इच्छा पूर्ण बालाजी टेकाला धाम मावनडा कला में 21 पेड़ लगाएं
इच्छा पूर्ण बालाजी टेकाला धाम मावनडा कला में 21 पेड़ लगाएं
नीमकाथाना ,- इच्छा पूर्ण बालाजी महाराज के स्थान पर आज पुजारी सेवक महासंघ के जिला अध्यक्ष जनार्दन मिश्रा, राजेन्द्र सैनी , मनोज सैनी, आदि ने पहुंच कर हरीयालो राजस्थान के तहत 21 पेड़ लगाएं जिनमें बड़, गूलर, पीपल, आदि के छाया दार पेड़ लगाएं इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जनार्दन मिश्रा ने बताया की पुजारी सेवक महासंघ पूरे राजस्थान में धार्मिक जगहों पर छायादार पेड़ लगा रहा ह
पहले सब धार्मिक जगहों पर पीपल और बड़ जैसे भारी पेड़ लगाए जाते थे जिनके नीचे मनुष्य तो क्या पशु भी भारी मात्रा में बैठे रहते थे जिससे बारिश व गरमी से राहत मिलती थी और इनसे ऑक्सीजन भी भरपूर मात्रा में मिलती थी
पीपल तो दुनिया में पहला ऐसा पेड़ ह जो दिन रात ऑक्सीजन देता ह प्राणी मात्र को जीवित रहने के लिए ऑक्सीजन ही प्रथम आवश्यकता ह और यह हमें पेड़ो से ही मिल सकती ह
अतः हमें अपने व अपनों के स्वस्थ जीवन के लिए पेड़ अवश्य लगाना चाहिएं
एक बच्चे को पालने से हो सकता है वह अपने कुल का नाम रोशन करें लेकिन एक पेड़ हजारों लोगो को जीवन देने का काम करता है
अतः हमें अपने जीवन में पेड़ अवश्य लगाने चाहिए
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें