स्काउट गाइड कर रहे हैं 30 वर्षों से श्याम भक्तों की सेवा दिव्यांग एवं वृद जनों के सेवक बने हुए हैं स्काउट गाइड सदस्य
स्काउट गाइड कर रहे हैं 30 वर्षों से श्याम भक्तों की सेवा
दिव्यांग एवं वृद जनों के सेवक बने हुए हैं स्काउट गाइड सदस्य
सीकर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय की ओर से बाबा श्याम की नगरी में चल रहे फाल्गुनी मेला को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।शिविर संचालक एवं जिला संगठन आयुक्त स्काउट बसंत कुमार लाटा ने बताया कि बाबा श्याम की नगरी खाटू श्याम जी मे जिला मुख्यालय सीकर के विभिन्न स्थानीय संघों से आए 1000 से ज्यादा स्काउट गाइड रोवर रेंजर के द्वारा सरगोठ से खाटू श्याम जी व मेला परिक्षेत्र के करीब 45 किलोमीटर में लगातार 24 घंटे सेवा की जा रही है। रोवर रेंजर स्काउट गाइड द्वारा मेले में जल सेवा, बुजुर्गों, बच्चो को अपने परिवारजनों से मिलवाने , दिव्यांग एवं वृद्ध जनों की सेवा, खोया पाया ,पूछताछ उद्घोषणा प्राथमिक सहायता, रसों की जानकारी प्रदान करना जल व्यवस्था सहित 17 प्रकार की सेवा कार्य कर रहे हैं। मेला सेवा शिविर का मेला मजिस्ट्रेट गोविंद सिंह ने निरीक्षण किया और स्काउट द्वारा मेले में दी जा रही सेवा कार्यों की सराहना की । और आगे भी इसी तरह सेवा कार्य को निरंतर करने की बात कही। श्रीमाधोपुर के उपखंड अधिकारी ने स्काउट के द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि स्काउट के द्वारा की जाने वाली सेवा एक मिशाल है । उन्होंने स्काउट के जज्बे को शानदार बताते हुए सेवा के विभिन्न बिंदु पर प्रकाश डाला ।इस मौके पर स्थानीय संघ खाटू श्याम जी के सचिव मनोज कुमार शर्मा ,पलसाना सचिव पवन कुमार शर्मा, थोई सचिव सुवालाल कुमावत ,नीमकाथाना सचिव दिलीप कुमार तिवारी, प्रभु दयाल कुमावत ,कैलाश चंद शर्मा ,बाबूलाल गुर्जर ,रघुनाथ सिंह ,जगदीश प्रसाद, अबीर सिंह ,सीताराम गुप्ता, गुलजारीलाल सैनी ,देवराज कुमावत ,राधेश्याम शर्मा, सरजीत सिंह जाट,गाईडर गरिमा शर्मा, महिमा,ज्योति आदि मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें