कॉमर्शियल कीचन इक्विमेंट निर्माता रिषभ मेटल्स की दूसरी शाखा का हुआ उद्घाटन

 कॉमर्शियल कीचन इक्विमेंट निर्माता रिषभ मेटल्स की दूसरी शाखा का हुआ उद्घाटन



उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। मूलतः जोधपुर की कंपनी रिषभ मेटल्स की उदयपुर शाखा का दुर्गानर्सरी रोड़ स्थित ऑफिस का आज श्रीमती निवृत्ति कुमारी मेवाड़ एवं उनके पुत्र-पुत्री व जनार्दनराय नागर वि.वि. के कुलपति प्रो. एस.एस.सारंगदेवोत ने फीता काटकर शाखा का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर बताया गया कि शहर में इस प्रकार के उत्पादों की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इस शाखा के खुलने से अब कोरपोरेट,होटलों में अब कीफायती दामों पर इस प्रकार के कीचन इन्स्टॉल हो सकेंगे। कंपनी की ओर से अतिथियों को परिसर का अवलोकन कराया गया जहां अतिथियों ने कॉमर्शियल कीचन वेयर को देखा।

कंपनी के निदेशक रोहित जैन ने बताया कि कॉमर्शियल कीचन इक्विमेंट में पिछले 30 वर्षो का अनुभव रखते हुए देश की प्रतिष्ठित होटलों,कोरपोरेट ऑफिस,विभिन्न कम्पनियों,होटल ताज ग्रुप, होटल रेडिसन,मेहरानगढ़ फोर्ट जोधपुर सहित देश की प्रख्यात होटलों में सफलता पूर्वक कॉमर्शियल कीचन इक्विमेंट इन्स्टॉल कर चुके है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई