हरियाली तीज और लहरिया season 2 और पौधारोपण
हरियाली तीज और लहरिया season 2 और पौधारोपण
जागृति प्रांगण में JVM गर्ल्स कॉलेज, जन जागृति मंच और अन्नपूर्णा नारी संगठन द्वारा हरियाली तीज महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया।
महिलाएं लहरिया परिधान व सोलह श्रृंगार में सजकर पहुंचीं। सामूहिक नृत्य, खेल, और अल्पाहार ने कार्यक्रम को आनंदमय बना दिया।
पौधारोपण को प्रोत्साहन देते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
मुख्य अतिथि (महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष)श्रीमती सारिका सिंह ने तीज पर्व पर अपने सुंदर और प्रेरणादायक विचार रखे।
श्रीमती मंजू शर्मा( पूर्व उपाध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड)ने कहा –तीज नारी शक्ति, प्रेम और प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करने का पर्व है, जो हमें हमारी जड़ों से जोड़ता है।कार्यक्रम में पारंपरिक लोक नृत्य की प्रस्तुति सभी महिलाओं द्वारा नृत्य की प्रस्तुत कि गई। कन्हैया के रूप मे मंजू अग्रवाल ने सुंदर रास किया।इस अवसर पर नमिता अग्रवाल, डॉ सुरभि सिंह, प्रभा शर्मा,अनीता श्रीवास,पूर्वी साइवाल,अर्चना शर्मा,अनुराधा, शर्मा,पूजा सेन,मंजू गुप्ता राष्ट्रीय धर्म संसद की महिला महामंत्री लता शर्मा, नारायण दादी सेवा संघ की अरुणा दीदी ,अनीता गुप्ता, सुनीता भारद्वाज, मंजू लता मीना और रजिया जी आदि शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें