संदेश

अगस्त 4, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एसडीएम सलुम्बर ने किए लवीना संस्थान के बैनर पर हस्ताक्षर अभी तक एक सौ इक्कीस अधिकारियों ने किए हस्ताक्षर

चित्र
 एसडीएम सलुम्बर ने किए लवीना संस्थान के बैनर पर हस्ताक्षर अभी तक एक सौ इक्कीस अधिकारियों ने किए हस्ताक्षर विशाखा व्यास/ /राजस्थान/उदयपुर लवीना विकास सेवा संस्थान, ओंगना के द्वारा बिना अनुदान के बीटी कॉटन के निराश्रित बालको का पालन पोषण करने के संदर्भित बेनर जो संस्थापक संचालक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा अब तक किये गए प्रयासों का प्रकाशित न्यूज बेनर है उस पर उपखण्ड अधिकारी, सलुम्बर जगदीश बामनिया  द्वारा हस्ताक्षर किए गए।एसडीएम द्वारा संस्थान कार्यों का अवलोकन भी किया गया।

इच्छा पूर्ण बालाजी टेकाला धाम मावनडा कला में 21 पेड़ लगाएं

चित्र
 इच्छा पूर्ण बालाजी टेकाला धाम मावनडा कला में 21 पेड़ लगाएं नीमकाथाना ,- इच्छा पूर्ण बालाजी महाराज के स्थान पर आज पुजारी सेवक महासंघ के जिला अध्यक्ष जनार्दन मिश्रा, राजेन्द्र सैनी , मनोज सैनी, आदि ने पहुंच कर हरीयालो राजस्थान के तहत 21 पेड़ लगाएं जिनमें बड़, गूलर, पीपल, आदि के छाया दार पेड़ लगाएं इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जनार्दन मिश्रा ने बताया की पुजारी सेवक महासंघ पूरे राजस्थान में धार्मिक जगहों पर छायादार पेड़ लगा रहा ह पहले सब धार्मिक जगहों पर पीपल और बड़ जैसे भारी पेड़ लगाए जाते थे जिनके नीचे मनुष्य तो क्या पशु भी भारी मात्रा में बैठे रहते थे जिससे बारिश व गरमी से राहत मिलती थी और इनसे ऑक्सीजन भी भरपूर मात्रा में मिलती थी पीपल तो दुनिया में पहला ऐसा पेड़ ह जो दिन रात ऑक्सीजन देता ह प्राणी मात्र को जीवित रहने के लिए ऑक्सीजन ही प्रथम आवश्यकता ह और यह हमें पेड़ो से ही मिल सकती ह  अतः हमें अपने व अपनों के स्वस्थ जीवन के लिए पेड़ अवश्य लगाना चाहिएं एक बच्चे को पालने से हो सकता है वह अपने कुल का नाम रोशन करें लेकिन एक पेड़ हजारों लोगो को जीवन देने का काम करता है अतः हमें अपने जीवन...

जब कुछ समझ न आए तो एकांत में वास करें: मुनिश्री अविचलसागरजी

चित्र
 जब कुछ समझ न आए तो एकांत में वास करें: मुनिश्री अविचलसागरजी  • मुनिश्री के दर्शन हेतू पधारे थानाध्यक्ष नवाबाद संतोष कुमार अवस्थी  सुनील कुमार मिश्रा दैनिक शुभ भास्कर उत्तर प्रदेश झाँसी महानगर के मेडिकल गेट नं 3 के सामने स्थित श्री भगवान महावीर लोक कल्याण परिसर में चातुर्मासरत दया भावना फाउण्डेशन के प्रणेता पूज्य मुनिश्री अविचलसागरजी महाराज ने अपने उपदेश में कहा कि जब कुछ समझ में न आए तो एकांत में वास करें। समाधान अपने आप मिल जाएगा। इस अवसर पर मुनिश्री के दर्शन हेतू पधारे थानाध्यक्ष नवाबाद संतोष कुमार अवस्थी जी ने पूज्य मुनिश्री अविचलसागरजी महाराज के चरण वन्दन करके श्रीफल भेंट कर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया। समाजश्रेष्ठि संजय सिंघई, खुशाल जैन, अमृत पावन वर्षायोग समिति के मुख्य सलाहकार डॉ राजीव जैन, स्वागताध्यक्ष अंकित सर्राफ, वरिष्ठ महामंत्री दिनेश जैन डीके, महामंत्री सौरभ जैन सर्वज्ञ ने थानाध्यक्ष जी का धर्म पट्टिका पहनाकर, श्रीफल देकर स्वागत सम्मान किया।

