राजस्थान विद्यापीठ के संस्थापक जनुभाई को 113वीं जयंती पर किया नमन

 - राजस्थान विद्यापीठ के संस्थापक जनुभाई को 113वीं जयंती पर किया नमन


उदयपुर । जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के संस्थापक मनीषी पंडित जनार्दनराय नागर की 113वीं जयंती रविवार को धूमधाम से मनाई गई। प्रतापनगर स्थित आईटी सभागार में ‘जनुभाई महज एक नाम नहीं बल्कि विचार’ विषय पर संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कुलपति कर्नल प्रोफेसर एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि जनुभाई युग निर्माण के प्रणेता थे जिन्होंने आजादी के आंदोलन में महात्मा गांधी की प्रेरणा से जनमानस को शिक्षा के माध्यम से जागरूक किया। 

आदमकद प्रतिमा पर किया नमनः-

संगोष्ठी से पूर्व प्रतापनगर परिसर में स्थापित जनुभाई की आदमकद प्रतिमा पर कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत , बीएल गुर्जर के सान्निध्य में कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया। इस मौके पर प्रो. मंजू मांडोत, प्रो. मलय पानेरी, प्रो. सरोज गर्ग, प्रो. मंजु मांडोत, परीक्षा नियंत्रक डॉ. पारस जैन, डॉ. धमेन्द्र राजौरा, डॉ. भवानी पाल सिंह राठौड़, डॉ. अमिया गोस्वामी, डॉ. नवीन विश्नोई, डॉ. हेमेन्द्र चौधरी, डॉ. एसएस चौधरी, डॉ. बबीता रशीद, डॉ. लीली जैन, डॉ. अमी राठौड़, डॉ. सुनिता मुर्डिया, डॉ. रचना राठौड़, डॉ. शाहिद कुरैशी, डॉ. ललित, डॉ. अजिता रानी, डॉ. संतोष लाम्बा, डॉ. आशीष नंदवाना, मनोज रायल, डॉ. नजमुद्दीन, भगवती लाल श्रीमाली, डॉ. विजय दलाल, सहित विद्यापीठ के डीन डायरेक्टर एवं कार्यकर्ताओं ने जनुभाई को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा बताये मार्ग पर चलते हुए विद्यापीठ के उत्तरोत्तर विकास में सहयोग देने की शपथ ली।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई