केन्द्र सरकार एम्स अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी दूर करें, लुप्तप्राय वन्यजीवों की ए.आई. से निगरानी हो - नीरज डाँगी

केन्द्र सरकार एम्स अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी दूर करें, लुप्तप्राय वन्यजीवों की ए.आई. से निगरानी हो - नीरज डाँगी आबूरोड (सिरोही)। सांसद नीरज डाँगी ने कल शून्यकाल में वन्य जीवों की लुप्तप्राय प्रजातियों के संरक्षण हेतु आर्टिफिशल इंटेलीजेन्स (Artificial Intelligence) के उपयोग की मांग उठाते हुए सदन को वन्य जीव संरक्षण का पर्यावरण और भविष्य के मानव कल्याण में आवश्यक भूमिका से अवगत कराया। प्रश्नकाल के दौरान चिकित्सा मंत्री जे.पी नड्डा से एम्स अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मचारियों की कमी को दूर किये जाने पर सवाल उठाया, जिसका प्रत्युत्तर नहीं दे पाने पर उन्होंने इसे सामान्य समस्या बताते हुए पल्ला झाड़ लिया। डॉगी ने कहा कि देश के सामने वन्य जीवों को लेकर एक बड़ी चुनौती है विशेष रूप से लुप्तप्राय हो रही वे प्रजातियां जिसमें टाइगर, लेपर्ड, चीता आदि बड़ी बिल्लियों की श्रेणी शामिल है कि कैसे इन्हें बचाया जाये। देश में वन्य जीव लुप्तप्राय टाइगर, लेपर्ड आदि के संरक्षण हेतु उनकी निगरानी आर्टिफिशल इंटेलीजेन्स (Artificial Intelligence) द्वारा की जानी च...