स्काउट गाइड जीवन जीने की कला* - *नेकीराम आर्य*
*स्काउट गाइड जीवन जीने की कला* - *नेकीराम आर्य*
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दौलतपुरा ,जिला सीकर के परिसर में राज्य पुरस्कार स्काउट, गाइड ,रेंजर का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 4 अगस्त 2025 से 8 अगस्त 2025 तक जा रहा है ।शिविर का उद्घाटन श्रीमान नेकीराम आर्य निदेशक ,आर्य शिक्षक प्रशिक्षक महाविद्यालय दौलतपुरा के कर कमलो द्वारा भारत स्काउट गाइड ध्वजारोहण के साथ किया गया ।श्रीमान निदेशक महोदय द्वारा स्काउट गाइड संगठन मनुष्य की जीवन जीने की कला का अभिप्राय बताते हुए बताया गया कि बालकों के चारित्रिक ,बौद्धिक ,एवं सर्वांगीण विकास व जीवन में लक्ष्य प्राप्त करने के लिए स्काउट गाइड संगठन बालको के जीवन में अनिवार्य सह शैक्षिक गतिविधि है। जिसके सहारे बालक का सर्वांगीण विकास होता है ।बालक संस्कारवान बनने के साथ-साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिए अधिक मजबूती से तैयार होता है । शिविर संचालक किशनलाल सियाक सचिव स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा ने राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड के प्रशिक्षण एवं संगठन की गतिविधियों से अवगत करवाया गया ।अलीताब धोबी द्वारा नोटबुक संधारित करना , रोशन देबनिया द्वारा सिटी व हाथ के संकेत प्रेम सिंह नेहरा द्वारा दैनिक कार्यक्रम मुकेश कुमार भूकर द्वारा लेआउट, महेंद्र सिंह मील द्वारा पंजीकरण, प्रेम पावड़िया द्वारा निरीक्षण ,गरिमा सियाग रेंजर्स पाठ्यक्रम व पुष्पा पीपलवा गाइड्स पाठ्यक्रम की जानकारी प्रदान की। इस शुभ कार्यक्रम पर बाबूलाल मीणा सचिव धोद,देवीलाल जाट सहायक सचिव सीकर , सुष्मिता ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान , इमरान रोवर लीडर,आदिल खान, सौरभ जांगिड़ ओमप्रकाश डमोलिया व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें