वृद जनों के सेवक बने हुए हैं स्काउट गाइड सदस्य

चित्र
 स्काउट गाइड कर रहे हैं 30 वर्षों से श्याम भक्तों की सेवा दिव्यांग एवं वृद जनों के सेवक बने हुए हैं स्काउट गाइड सदस्य सीकर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय की ओर से बाबा श्याम की नगरी में चल रहे फाल्गुनी मेला को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।शिविर संचालक एवं जिला संगठन आयुक्त स्काउट बसंत कुमार लाटा ने बताया कि बाबा श्याम की नगरी खाटू श्याम जी मे जिला मुख्यालय सीकर के विभिन्न स्थानीय संघों से आए 1000 से ज्यादा स्काउट गाइड रोवर रेंजर के द्वारा सरगोठ से खाटू श्याम जी व मेला परिक्षेत्र के करीब 45 किलोमीटर में लगातार 24 घंटे सेवा की जा रही है। रोवर रेंजर स्काउट गाइड द्वारा मेले में जल सेवा, बुजुर्गों, बच्चो को अपने परिवारजनों से मिलवाने , दिव्यांग एवं वृद्ध जनों की सेवा, खोया पाया ,पूछताछ उद्घोषणा प्राथमिक सहायता, रसों की जानकारी प्रदान करना जल व्यवस्था सहित 17 प्रकार की सेवा कार्य कर रहे हैं। मेला सेवा शिविर का मेला मजिस्ट्रेट गोविंद सिंह ने निरीक्षण किया और स्काउट द्वारा मेले में दी जा रही सेवा कार्यों की सराहना की । और आगे भी इसी तरह सेवा कार्य को निरंतर करने...

जगदंबा कॉलोनी नया खेड़ा जयपुर के निवासी श्री कृष्ण बिहारी शर्मा ने अपने धर्मपत्नी महिमा शर्मा एवं पुत्री एवं के साथ हर वर्ष की इस साल भी श्याम वक्त पैदल यात्रियों के लिए कई चीजे उनको सुविधा की हिसाब से दे रहे हैं

चित्र
 जगदंबा कॉलोनी नया खेड़ा जयपुर के निवासी श्री कृष्ण बिहारी शर्मा ने अपने धर्मपत्नी महिमा शर्मा एवं पुत्री एवं के साथ हर वर्ष की इस साल भी श्याम वक्त पैदल यात्रियों के लिए कई चीजे उनको सुविधा की हिसाब से दे रहे हैं जैसे नमकीन के पैकेट है चिप्स के पैकेट है सोफिया है यह हर वर्ष की भांति इस साल श्याम भक्तों के लिए वह पद यात्रियों के लिए स्वेच्छा से कार्य करते हैं ठीक है

राष्ट्रीय संगोष्ठी में इतिहासकारों ने डॉ. ओझा के योगदान पर की चर्चा इतिहास लेखन में ओझा की अहम भूमिका

चित्र
 राष्ट्रीय संगोष्ठी में इतिहासकारों ने डॉ. ओझा के योगदान पर की चर्चा इतिहास लेखन में ओझा की अहम भूमिका उदयपुर, 16 मार्च। मेवाड़ के प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ. गौरीशंकर हीराचंद ओझा का योगदान भारतीय लिपि, धर्म, संस्कृति और पुरातत्त्व में अपूर्व और अद्वितीय रहा है। स्थानीय स्रोतों के वास्तविक उपयोग की जो विधि उन्होंने दी, वह देश - विदेश के इतिहासकारों के लिए बहुत उपयोग की हैं। यह विचार डॉ. ओझा का भारतीय इतिहास लेखन में योगदान विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी में इतिहासकारों ने प्रकट किए। सिरोही के एसपी कॉलेज में भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद के सहयोग से आयोजित इस संगोष्ठी में डॉ. श्रीकृष्ण “जुगनू“ ने ओझा के ग्रंथों को मूल्यवान बताते हुए आज भी अधिक बिकने वाला कहा। उनका मत था कि 1894 में लिपि की भारतीय धारणा को जैसा उन्होंने लिखा, 1919 में हड़प्पा की खोज के बाद से उसकी निरंतर पुष्टि होती चली गई। उन्होंने शिलालेख और सिक्कों के अध्ययन की जिस परंपरा का विकास किया, वह आज तक प्रासंगिक है। जब जब भी भारतीय इतिहास पर कार्य होगा, ओझा बराबर याद किए जाते रहेंगे। उन्होंने राजस्थान को सच्चे अर्थों में सम्मान दिलाय...

कॉमर्शियल कीचन इक्विमेंट निर्माता रिषभ मेटल्स की दूसरी शाखा का हुआ उद्घाटन

चित्र
 कॉमर्शियल कीचन इक्विमेंट निर्माता रिषभ मेटल्स की दूसरी शाखा का हुआ उद्घाटन उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। मूलतः जोधपुर की कंपनी रिषभ मेटल्स की उदयपुर शाखा का दुर्गानर्सरी रोड़ स्थित ऑफिस का आज श्रीमती निवृत्ति कुमारी मेवाड़ एवं उनके पुत्र-पुत्री व जनार्दनराय नागर वि.वि. के कुलपति प्रो. एस.एस.सारंगदेवोत ने फीता काटकर शाखा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बताया गया कि शहर में इस प्रकार के उत्पादों की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इस शाखा के खुलने से अब कोरपोरेट,होटलों में अब कीफायती दामों पर इस प्रकार के कीचन इन्स्टॉल हो सकेंगे। कंपनी की ओर से अतिथियों को परिसर का अवलोकन कराया गया जहां अतिथियों ने कॉमर्शियल कीचन वेयर को देखा। कंपनी के निदेशक रोहित जैन ने बताया कि कॉमर्शियल कीचन इक्विमेंट में पिछले 30 वर्षो का अनुभव रखते हुए देश की प्रतिष्ठित होटलों,कोरपोरेट ऑफिस,विभिन्न कम्पनियों,होटल ताज ग्रुप, होटल रेडिसन,मेहरानगढ़ फोर्ट जोधपुर सहित देश की प्रख्यात होटलों में सफलता पूर्वक कॉमर्शियल कीचन इक्विमेंट इन्स्टॉल कर चुके है।

बिहार के कला उत्सव में उदयपुर के मार्तंड फाउंडेशन कलाकारों का शानदार अभिनय एवं संगीत

चित्र
 बिहार के कला उत्सव में उदयपुर के मार्तंड फाउंडेशन कलाकारों का शानदार अभिनय एवं संगीत उदयपुर, 16 मार्च। संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली द्वारा इन दिनों बेगूसराय बिहार में प्रदर्शनकारी कलाओं का उत्सव हो रहा है और इसमें 2021 के लिए संगीत नाटक अकादमी राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाज़े गये कलाकार प्रदर्शन कर रहे है। इसी क्रम में शुक्रवार को उदयपुर के मार्तंड फाउंडेशन के कलाकारों ने विलास जानवे के निर्देशन में शानदार प्रदर्शन किया। इसमें किरण जानवे, भावना शर्मा, चेइज़ा जानवे, सुदर्शन राव, मनीष शर्मा ने हिस्सा लिया। संगीत निर्देशन समर्थ जानवे का था। इसमें 6 मूकाभिनय में गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की नोबेल पुरस्कार प्राप्त कालजई रचना गीतांजली- में से ली गयी। कविताओं में मेरे बच्चे और कृपण पर आधारित दो क्लासिक मूकाभिनय को किरण जानवे और विलास जानवे ने अपने उच्च स्तरीय अभिनय से जीवंत कर दिया। इनके अलावा मौलिक मनोरंजन से भरपूर मूकाभिनय ’मुसीबत भरा मधुचंद्र’ और ’कुर्सी बनाम कुर्सी’ से दर्शकों को गुदगुदाया। साथ ही ’पानी पानी पानी और ’स्वच्छ भारत अभिमान मूकाभिनय प्रदर्शन से दर्शकों को मौलिक मनोरंजन के सा...

किकबॉक्सिंग में सुखाड़िया को स्वर्ण रजत समेत सात पदक

चित्र
 किकबॉक्सिंग में सुखाड़िया को स्वर्ण रजत समेत सात पदक उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी किकबॉक्सिंग में सुखाड़िया विश्वविद्यालय की कर्णिका चंपावत ने स्वर्ण पदक व नंदिनी गुर्जर के रजत पदक के साथ अन्य मुक्केबाजों ने सात कांस्य पदक जीत कर इतिहास रचा। गत सप्ताह स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ की मेजबानी में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की पुरुष महिला टीम ने कुल 9 पदक जीत कर विश्वविद्यालय के लिए इतिहास बनाया। विश्वविद्यालय की महिला महिला टीम के बॉक्सरों ने शानदार प्रदर्शन किया लाइट वेट में पांच मुकाबले जीत कर्णीका चंपावत ने स्वर्ण पदक, बेंटम वेट में चार मुकाबले जीतकर नंदिनी गुर्जर ने रजत पदक तथा फ्लाई वेट तीन मुकाबले जीतकर विमला ने कांस्य पदक जीता इसके अतिरिक्त पुरुष टीम के मुक्केबाजों ने में गौरव, प्रवीण पुरी , हर्ष ,अनमोल, विनय तथा दक्ष ने तीन तीन मुकाबले जीतकर अपने-अपने भार वर्गों में कांस्य पदक जीतने में सफलता पाई। किकबॉक्सिंग में सुखाड़िया विश्वविद्यालय का यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ ...

