संदेश

जुलाई 18, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिलाध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख ने लगाए पौधे, संरक्षण का लिया संकल्प*

चित्र
 *जिलाध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख ने लगाए पौधे, संरक्षण का लिया संकल्प* सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी।  पट्टी ब्लॉक प्रांगण में सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्रा के साथ ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार सिंह (पप्पू सिंह) व बीडीओ मधुकर शुक्ला ने संयुक्त रूप से पौधरोपण किया। कहा कि आज इस बात की आवश्यकता है कि सभी लोग पांच-पांच पेड़ लगाएं तथा इनका अपने बाल बच्चों की भांति देखभाल करें। भाजपा जिलाध्यक्ष ने हरिओम मिश्र ने कहा कि पेड़-पौधे, जंगल-झाड़ है तभी मानव जीवन है। वर्ना इसकी परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है। समय रहते हम लोगों को सचेत होने की आवश्यकता है। ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार सिंह (पप्पू सिंह) ने कहा कि पौधे लगाने व संरक्षण की दिशा में पहल जरूरी है। पेड़ पौधे को काटे नहीं बल्कि इन्हें लगाएं और इनका संरक्षण करें। बीडीओ मधुकर शुक्ला ने कहा कि पेड़ पौधे से पर्यावरण को भी संरक्षण मिलता है। अंतत: इसका लाभ हमें ही होता है। इसलिए पेड़-पौधे का होना परम आवश्यक है। एडीओ पंचायत धनंजय सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, प्रधान राम आसरे शुक्ल,मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, जिला संयोजक सदस्य रामचरित्र व...

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने लादी का बास में लोगों से मतदान करने की अपील कर, नवोदय विद्यालय का निरीक्षण कर, वृक्षारोपण किया

चित्र
 अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने लादी का बास में लोगों से मतदान करने की अपील कर, नवोदय विद्यालय का निरीक्षण कर, वृक्षारोपण किया पाटन।(कृष्ण सैनी धांधेला):-ग्राम पंचायत लादी का बास के लोगों द्वारा ग्राम पंचायत को अजीतगढ़ पंचायत समिति में जोड़ने के विरोध मे चले आ रहे चुनावों का बहिष्कार के संबंध में मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनील महला ने आगामी उपचुनावों में मतदान करने की अपील की।इस बारे में प्रशासन एवं ग्रामीणों की गांव में बैठक आयोजित की गई, जिसमें एसडीएम राजवीर यादव, तहसीलदार मुनेश सर्वा के साथ ग्रामीणों से आगामी उपचुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए समझाइश की। ग्रामीणों ने बताया कि जब तक ग्राम पंचायत लादी का बास को पाटन पंचायत समिति के अंदर नहीं जोड़ा जाता है तब तक ग्राम पंचायत के लोग मतदान का बहिष्कार करेंगे, क्योंकि हम लोगों का अधिकतर पाटन आना जाना रहता है तथा हम लोग भी पाटन पंचायत समिति के अंतर्गत रहना चाहते हैं। परंतु हम लोगों के साथ भेदभाव हुआ है और हमारी ग्राम पंचायत को अजीतगढ़ पंचायत समिति के अंतर्गत जोड़ दिया गया है, जिसका हमने शुरू से ही विरोध कर रखा है, और यह विरोध बदस्...