30 सुरमई प्रस्तुतियों से वरिष्ठ सुरों की मंडली ने सजाई 'एक शाम किशोर दा के नाम"

चित्र
 30 सुरमई प्रस्तुतियों से वरिष्ठ सुरों की मंडली ने सजाई 'एक शाम किशोर दा के नाम" सुनील कुमार मिश्रा  उदयपुर, भारतीय सिनेमा के महानतम पार्श्वगायकों में से एक किशोर कुमार को उनके जन्मदिन की पूर्व संध्या पर उदयपुर की प्रतिष्ठित संस्था “वरिष्ठ सुरों की मंडली” ने उनके 30 सदा बाहर गानो से उन्हें जीवंत किया सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया की शनिवार 3 अगस्त,  मधुश्री ऑडिटोरियम, अशोका पैलेस में “एक शाम किशोर दा के नाम” कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें किशोर कुमार के 30 अमर गीतों को मंच पर जीवंत किया। गायकों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सभी 30 गाने आईएएस जीतेन्द्र उपाध्याय - प्यार दीवाना होता है श्रीमती ज्योति उपाध्याय - घुँघरू की तरह क्वीना मेरी -  आने वाला पल जाने वाला है विमल शर्मा : रात कली इक ख्वाब में आई एच. क़ाज़ी : ये जीवन है इस जीवन का यही है रंग रूप हेमा जोशी - दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा हिम्मत सिंह सिसोदिया - दिल क्या करे जब किसी से किसी को प्यार हो जाए बृजलाल सोनी "मेवाड़"- मेरे नैना सावन भादो* राज कुमार बापना..वो शाम कुछ अजीब थी  अजीत सिंह ...

मार्निंग वॉक ग्रुप डायमंड ने पिकनिक व सावन लहरिया उत्सव का लिया आनंद

चित्र
 मार्निंग वॉक ग्रुप डायमंड ने पिकनिक व सावन लहरिया उत्सव का लिया आनंद सुनील कुमार मिश्रा  राजस्थान मॉर्निंग वॉक ग्रुप डायमंड उदयपुर ने श्री वेवर महादेव परिसर में पिकनिक व सावन लहरिया उत्सव का भरपूर आनंद लिया। संयोजक नरेश पूर्बिया ने बताया कि सावन माह में सभी ने महादेव को पुजा अर्चना कर जलाभिषेक किया।कल कल बहती नदी में तैरने का खुब आनंद लिया। महिलाओं ने सावन उत्सव लहरिया के साथ मनाया। भोलेनाथ के दरबार में भक्ति गीतों की खुब सरिता बही। सांवरिया सेठ दे दे,तारो भरयो भंडार।कम न पड़े, छोटी छोटी गईया छोटों सो मदन गोपाल,हट मत पकड़ो पार्वती,थने भम भोलो परणवा आवे लो । जैसे कई भजनों से सावन उत्सव खुशनुमा बना दिया। कार्यक्रम में मधुबाला- नरेश पूर्बिया, उर्मिला -दिलीप अग्रवाल,मधु- डी पी लक्षकार, मंजू -श्याम भोई, किरण बाला -जगदीश वैष्णव, मंजू- भूपेंद्र मादावत, श्यामा नर्बदा शंकर चौबीसा,देवी लाल डाबरिया, रूक्मणी- अवधेश शर्मा,वेलू -देवी लाल पटेल, किरण बाला- मुकेश जैन सहित कई सदस्य उपस्थित   रहे

पूर्व विधायक को कोर्ट से क्लीन चिट: झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश का खुलासा।

चित्र
 पूर्व विधायक को कोर्ट से क्लीन चिट: झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश का खुलासा।  संवाददाता वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ  चन्दौली जिला न्यायालय ने फौजदारी अपील संख्या 30/2023 में ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए पूर्व विधायक प्रभु नारायण यादव और उनके भाई अनिल यादव को आईपीसी की धारा 341 और 352 के तहत चल रहे मुकदमे से दोषमुक्त कर दिया है।न्यायालय ने अपने फैसले में अभियोजन की ओर से प्रस्तुत साक्ष्यों को अविश्वसनीय, विरोधाभासी और संदेहास्पद बताया और कहा कि यह मामला राजनीतिक द्वेष का प्रतीक है। पत्रकारवार्ता में पूर्व विधायक का खुलासा:प्रभु नारायण यादव ने पत्रकारवार्ता  में कहा:1986 के एक हाई-प्रोफाइल हत्या कांड में बृजेश सिंह के खिलाफ गवाही देने के कारण मुझे राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया। यह मुकदमा गवाही से रोकने और दबाव बनाने के उद्देश्य से दर्ज कराया गया।उन्होंने बताया कि: एफआईआर घटना के 21 घंटे बाद दर्ज की गई, जबकि पुलिस को पहले ही सूचना दी जा चुकी थी। यह देरी खुद साजिश का प्रमाण है।कोर्ट के प्रमुख निष्कर्ष: कोई स्वतंत्र गवाह नहीं: सभी गवाह शिकायतकर्ता के अपने लोग थे।वा...

यात्रियों की सुविधा हेतु मदार-रोहतक-मदार स्पेशल (प्रतिदिन) रेलसेवा का संचालन*

चित्र
 *यात्रियों की सुविधा हेतु मदार-रोहतक-मदार स्पेशल (प्रतिदिन) रेलसेवा का संचालन* रेलवे द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियो की सुविधा हेतु मदार-रोहतक-मदार स्पेशल (प्रतिदिन) रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09639, मदार-रोहतक स्पेशल (प्रतिदिन) रेलसेवा दिनांक 08.08.25 से 10.08.25 तक (03 ट्रिप) मदार से प्रतिदिन 04.30 बजे रवाना होकर 12.50 बजे रोहतक पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09640, रोहतक-मदार स्पेशल (प्रतिदिन) रेलसेवा दिनांक 08.08.25 से 10.08.25 तक (03 ट्रिप) रोहतक से प्रतिदिन 13.20 बजे रवाना होकर 22.35 बजे मदार पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ, नरेना, फुलेरा, रेनवाल, बधाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, भगेगा, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुण्ड, रेवाडी, गोकलगढ, झज्जर व अस्थल बोहर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 16 साधारण व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बे होगे।

हनुमान आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान के नेतृत्व में ढोढसर ग्राम में वृक्षारोपण कर मनाया गया

चित्र
 जयपुर ग्रामीण भारत स्वाभिमान द्वारा पूज्य आचार्य जी के जन्मदिन जड़ी बूटी दिवस को                हनुमान आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान के नेतृत्व में ढोढसर ग्राम में वृक्षारोपण कर मनाया गया ,                साथ में महिला जिला प्रभारी अर्चना रोलानियां,सुमन शर्मा जिला प्रभारी महिला सोशल मीडिया एवं जिला महामंत्री भारत स्वाभिमान, बीना शर्मा जिला यज्ञ प्रभारी रहे। चेतन शर्मा जिला कोषाध्यक्ष पतंजलि किसान सेवा समिति,भैरू कुमावत तहसील प्रभारी गोबिंदगढ़,घनश्याम कुमावत तहसील संरक्षक व तहसील कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे

डेंगू रोग में रामबाण औषधि है पपीता।

चित्र
 डेंगू रोग में रामबाण औषधि है पपीता। पपीते का पारंपरिक रूप से कई औषधीयो में उपयोग किया जाता हैं इसका विशेष रूप से उपयोग पाचन संबंधी समस्याओं से राहत पाने, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और हृदय रोग व कुछ कैंसर से बचाव के लिए किया जाता है। पपीता भूख और शक्ति बढ़ाता है यह प्लीहा, यकृत आदि को रोगमुक्त बनाता है तथा यह पीलिया जैसे रोगाें से भी मुक्ती दिलाता है। कच्ची अवस्था में यह हरे रंग का होता है और पकने पर पीले रंग का हो जाता है। इसके कच्चे और पके फल दोनों ही का उपयोग किया जाता हैं इसके अलावा, पपीते में सूजन-रोधी और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं और इसके पत्तों जैसे विशिष्ट भागों का उपयोग डेंगू बुखार और अन्य बीमारियों के इलाज में किया जाता है। श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय के वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र कांटिया ने बताया कि पपीता प्रकृति का एक अनूपम उपहार है जिसका वानस्पतिक नाम केरिका पपाया है जो केरीकेसी कुल का सदस्य है इसमें उपस्थित मुख्यतः पपेन नामक एंजाइम की प्रचुर मात्रा और विटामिन व एंटीऑक्सीडेंट की उच्च मात्रा के कारण यह औषधीय गुणों से भरपूर होता है। पपेन नामक एं...

स्काउट गाइड जीवन जीने की कला* - *नेकीराम आर्य*

चित्र
 *स्काउट गाइड जीवन जीने की कला* -   *नेकीराम आर्य* राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दौलतपुरा ,जिला सीकर के परिसर में राज्य पुरस्कार स्काउट, गाइड ,रेंजर का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 4 अगस्त 2025 से 8 अगस्त 2025 तक जा रहा है ।शिविर का उद्घाटन श्रीमान नेकीराम आर्य निदेशक ,आर्य शिक्षक प्रशिक्षक महाविद्यालय दौलतपुरा के कर कमलो द्वारा भारत स्काउट गाइड ध्वजारोहण के साथ किया गया ।श्रीमान निदेशक महोदय द्वारा स्काउट गाइड संगठन मनुष्य की जीवन जीने की कला का अभिप्राय  बताते हुए बताया गया कि बालकों के चारित्रिक  ,बौद्धिक  ,एवं सर्वांगीण विकास व जीवन में  लक्ष्य प्राप्त करने के लिए स्काउट गाइड संगठन बालको के जीवन में अनिवार्य सह शैक्षिक गतिविधि है। जिसके सहारे बालक का सर्वांगीण विकास होता है ।बालक संस्कारवान बनने के साथ-साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिए अधिक मजबूती से तैयार होता है । शिविर संचालक किशनलाल सियाक सचिव स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा ने राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड के प्र...

राष्ट्रीय ध्वज के चित्तौड़गढ़ में अपमान की खबर प्रकाशित होने पर मामला दर्ज करा दिया और डिप्टी ने पत्रकार को धमकी दी

चित्र
 *राष्ट्रीय ध्वज के चित्तौड़गढ़ में अपमान की खबर प्रकाशित होने पर मामला दर्ज करा दिया और डिप्टी ने पत्रकार को धमकी दी ****** मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा आईएफडब्ल्यूजे संगठन द्वारा। चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा कस्बे में सरकारी सेवा में कार्यरत एक दंपति के निजी आवास पर जीर्ण शीर्ष अवस्था में लगे हुए *राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा* के अपमान की खबर छापने के बाद दंपति ने पुलिस अधिकारी से मिली भगत कर अखबार में प्रकाशित करने वाले पत्रकार के ही खिलाफ अनर्गल झूठ आरोप लगाते हुए परिवाद दर्ज करवा दिया।  उसके बाद निंबाहेड़ा के एएसपी, पुलिस अधिकारी डिप्टी महोदय बद्री लाल ने बिना किसी जांच के पत्रकार को कार्यालय बुलवाकर धमकियां देकर जेल में डालने की धमकी तक दे डाली।।। *वैसे तो हमारे राजस्थान की पुलिस किसी व्यथित , गरीब आदमी की फरियाद इतनी जल्दी नहीं सुनती,लेकिन कभी कभार तो बहुत ही ज्यादा मेहरबान हो जाती है😮 वह भी बिना कोई जांच किए* ??? राष्ट्रीय ध्वज के अपमान की जानकारी पत्रकार ने पहले ही प्रशासन को दे दी थी। लेकिन वहां से कोई कार्यवाही नहीं होने से आहत पत्रकार ने उसे खबर में प्रकाशित कर दिया । प...

घनघोर बारिश में ब्रह्मदेव जागरण मंच का 151 जोड़ों के सापेक्ष 165 जोड़ों का हुआ दिव्य रुद्राभिषेक

चित्र
 घनघोर बारिश में ब्रह्मदेव जागरण मंच का 151 जोड़ों के सापेक्ष 165 जोड़ों का हुआ दिव्य रुद्राभिषेक  सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़ । ब्रह्मदेव जागरण मंच की ओर से विश्व कल्याण की भावना को लेकर नगर के श्री बेल्हा देवी मंदिर प्रांगण में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सत्येन्द्र नारायण तिवारी के संयोजकत्व में 151 जोड़ों के सापेक्ष 165 जोड़ों का सामूहिक दिव्य बारिश में रुद्राभिषेक संपन्न हुआ । रविवार को आयोजित रुद्राभिषेक कार्यक्रम में घनघोर बारिश में सर्वप्रथम मां बेल्हा देवी का दर्शन पूजन उपरांत भगवान शिव की आराधना करते हुए उपस्थित भक्त जनों ने भोलेनाथ से विश्व कल्याण व समस्त प्राणियों में आपसी सद्भाव की कामना की प्रार्थना करते हुए अद्वितीय अकल्पनीय मौसम में  दिव्य रुद्राभिषेक किया । इस दौरान आचार्य आलोक ने भगवान शंकर की महिमा का गुणगान करते हुए उन्हें सभी की मनोकामनाओं की पूर्ति का देवता बताया कार्यक्रम में रुद्राभिषेक करने वाले लोगों में जिला अध्यक्ष पंडित श्री प्रकाश दुबे जिला उपाध्यक्ष धर्मराज पाठक जिला संगठन मंत्री पंडित उमेश कुमार मिश्रा नगर उपाध्यक्ष रमापति मिश्रा भवानी प्...

जूनियर ओपन एवं गर्ल्स शतरंज चैंपियन शिप प्रतियोगिता संपन्न - परिणाम

चित्र
 जूनियर ओपन एवं गर्ल्स शतरंज चैंपियन शिप प्रतियोगिता संपन्न - परिणाम -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर!  जयपुर जिला जूनियर (अंडर-19) ओपन एवं गर्ल्स शतरंज चैंपियनशिप 2025 संपन्न आयोजन सचिव विक्रम सिंह ने बताया की सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल, सी-स्कीम, जयपुर में 2 और 3 अगस्त 2025 को आयोजित जयपुर जिला जूनियर (U-19) ओपन एवं गर्ल्स शतरंज चैंपियनशिप 2025 का सफलतापूर्वक समापन हुआ। यह प्रतियोगिता जयपुर चेस एकेडमी और जयपुर चेस क्लब द्वारा आयोजित तथा जयपुर जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में हुआ। टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर जिनेश कुमार जैन ने बताया मुख्य अतिथि श्री मधु मेहता उपाध्यक्ष जयपुर जिला शतरंज संघ एवं राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रेफरी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। परिणाम – गर्ल्स कैटेगरी आशी उपाध्याय – 6 प्रथम स्थान नंदनी शर्मा – 5.5 द्वितीय स्थान कैवल्या गोयंका – 5 तृतीय स्थान सौम्या जैन – 5 चतुर्थ स्थान परिणाम – बॉयज कैटेगरी राज कपूर – 6.5 प्रथम स्थान पुलकित गोगिया – 6.5 द्वितीय स्थान रुद्रदमन मर्तिया – 6 तृतीय स्थान गौरांश शर्मा – 6 चतुर्थ स्थान  प्रतियोगिता के टॉप-4 खिलाड़ी आगामी राजस्थान जूनि...

हरियाली तीज और लहरिया season 2 और पौधारोपण

चित्र
 हरियाली तीज और लहरिया season 2 और पौधारोपण  जागृति प्रांगण में JVM गर्ल्स कॉलेज, जन जागृति मंच और अन्नपूर्णा नारी संगठन द्वारा हरियाली तीज महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। महिलाएं लहरिया परिधान व सोलह श्रृंगार में सजकर पहुंचीं। सामूहिक नृत्य, खेल, और अल्पाहार ने कार्यक्रम को आनंदमय बना दिया। पौधारोपण को प्रोत्साहन देते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। मुख्य अतिथि (महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष)श्रीमती सारिका सिंह ने तीज पर्व पर अपने सुंदर और प्रेरणादायक विचार रखे। श्रीमती मंजू शर्मा( पूर्व उपाध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड)ने कहा –तीज नारी शक्ति, प्रेम और प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करने का पर्व है, जो हमें हमारी जड़ों से जोड़ता है।कार्यक्रम में पारंपरिक लोक नृत्य की प्रस्तुति सभी महिलाओं द्वारा नृत्य की प्रस्तुत कि गई। कन्हैया के रूप मे मंजू अग्रवाल ने सुंदर रास किया।इस अवसर पर नमिता अग्रवाल, डॉ सुरभि सिंह, प्रभा शर्मा,अनीता श्रीवास,पूर्वी साइवाल,अर्चना शर्मा,अनुराधा, शर्मा,पूजा सेन,मंजू गुप्ता राष्ट्रीय धर्म संसद की महिला महामंत्री लता शर्मा, नारायण दादी सेवा संघ की अरुण...