संदेश

जून 13, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

3rd सब -जूनियर ग्रेपलिंग( कुश्ती) राज्य स्तर प्रतियोगिता जयपुर में आयोजित की गई प्रतियोगिता में प्रदेशभर से 14 जिलों से कुल 290 खिलाड़ियों ने भाग लिया

चित्र
 3rd सब -जूनियर ग्रेपलिंग( कुश्ती) राज्य स्तर प्रतियोगिता  जयपुर में आयोजित की गई प्रतियोगिता में प्रदेशभर से 14 जिलों  से कुल 290 खिलाड़ियों ने भाग लिया आज की प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि दिनेश कपूर चेयरमैन ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ इंडिया, महासचिव बिरजू शर्मा, राजस्थान यूनिवर्सिटी खेल विभाग सचिव प्रमोद सिंह, रणजीत सिंह सोडाला, राधे गोविंद माथुर, समाजसेवी सुरेश सिंह खानडी ने खिलाड़ियों को पदक पहनाकर उत्साहवर्धन किया सभी पदक विजेता खिलाड़ी आगामी होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चुने गए प्रतियोगिता में सर्वाधिक पदक जीतकर जयपुर प्रथम स्थान, भीलवाड़ा द्वितीय स्थान व उदयपुर तृतीय स्थान पर रहा आज की प्रतियोगिता में व्यवस्थापक करण कुमावत की अहम भूमिका रहीl प्रतियोगिता के समापन अवसर पर GCR के अध्यक्ष जयराम सिंगोदिया व महासचिव महेश कुमार कुमावत ने प्रतियोगिता में पधारे हुए मुख्य अतिथियों व सभी जिला सचिवों एवं कोचो का धन्यवाद व्यक्त कियाl

स्काउट गाइड बालक बालिकाओं ने जलेबी खाओ प्रतियोगिता में बढ़ कर हिस्सा लिया एवं श्रमदान किया

चित्र
स्काउट गाइड बालक बालिकाओं ने जलेबी खाओ प्रतियोगिता में बढ़ कर हिस्सा लिया एवं श्रमदान किया राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में मारू स्कूल में चल रहे कौशल विकास शिविर संभागीय कि आज शिविर में जलेबी खाओ प्रतियोगिता का आयोजन कर बालक बालिकाओं का छुट्टियों में मनोरंजन किया गया । इसमें महेंद्र कुमार पारीक एवं किशनलाल सियाक, दिनेश कुमार सैनी, ऋतु सैनी के नेतृत्व में 60 बालक बालिकाओं ने भाग लिया । एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते हुए सबसे पहले उछल उछल कर जलेबी खाने का प्रयास किया । विजेता बने संभागीयों को सम्मानित किया जाएगा । इससे पहले आज मारू स्कूल में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड एवं नेशनल ग्रीन कोर के तत्वावधान में विद्यालय परिसर को अच्छा बनाने की दृष्टि से 200 से अधिक अभिरुचि संभागीयों , स्काउट गाइड व इको क्लब सदस्यों ने श्रमदान कर मैदान से खरपतवार निकालकर , कागज पॉलिथीन अन्य सामग्री हटाकर खेल मैदान व परिसर को मैदान को स्वच्छ बनाया । इस अवसर पर मनीष कुमार पारीक मुकेश सोनी विनोद कुमारी अजीत भारती रेनू सुरेंद्र कुमार शर्मा दिनेश सैनी सहित अनेक स्काउट गाइड सदस्...

जयपुर के निवारू के रघुनाथ जी मंदिर चौक मैं 17 जून 2023 दिन शनिवार को हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन

 जयपुर के निवारू के रघुनाथ जी मंदिर चौक मैं 17 जून 2023 दिन शनिवार को हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जा रहा है उक्त जानकारी निवारू सरपंच ने दी

बिजली दुर्घटना से बचाव का डेमो दिया ।

चित्र
 बिजली विभाग के इंजिनियर सुपरवाइजर विनोद कुमार शर्मा निवासी गंगा विहार कालोनी चोमू जिला जयपुर ने पुलिस थाना चौथ का बरवाडा में उपस्थित होकर उपस्थित मुलाजमान को बिजली दुर्घटना से बचाव का डेमो दिया । श्रीमति टीनू सोगरवाल एस आई sho थाना चौथ का बरवाडा मय स्टाफ की मौजूदगी में श्री राधेश्याम हैड कानि0 361 चौथ का बरवाडा ने बिजली दुर्घटना से बचाव का डेमो दिया ।