संदेश

दिसंबर 3, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

केन्द्र सरकार एम्स अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी दूर करें, लुप्तप्राय वन्यजीवों की ए.आई. से निगरानी हो - नीरज डाँगी

चित्र
 केन्द्र सरकार एम्स अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी दूर करें, लुप्तप्राय वन्यजीवों की ए.आई. से निगरानी हो - नीरज डाँगी आबूरोड (सिरोही)। सांसद नीरज डाँगी ने कल शून्यकाल में वन्य जीवों की लुप्तप्राय प्रजातियों के संरक्षण हेतु आर्टिफिशल इंटेलीजेन्स (Artificial Intelligence) के उपयोग की मांग उठाते हुए सदन को वन्य जीव संरक्षण का पर्यावरण और भविष्य के मानव कल्याण में आवश्यक भूमिका से अवगत कराया। प्रश्नकाल के दौरान चिकित्सा मंत्री जे.पी नड्डा से एम्स अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मचारियों की कमी को दूर किये जाने पर सवाल उठाया, जिसका प्रत्युत्तर नहीं दे पाने पर उन्होंने इसे सामान्य समस्या बताते हुए पल्ला झाड़ लिया। डॉगी ने कहा कि देश के सामने वन्य जीवों को लेकर एक बड़ी चुनौती है विशेष रूप से लुप्तप्राय हो रही वे प्रजातियां जिसमें टाइगर, लेपर्ड, चीता आदि बड़ी बिल्लियों की श्रेणी शामिल है कि कैसे इन्हें बचाया जाये। देश में वन्य जीव लुप्तप्राय टाइगर, लेपर्ड आदि के संरक्षण हेतु उनकी निगरानी आर्टिफिशल इंटेलीजेन्स (Artificial Intelligence) द्वारा की जानी च...

स्थानीय संघ पाटन में द्वितीय तृतीय सोपान जांच शिविर शुरू

चित्र
 स्थानीय संघ पाटन में द्वितीय तृतीय सोपान जांच शिविर शुरू राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के तत्वाधान में स्थानीय संघ पाटन का मीठा राम धाम डोकन में द्वितीय व तृतीय सोपान जांच शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर संचालक बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि शिविर में स्काउट गाइड नियम, प्रतिज्ञा, झंडा गीत कंपास, दिशा ज्ञान, प्राथमिक उपचार आदि की जांच की गई। संभागियों द्वारा मीठा राम धाम परिसर को पॉलिथीन मुक्त किया गया। इस अवसर पर जिला प्रधान श्री बाबूलाल गुर्जर स्थानीय संघ सचिव महेश कुमार योगी, पूर्व सचिव शिशपाल सैनी, संयुक्त सचिव श्रीमती शारदा देवी, सीताराम गुर्जर,मुकेश सिंह तंवर ,धनंजय संदीप यादव, राकेश मीणा,दीपक जांगिड़, मक्खन लाल यादव,सरिता यादव श्रीमती नरेश यादव, प्रकाश चंद गुर्जर छायांक शेखर श्रीमती दीपिका योगी, ओमप्रकाश खाती आदि उपस्थित रहे।

कमलेश कुमार जोशी को बनाया सर्व ब्राह्मण महासभा नीमकाथाना तहसील अध्यक्ष

चित्र
 कमलेश कुमार जोशी को बनाया सर्व ब्राह्मण महासभा  नीमकाथाना तहसील अध्यक्ष 3 दिसम्बर नीमकाथाना राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश जी मिश्रा के आदेशानुसार नीमकाथाना तहसील अध्य्क्ष पदपर कमलेश कुमार जोशी रावजी का मोहल्ला नीमकाथाना को बनाया गया जिनको नियुक्ति पत्र जिला सरंक्षक पूर्व तहसीलदार गजानन्द जी लाटा सयोंजक हेमन्त भारद्वाज व जिलाध्यक्ष जनार्दन मिश्रा व वरिष्ठ सदस्य बदरी प्रसाद जी शर्मा ने जिला कार्यालय श्रीजी कलेक्शन पर एक सादे समारोह में दिया कमलेश कुमार जोशी के अध्य्क्ष बनने पर समाज के प्रमुख लोगों ने बधाई दी व मिठाई बांटी गई इस अवसर पर नवनियुक्त अध्य्क्ष ने कहा की में नीमकाथाना के समस्त ब्राह्मण समाज को एक साथ लेकर चलने का प्रयास करूंगा व समाज के सुख दुःख में हमेशा भागीदार रहूंगा

करंट से बचने के तरीके बताए

चित्र
 करंट से बचने के तरीके बताए पुलिस महानिदेशक जयपुर के आदेश संख्या 4896 /11/10/2022 की पालना में विनोद शर्मा इंजिनियर सुपरवाइजर सेवानिवृत चौमू ने थाना हाजा पर उपस्थित मुलजमानो को बिजली से होनी वाली दुर्घटनाओं से बचाव उपकरणों के रखरखाव v ऊर्जा की बचत के बारे में निःशुल्क जानकारी दी दौरान डेमो आशीष 498 ,रेखा 1342 ने दिया अंत में थाना अधिकारी पुष्पेंद्र ने सब को धनवाद दिया

पुलिस थाना सालासर जिला चूरू के थानाधिकारी श्री पुष्पेंद्र सिंह के निर्देशन में पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाए

चित्र
 पांच पेड़ लगाए पुलिस थाना सालासर जिला चूरू के थानाधिकारी श्री पुष्पेंद्र सिंह के निर्देशन में पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाए इस कार्यक्रम में आज अशोक मुंशी 99, आशीष 498,रेखा 1342 , एवं जनतंत्र की आवाज के पत्रकार विनोद शर्मा उपस्थित रहे इनकी देखभाल रेखा करेंगी

जयपुर विद्याधर नगर के हमारे सीनियर आदरणीय बड़े भाई श्री सीताराम जी भाई साहब के जन्म दिवस पर जाकर शुभकामनाएं दी

चित्र
 जयपुर विद्याधर नगर के हमारे सीनियर आदरणीय बड़े भाई श्री सीताराम जी भाई साहब के जन्म दिवस पर जाकर शुभकामनाएं दी साथ में बड़ी बहन अनीता जी ने भी सम्मान किया आपका सम्मान हमारे लिए जरूरी है आपका आशीर्वाद हमारे लिए जरूरी है विद्याधर नगर के विकास के लिए आपका सहयोग भी जरूरी है

विश्व हिन्दू महासंघ के प्रांतीय अधिवेशन में राजस्थान की शेरनी बाईसा करिश्मा हांडा की दहाड़ गूंजी*

चित्र
*विश्व हिन्दू महासंघ के प्रांतीय अधिवेशन में राजस्थान की शेरनी बाईसा करिश्मा हांडा की दहाड़ गूंजी* प्रयागराज। विश्व हिन्दू महासंघ के प्रांतीय अधिवेशन में भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने, वक्फ बोर्ड समाप्त करने तथा न बँटेंगे न करेंगे, सनातनी हैं सनातनी रहेंगे, जैसे प्रस्तावों पर गर्मागर्म बहस की जाएगी। उक्त बातें विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने एक प्रेस वार्ता में कही। प्रजापति ने कहा कि 29 नववर से 01 दिसंबर 2024 तक प्रयागराज के संगम तट पर होने वाले प्रांतीय अधिवेशन का उ‌द्घाटन मातृशक्ति की राष्ट्रीय अध्यक्ष बाईसा करिश्मा हांडा (राजस्थान की शेरनी) ने किया। विश्व हिन्दू महासंघ के प्रांतीय अधिवेशन में राजस्थान की शेरनी   बाईसा करिश्मा हांडा की दहाड़ गूजी।  लोक संन्यासी योगी आदित्य नाथ के आशीर्वाद से होने वाले इस तीन दिवसीय प्रीतीय अधिवेशन में उक्त प्रस्तावों के अतिरिक्त गुलामी का एहसास कराने वाले प्रतीकों को हटाने, गोमाता को राष्ट्र‌माता का दर्जा देने, मतांतरण एक प्रकार का राष्ट्रांतरण है, अतः यह बंद होना चाहिए तथा श्रीकृष्ण जन्मभूमि व काशी विश्वनाथ ...

राजस्थान के पेंशनधारी आर.जी. एच.एस. मंथन और आदेश से परेशान--

चित्र
 राजस्थान के पेंशनधारी आर.जी. एच.एस. मंथन और आदेश से परेशान-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! अभी 1,दिसंबर,2024 से भजन लाल सरकार के तुगलकी फरमान से वृद्ध, सेवा निवृत्त कर्मचारियों को विशेष परेशानी है, वह दवाई की दुकानों पर कँहा सक्षम हैं। उन्हें बीमारी से ठीक होने के बजाय, सर्दी, गर्मी, बरसातों हरेक मौसम में लाइन में लगे रहना असंभव है। केवल इमर्जेंसी स्तिथि में शिथिलता दी है, फिर भी काफी औपचारिकता गिना दी गई हैं। ऐसा लगता है सरकार अनुभव विहीन है।सभी अभी से वसुंधरा राजे और गहलोत को याद करने लगे, इसी उंहापोह में रोडवेज कर्मचारी है। जिन्होंने कैश राशि जमा करने पर आर.जी.एच.एस. ली है। इधर पेंशन विभाग पेंशनर्स की परेशनियो का ध्यान रख कर चल रहा है। उतना ही आपका मंथन, नियम मानसिक बीमार करने वाले हैं। क्या पुनर्विचार राज्य सरकार बीमार वृद्धों के हित में लेगी??आपको बीमारियों से निजात दिलानी है तो अधिकांश दुकानों पर समय पर भुगतान सरकार से नहीं मिलने पर, दवाएं देना बंद कर चुके हैं???