संदेश

जून 17, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान सरकार में पत्रकारों की सुरक्षा में और अधिस्वीकृत स्वतंत्र वरिष्ठ पत्रकार की सम्मान निधि देने में बिलंब क्यों

चित्र
 राजस्थान सरकार में पत्रकारों की सुरक्षा में और अधिस्वीकृत स्वतंत्र वरिष्ठ पत्रकार की सम्मान निधि देने में बिलंब क्यों -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! राजस्थान में पत्रकारों के चाहे कोरोना काल हो, प्राकृतिक आपदा हो, चुनावों में और सामान्य स्तिथि में योगदानों को भुलाया नहीं जा सकेगा! कोई भी सरकार का पत्रकारों को सुरक्षा कबच नहीं है, गुंडों और बाहु बलियों के शिकार बनते आ रहे हैं! जनतंत्र में चौथे स्तंभ को मजबूत होना चहिये ! पुलिस की कोई सहायता उपलव्ध नहीं होती है! पत्रकारों के साथ मारपीट आम बात हो गयी है, अभी राजस्थान में भी कई दुर्घटना हुई हैं, इलाज को और परिवार आर्थिक संबल नहीं होने से बच्चे बेसहारा हो गए, स्कूल- कॉलेज शिक्षा छूट गयी! कब तक पत्रकारों को न्याय मिलेगा! ऐसे भी पत्रकार हैं जो बर्षों न्याय मांग रहे हैं, अब तक कुछ नहीं मिला है! छोटे और मझोले अखबारों की आर्थिक स्थिति चरमरा सी गई है, यहाँ तक कि राजकीय अधिस्वीकृत स्वतंत्र वरिष्ठ पत्रकारों की स्थिति बहुत खराब है! बड़े पत्र पत्रिकाओं को सरकारी मदद ज्यादा ही है!  नियमों में समयानुसार शिथिलता जरूरी है लेकिन अधिस्वीकृत स्वतंत्...

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व तैयारी

चित्र
 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व तैयारी के क्रम में आज राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर की और से चल रहे ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर में पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में प्रातः कालीन योग दिवस की तैयारी हेतु योगाभ्यास करवाया गया योग प्रशिक्षक आलोक कौशिक द्वारा बच्चों को योगाभ्यास करवाया एवं योग की महत्व के बारे में बताया प्रार्थना से कार्यक्रम की शुरुआत कर सूक्ष्म योग क्रिया करवाई गई उसके बाद में खड़े होकर करने वाले आसन त्रिकोणासन ,ताड़ासन , वृक्षासन,पादहस्तासन,बैठकर करने वाले आसनों मे वज्रासन ,शशकासन, मंडूकासन, उत्तान मंडूकासन आदिआसन एवम कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी आदि प्राणायाम करवाए गए। सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा ने सभी को 21 जून को एस के स्कूल के खेल मैदान में होने वाले जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में अपने परिवार सहित उपस्थित दर्ज कराकर सहभागिता निभाने को कहा। कार्यक्रम में महेंद्र पारीक, मनोहर लाल , स्काउट गाइड के अध्यापक अधिकारी आदि उपस्थित थे।

ओलम्पिक खेल लैक्रोज़ की भारतीय टीम में चयनित सालेड़ा की जुला गुर्जर का विधायक उदय लाल डांगी ने किया सम्मान

चित्र
 ओलम्पिक खेल लैक्रोज़ की भारतीय टीम में चयनित सालेड़ा की जुला गुर्जर का विधायक उदय लाल डांगी ने किया सम्मान उदयपुर 17 जून । अपने उत्कृष्ट खेल की बदौलत उज्बेकिस्तान में होने वाली एशियाई सीनियर महिला लैक्रोज़ प्रतियोगिता हेतु भारतीय टीम में चयनित वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सालेड़ा की जुला कुमारी गुर्जर का वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने अपने कार्यालय में सम्मान किया एवं अपने कौशल से क्षेत्र का नाम रोशन करने हेतु शुभकामनाएं दे प्रोत्साहित किया, साथ ही खेल को आगे बढ़ाने के लिए पूर्ण समर्थन के साथ हर सम्भव मदद का आश्वासन देते हुए कहा की खेलों के जरिए खिलाड़ी अपने कौशल से देश का नाम रोशन करने के साथ अपना करियर भी बना सकते हैं,इस बाबत विधानसभा क्षेत्र की प्रतिभाओं को किसी सुविधा की कमी नहीं आने दी जाएगी l इस अवसर पर डांगी खेड़ा के माधुलाल डांगी, सालेड़ा के पूर्व उप सरपंच ओंकार लाल गुर्जर ,प्रशिक्षक नीरज बत्रा आदि मौजूद थे l

निर्जला एकादशी पर 1001 लीटर मिल्करोज का किया वितरण

चित्र
 निर्जला एकादशी पर 1001 लीटर मिल्करोज का किया वितरण उदयपुर। निर्जला एकादशी पर आज श्री योग वेदांत सेवा समिति एवं निःशुल्क भोजन वितरण सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में जगन्नाथ मंदिर के प्रांगण में अनेक काउंटर लगाकर दर्शनार्थियों को 1001 लीटर मिल्करोज का वितरण किया।   श्री योग वेदांत समिति के संरक्षक शंकर तेजवानी एवं निःशुल्क संस्थान के महासचिव महावीर नागदा (जैन) ने बताया कि निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर कार्यक्रम के संचालक मांगीलाल परदाजी साहू एवं निःशुल्क सस्थान के जिला अध्यक्ष राजकुमार सचदेव, सुरेश मेघवाल , गणपत दवे , नरसिंह जी , दिनेश कीमारानी , जगदीश नई , बिंदु गोवर , लीलाबेन , शांति साहू , योगेश्वर साहू , कमल जी भाटिया , हिमांशु नागदा , राकेश गौड़ , हरि चौबीस , बृजमोहन वशिष्ठ , विनीत तलेसरा , गोपाल वर्मा , शारदा शर्मा , शांता शर्मा , रेशम भट्ट , ओंकार लाल लोहार , घनश्याम माली , कैलाश बोराणा , योगेश कुमावत , हेमंत कसेरा , हेमंत दसोड़ा, मोनिका माली , और हितेश भाटिया , राजकुमार सांगानेरिया , सुनीता जैन ,गोविंद सिंह शर्मा , लोकेश प्रजापत, शांति स्वरूप सोनी और हरीश पेंटर...

निर्जला एकादशी गौड ब्राह्मण महासभा राजस्थान एवं जीनियस सिटीजन वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 2100किलो आइसक्रीम का कुष्ठ एवं वृद्ध आश्रमो में वितरण

चित्र
 निर्जला एकादशी गौड ब्राह्मण महासभा राजस्थान एवं जीनियस सिटीजन वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 2100किलो आइसक्रीम का कुष्ठ एवं वृद्ध आश्रमो में वितरण - कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर!आज गौड ब्राह्मण महासभा राजस्थान एवं सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त प्रावधान में 2100 किलो आइसक्रीम का वितरण जयपुर के इंदिरा कुष्ठ आश्रम गांधी कुष्ठ आश्रम व मानव कुष्ठ आश्रम के कुष्ठ रोगों एवं विभिन्न वृद्ध आश्रम में किया गया !  जीनियस सिटिजन वेलफेयर समिति के अध्यक्ष तुलसीराम सैनी,सरदार कमलजीत गौड ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज पचलंगिया एडवोकेट कैलाश कुमावत राम मोहन शर्मा राजेन्द्र गुर्जर आदि ने कुष्ठ आश्रम में जाकर कुष्ठ रोगियों एवं वरिष्ठ जन की सेवा की उन्हें 2100 किलो आइसक्रीम का वितरण किया गया !

ग्रीष्मकालीन अभिरुचि कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का किया निरीक्षण सीखे हुए हुनर को जीवन में अपनाएं -शेखावत

चित्र
ग्रीष्मकालीन अभिरुचि कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का किया निरीक्षण  सीखे हुए हुनर को जीवन में अपनाएं -शेखावत राजस्थान राज्य राजस्थान के राज्य मुख्यालय जयपुर से राज्य संगठन आयुक्त स्काउट पूरण सिंह शेखावत ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर स्काउट गाइड पदाधिकारी द्वारा एवं दिनेश पुरोहित प्रधानाचार्य पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर व स्काउट गाइड पदाधिकारियो ने स्कार्फ माला पहनाकर प्रतिक चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया उसके बाद विद्युत कक्षा में विद्युत वेलकम बेल के द्वारा स्वागत किया गया। विभिन्न कक्षाओं को देखकर बालक बालिकाओं द्वारा सिलाई बुनाई कढ़ाई मेहंदी साज सज्जा, पोट वर्क पेंटिंग वेस्ट और बेस्ट, कैनिंग, विद्युत बुक बाइंडिंग के तहत बनाई गई वस्तुओं की प्रदर्शनी को देखा और बारीकी से जानकारी प्रदर्शनी प्रभारी भागीरथ सिंह व बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट ने प्रदान की । इस अवसर पर शेखावत ने कहा कि केंद्र पर रूचिपूर्ण प्रशिक्षण प्रशिक्षको द्वारा दिया जा रहा है जो अत्यंत प्रशंसनीय है। सीखे हुए कार्य को जीवन में अपनाएं  इसके बाद पूरण सिंह शेखावत राज्य संगठन आय...

मरुस्थली करण प्रसार एवं सूखा रोक संघर्ष दिवस मनाया

चित्र
 मरुस्थली करण प्रसार एवं सूखा रोक संघर्ष दिवस मनाया राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड नेशनल ग्रीन कोर जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान मरुस्थली करण प्रसार एवं सूखा रोक संघर्ष दिवस आलोक कौशिक योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एवं अध्यक्ष संकल्प सेवा संस्थान सीकर के मुख्य आतिथ्य, नीतू सेन व्याख्याता डाईट की अध्यक्षता मरुस्थलीकरण प्रसार रोक पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न भक्तों ने मरुस्थलीकरण विषय पर अपने-अपने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर मनोहर लाल इको क्लब प्रभारी ने मरुस्थल के विभिन्न प्रकारों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। नीतू सेन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मरुस्थलीकरण के प्रसार को रोकने के लिए एवं सुखे को रोकने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए और बड़ा होने तक उनकी सेवा करनी चाहिए। आलोक कौशिक ने कहा कि यदि हमें इस गर्मी को देखते हुए तापमान को सही स्थिति में रखना है तो जागरूक प्रकृति प्रेमी की भूमिका निभानी होगी और अधिक से अधिक पौधों को लगाने व उनकी सार संभाल करने का कार्य करना होगा । इसके साथ गीत, पर्यावरण खेल,कपड़े के थेले बनाना ...

अर्बन स्क्वायर मॉल ने अपने परिसर में लेमन ट्री होटल के भव्य उद्घाटन की घोषणा की*

चित्र
 अर्बन स्क्वायर मॉल ने अपने परिसर में लेमन ट्री होटल के भव्य उद्घाटन की घोषणा की* उदयपुर । राजस्थान के सबसे प्रमुख रिटेल और मनोरंजन स्थल अर्बन स्क्वायर मॉल ने लेमन ट्री होटल के भव्य उद्घाटन की घोषणा की है। यह प्रॉपर्टी लेमन ट्री द्वारा कीज़ लाइट के नाम से जानी जाती है। लेमन ट्री होटल ने उदयपुर के अर्बन स्क्वायर मॉल में प्रॉपर्टी को लीज पर लिया है, जिसे पहले अर्बन सूट के नाम से जाना जाता था।  अर्बन स्क्वायर मॉल में स्थित कीज़ लाइट बाय लेमन ट्री होटल्स, अर्बन सूट्स, उदयपुर के कीज़ लाइट में 68 सावधानीपूर्वक डिज़ाइन किए गए कमरे, एक रेस्तराँ और अन्य सुविधाएँ होंगी। लेमन ट्री के साथ भूमिका ग्रुप की साझेदारी राजस्थान में एक अद्भुत अनुभव प्रदान करने की उसकी प्रतिबद्धता को मजबूत करती है। 7वीं और 8वीं मंजिल पर स्थित, 350 वर्ग फुट के ये विशाल अपार्टमेंट एक विश्व स्तरीय शॉपिंग डेस्टिनेशन की सुविधा के साथ-साथ उदयपुर के प्राकृतिक परिदृश्य के लुभावने दृश्य पेश करते हैं। यह फ्रैंचाइज़ समझौता 15 वर्षों के लिए वैध है, और रीब्रांडेड संपत्ति 13 जून, 2024 को खोली गई है।  *भूमिका समूह के मैने...

संस्थापिका सिस्टर डेमियन को आशाधाम आश्रम परिवार ने अर्पित की भावभिनी श्रद्धांजलि

चित्र
 संस्थापिका सिस्टर डेमियन को आशाधाम आश्रम परिवार ने अर्पित की भावभिनी श्रद्धांजलि उदयपुर। उदयपुर आशाधाम आश्रम में संस्थापिका सिस्टर डेमियन को आशाधाम आश्रम परिवार ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, कार्यक्रम की शुरुआत प्रोविंशियल सिस्टर शामिनी, फादर राज एडवोकेट निर्मल पंडित तथा सभी सिस्टर द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रार्थना गीत के साथ किया गया सर्वप्रथम फादर राजू ने क्रिश्चियन समाज की तरफ से प्रार्थना करते हुए सिस्टर को श्रद्धांजलि अर्पित की तत्पश्चात ब्रह्माकुमारी आश्रम से कुमारी रीटा ने सिस्टर को याद करते हुए अपने विचार व्यक्त किये उन्होंने बताया कि सिस्टर द्वारा जो असहाय तथा दिव्यांग लोगों की सेवा की गई है वह ईश्वर की विशेष कृपा से ही हो सकती है इन्हीं सेवा के कारण सिस्टर ने खुशी खुशी ईश्वर के चरणों में स्थान प्राप्त किया है, तथा श्रद्धांजलि अर्पित की। सिख समुदाय से धर्मगुरु आशिष ने प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की, कार्यक्रम में मुस्लिम समाज से अख्तर अली सिद्दीकी ने सिस्टर के लिए प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की, तत्पश्चात प्रोविंशियल सिस्टर शामिनी ने अपने विचार ...

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के तत्वाधान में रेलवे स्टेशन नीमकाथाना पर 17 मई 2024 से निरंतर शर्बत व जल सेवा शिविर

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के तत्वाधान में रेलवे स्टेशन नीमकाथाना पर 17 मई 2024 से निरंतर शर्बत व जल सेवा शिविर चल रहा है। आज निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में शरबत के भामाशाह श्री मदन लाल नवल किशोर टेलर छावनी डॉ राजेश कुमार झरवाल श्री केपी सिंह निदेशक सरस्वती ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन बनवारी लाल कुमावत श्रीरामू कुमावत पुत्र इंद्राज कुमावत रहे। जल सेवा में श्री महावीर प्रसाद शर्मा श्रीओम नारायण जांगिड़ द्वारा प्रतिदिन आवश्यकता अनुसार बर्फ की सीलीया निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है ।शर्बत व जल सेवा शिविर में रेलवे स्टेशन स्टाफ का पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है। शरबत सेवा में लालचंद सोनी गिरधारी लाल डावंर शीशराम यादव राधेश्याम शर्मा जिला अध्यक्ष राजस्थान पेंशनर समाज श्री राजेंद्र कुमार सैनी सतपाल यादव भगवान सहाय सैनी विक्रम लोचिब व20 स्काउट निरंतर सेवाएं दे रहे हैं। शरबत ग्रहण जल सेवा शरबत सेवा की सभी यात्री प्रशंसा करते हैं। यह जानकारी शिविर प्रभारी दिनेश कुमार शर्मा ने दी है।

बकरीद की नमाज़ में माँगी गयी मुल्क की सलामती वा मुल्क के लिये अमनों- अमान की दुआ*

चित्र
 *बकरीद की नमाज़ में माँगी गयी मुल्क की सलामती वा मुल्क के लिये अमनों- अमान की दुआ* *मया - बाज़ार (अयोध्या):-* बकरीद की नमाज़ सोमवार को मया बाज़ार के ईदगाह में सुबह 07:30 बजे शान्ति के साथ पढ़ी गयी। बकरीद की नमाज़ मया बाज़ार नूरानी जामा मस्जिद के पेश इमाम हज़रत मौलाना मोहम्मद मुस्तकीम कादरी ने पढ़ाई। और हज़रते इब्राहिम वा हज़रते इस्माईल अलैहिस्सलाम के बयानात को पेश करते हुये गरीबों, मिस्कीनों, और बेवाओं का खास तौर से ख्याल रखने और उनकी मदद करने की बात कहीं। इस अवसर पर मास्टर मुबारक़ अली इदरीशी, समसुद्दीन, मोहम्मद कैफ इदरीशी,चाँद बाबू, अब्दुल कलाम, वारिस अली,अज़मत अली, हसमत अली , मौलवी मुख़्तार अहमद वा अली अहमद सहित बड़ी संख्या में लोगों ने मुल्क में अमन - चैन कायम रहने वा मुल्क की सलामती के लिये दुआयें मांगी।

खेल युक्त संस्कारमय शिक्षा से होगा शिशुओं का सर्वांगीण विकास--- हरवीर सिंह चाहर

चित्र
 खेल युक्त संस्कारमय शिक्षा से होगा शिशुओं का सर्वांगीण विकास--- हरवीर सिंह चाहर  बरेली स्थानीय कुंवर बृजमोहन लाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नेकपुर बरेली में चल रहे नवीन आचार्य एवं शिशु वाटिका सप्त दिवसीयप्रशिक्षण वर्ग में शिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश के सह प्रदेश निरीक्षक श्री हरवीर सिंह चाहर ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जलन एवं पुष्पार्चन कर वंदना सत्र का शुभारंभ किया।  नई शिक्षा नीति 2020 पर प्रकाश डालते हुए श्री चाहर ने कहा की आने वाला समय चुनौती पूर्ण होगा, शिक्षकों की जिम्मेदारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जाएगी क्योंकि आने वाली नई पीढ़ी विशेष ज्ञान से परिपूर्ण होगी जिसमें बालक बाल्यकाल से अनेकों अनेक नई विधाओं से पूर्ण होगा शिक्षकों की जिम्मेदारी है उन विधाओं को किस प्रकार से पोषित करेंगे इसके लिए नई शिक्षा नीति 2020 में अनेकों अनेक प्रावधान किए गए हैं, खेल-खेल में शिक्षा ,संस्कार मय शिक्षा विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण सिद्ध होगी, साथ ही नवीन आचार्य को अपने कंधों पर अनेक जिम्मेदारियां का निर्वाहन करना है जिससे समाज में होने वाली गत...

आज बाबा के दरबार में कमेटी के उपसचिव श्री रमेश जी गोयनका का जन्मदिन बेजुबान पक्षियों के लिए पांच परिन्डे लगा कर जन्मदिन मनाया गया

चित्र
 आज बाबा के दरबार में कमेटी के उपसचिव श्री रमेश जी गोयनका का जन्मदिन बेजुबान पक्षियों के लिए पांच परिन्डे लगा कर जन्मदिन मनाया गया

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ पाटन में आयोजित ग्रीष्मकालीन जल सेवा में आज शरबत का कार्यक्रम

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ पाटन में आयोजित ग्रीष्मकालीन जल सेवा में आज शरबत का कार्यक्रम स्थानीय संघ के एडीसी श्री ओम प्रकाश चौधरी प्रधानाचार्य महात्मा गांधी रायपुर पाटन द्वारा अपने बच्चों के जन्मदिन पर शरबत खिलाकर जन्मदिन मनाया इस मौके पर पाटन के सरपंच मनोज चौधरी एडीसी ओम प्रकाश चौधरी महेश कुमार योगी शीशपाल सैनी आदि उपस्थित रहे इस मौके पर पाटन सरपंच श्री मनोज चौधरी ने बताया कि स्काउट गाइड द्वारा यह जल शिविर राहगीरों को भीषण गर्मी में राहत देता है भयंकर गर्मी में स्काउट बच्चों द्वारा बड़े सेवा भाव से जल पिलाया जा रहा है यह परम सेवा का कार्य है स्काउट के बच्चे बड़े ही सेवा भाव से यह कार्य कर रहे हैं पाटन सरपंच द्वारा स्काउट के बच्चों की इस पुनीत कार्य की प्रशंसा की

कर्तव्यनिष्ठ मजदूर देश को उन्नति के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचा सकता है - जगदीश राज श्रीमाली

चित्र
 कर्तव्यनिष्ठ मजदूर देश को उन्नति के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचा सकता है - जगदीश राज श्रीमाली उदयपुर। मुस्कान क्लब "यूथ रिविजिटेड" का महाराणा प्रताप को समर्पित विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत व्याख्यान व कविता पाठ का आयोजन हुआ। ओरिएंटल पैलेस रिसोर्ट मे आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री राजस्थान सरकार व इंटक के अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली थे व मुख्य वक्ता डा चन्द्र शेखर शर्मा थे। कार्यक्रम की शुरुआत मे ईश वंदना, महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात मुस्कान कल्ब कार्यकारिणी सदस्यों ने अतिथियों का उपर्णा पहना स्वागत सम्मान किया । प्रो. चंद्र शेखर शर्मा ने महाराणा प्रताप पर अपने व्याख्यान मे कहा कि प्रताप का जीवन और प्रताप का संघर्ष, देश और काल को लांघकर आज वैश्विक स्तर पर प्रेरणास्पद बना हुआ है । अटवी युद्ध प्रणाली मूलतः छापामार युद्ध ही है जो हमारे यहां प्रचलित रहा इतिहासकारों ने अपनी अज्ञानता से उसे विदेशों की युद्ध नीति बताया । समूचे विश्व मे अश्व की स्वामिभक्ती को नमन करते हुए मानव रुप मे शाही अंत्येष्टि देने वाले केवल महाराणा प्रताप ही थे व उन्ह...

राजस्थान विद्यापीठ के संस्थापक जनुभाई को 113वीं जयंती पर किया नमन

चित्र
 - राजस्थान विद्यापीठ के संस्थापक जनुभाई को 113वीं जयंती पर किया नमन उदयपुर । जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के संस्थापक मनीषी पंडित जनार्दनराय नागर की 113वीं जयंती रविवार को धूमधाम से मनाई गई। प्रतापनगर स्थित आईटी सभागार में ‘जनुभाई महज एक नाम नहीं बल्कि विचार’ विषय पर संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कुलपति कर्नल प्रोफेसर एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि जनुभाई युग निर्माण के प्रणेता थे जिन्होंने आजादी के आंदोलन में महात्मा गांधी की प्रेरणा से जनमानस को शिक्षा के माध्यम से जागरूक किया।  आदमकद प्रतिमा पर किया नमनः- संगोष्ठी से पूर्व प्रतापनगर परिसर में स्थापित जनुभाई की आदमकद प्रतिमा पर कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत , बीएल गुर्जर के सान्निध्य में कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया। इस मौके पर प्रो. मंजू मांडोत, प्रो. मलय पानेरी, प्रो. सरोज गर्ग, प्रो. मंजु मांडोत, परीक्षा नियंत्रक डॉ. पारस जैन, डॉ. धमेन्द्र राजौरा, डॉ. भवानी पाल सिंह राठौड़, डॉ. अमिया गोस्वामी, डॉ. नवीन विश्नोई, डॉ. हेमेन्द्र चौधरी, डॉ. एसएस चौ...

घनश्याम पानेरी बने विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ उदयपुर शहर जिला संरक्षक*

चित्र
 *घनश्याम पानेरी बने विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ उदयपुर  शहर  जिला संरक्षक*  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। विप्र फाउंडेशन जोन प्रभारी प्रमोद पालीवाल विप्र फाउंडेशन युवा प्रदेश अध्यक्ष जोन  विकास  शर्मा चित्तौड़गढ़ ने विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ उदयपुर के घनश्याम  पानेरी जिला संरक्षक और मनीष तिवारी दुर्गाशंकर व्यास जिला संगठन मंत्री  पद  पर परमवीर मेनारिया दिलीप औदिच्य   नीरज मानवत को जिला सचिव के पद पर मनोनित सुनील मेनारिया आईटी सेल प्रभारी नियुक्त किया   विप्र फाउंडेशन के जिला   महामंत्री लोकेश मेनारिया ने बताया की इन  नियुक्तियों से विप्र युवा प्रकोष्ठ संगठनात्मक एवम सामाजिक कार्यो  ब्लड डोनेशन कैंप में एवं वृक्षारोपण कार्यों में सहयोग मिलेग

विक्स ने पॉवरहाउस रनवीर सिंह के साथ सबसे बड़ी खबर का खुलासा किया

चित्र
 विक्स ने पॉवरहाउस रनवीर सिंह के साथ सबसे बड़ी खबर का खुलासा किया उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। विक्स ने पॉवरहाउस ब्रांड एंबेसडर रनवीर सिंह के साथ आज विक्स की सबसे बड़ी खबर, "विक्स की गोली अब हो गई बड़ी" की घोषणा की, जिसमें लगभग दो दशकों में भारत के प्रतिष्ठित त्रिकोणीय विक्स कफ ड्रॉप्स के 'डबल पॉवर्ड परिवर्तन' का अनावरण किया गया। पीएंडजी इंडिया में कैटेगरी लीडर, कंज्यूमर हैल्थकेयर, साहिल सेठी ने कहा, "ब्रांड की प्रतिष्ठित जिंगल, 'विक्स की गोली लो, खिच खिच दूर करो' फौरन उस पुराने समय की यादों में ले जाती है, जब विक्स कफ ड्रॉप्स ने सन 1960 से भारतीयों की कई पीढ़ियों को बिना खिच-खिच के बोलने में मदद की थी। हमारे ग्राहक क्या चाहते हैं, यह समझकर और उनके द्वारा दी गई जानकारी को अपने उत्पाद के फॉर्मुलेशन और पैकेजिंग में शामिल करके इस विरासत को मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता के साथ हम दशकों में सबसे बड़ी खबर पेश करने के लिए उत्साहित हैं कि हम अपनी प्रतिष्ठित त्रिकोणीय विक्स कफ ड्रॉप्स का पहला डबल पॉवर्ड परिवर्तन, विक्स डबल पॉवर कफ ड्रॉप्स लेकर आए ह...