होली पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु 15 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन*

चित्र
 *होली पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु 15 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन* जयपुर / उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। रेलवे द्वारा होली पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु 15 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के क्षेत्राधिकार में निम्नलिखित स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है:- 1. गाडी संख्या 09625, अजमेर-दौंड स्पेशल रेलसेवा 21 मार्च 28 मार्च व 04.04.24 को संचालित होगी। 2. गाडी संख्या 05098, (दोराई) अजमेर-टनकपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.03.24, 26.03.24, 28.03.24 व 30.03.24 को संचालित होगी। 3. गाडी संख्या 09036, भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.03.24 व 28.03.24 को संचालित होगी। 4. गाडी संख्या 04811, भगत की कोठी-दानापुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20.03.24 व 27.03.24 को संचालित होगी। 5. गाडी संख्या 09603, उदयपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.03.24 व 26.03.24 को संचालित होगी। 6. गाडी संख्या 04713, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा दिनांक ...

CAA भाजपा के लिए संवेदना का मुद्दा है, Political Gain का नहीं: अमित शाह

चित्र
 CAA भाजपा के लिए संवेदना का मुद्दा है, Political Gain का नहीं: अमित शाह उदयपुर ।केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने समाचार एजेंसी एएनआई पॉडकास्ट को दिए गए साक्षात्कार में उजागर किया कि, 'CAA भाजपा के लिए संवेदना का मुद्दा है, Political Gain का नहीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शरणार्थियों की वेदना को समझते हैं और इसीलिए उनकी 75 वर्ष लंबी इस वेदना को चुनाव से पहले समाप्त करने का निर्णय लिया गया है।' देश की जनता यह समझ चुकी है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम मोदी और अमित शाह के लिए अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से 31 दिसंबर, 2014 से पहले आए करोड़ों शरणार्थियों को उनके अधिकार देना, उनकी वेदना से उन्हें मुक्ति दिलाना और उनकी तीन पीढ़ियों को न्याय देने का मुद्दा है, जो कांग्रेस ने कभी नहीं दिया। इस कानून के लागू होते ही यह भी जाहिर हो चुका है कि मोदी-शाह ने शरणार्थियों की 75 साल की वेदना का अंत करने का काम किया है।

दौसा-गंगापुर सिटी (95 कि.मी.) नई रेल लाइन पर यात्री रेलसेवा का शुभारम्भ*

 *दौसा-गंगापुर सिटी (95 कि.मी.) नई रेल लाइन पर यात्री रेलसेवा का शुभारम्भ* *अजमेर-जयपुर-अजमेर रेलसेवा (सप्ताह में 6 दिन रविवार को छोड़कर) का दौसा-गंगापुर सिटी स्टेशन तक विस्तार* *विस्तार के कारण अजमेर-जयपुर डेमू रेलसेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन* जयपुर संवाददाता। रेलवे द्वारा दौसा-गंगापुर सिटी नई रेल लाइन पर यात्री रेलसेवा का शुभारम्भ किया जा रहा है। अजमेर-जयपुर-अजमेर रेलसेवा (सप्ताह में 6 दिन रविवार को छोड़कर) का दौसा- गंगापुर सिटी स्टेशन तक विस्तार किया जा रहा है। इस विस्तार के कारण अजमेर-जयपुर डेमू रेलसेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन भी किया गया है।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09605, अजमेर-गंगापुर सिटी (वाया दौसा) डेमू रेलसेवा (सप्ताह में 6 दिन रविवार को छोड़कर) दिनांक 16.03.24 से अजमेर से  07.00 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 09.45 बजे आगमन व 09.50 बजे प्रस्थान कर 11.05 बजे दौसा होते हुए 14.00 बजे गंगापुर सिटी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09606, गंगापुर सिटी-अजमेर (वाया दौसा) डेमू रेलसेवा (सप्ताह म...

ताम्र पात्र में रक्खा दूध मद्य तुल्य हो जाता है

चित्र
 *ताम्र पात्र में रक्खा दूध मद्य तुल्य हो जाता है। दूध ही नहीं दही भी मदिरा समान है । दूध दही ही नहीं मक्खन भी मदिरा समान हो जाता है। और हां अन्य धातु के पात्र का अभाव हो तो ताम्र पात्र में रखे दूध दही या मक्खन में घी मिला लें तो मदिरा दोष से मुक्ति मिल सकती है।*  *अर्थात् ताम्र पात्र में घी के बिना गव्य (दूध दही मक्खन) मदिरा तुल्य हो जाते हैं।* 273274