मार्निंग वॉक ग्रुप डायमंड ने पिकनिक व सावन लहरिया उत्सव का लिया आनंद

 मार्निंग वॉक ग्रुप डायमंड ने पिकनिक व सावन लहरिया उत्सव का लिया आनंद



सुनील कुमार मिश्रा  राजस्थान मॉर्निंग वॉक ग्रुप डायमंड उदयपुर ने श्री वेवर महादेव परिसर में पिकनिक व सावन लहरिया उत्सव का भरपूर आनंद लिया। संयोजक नरेश पूर्बिया ने बताया कि सावन माह में सभी ने महादेव को पुजा अर्चना कर जलाभिषेक किया।कल कल बहती नदी में तैरने का खुब आनंद लिया। महिलाओं ने सावन उत्सव लहरिया के साथ मनाया। भोलेनाथ के दरबार में भक्ति गीतों की खुब सरिता बही। सांवरिया सेठ दे दे,तारो भरयो भंडार।कम न पड़े, छोटी छोटी गईया छोटों सो मदन गोपाल,हट मत पकड़ो पार्वती,थने भम भोलो परणवा आवे लो । जैसे कई भजनों से सावन उत्सव खुशनुमा बना दिया। कार्यक्रम में मधुबाला- नरेश पूर्बिया, उर्मिला -दिलीप अग्रवाल,मधु- डी पी लक्षकार, मंजू -श्याम भोई, किरण बाला -जगदीश वैष्णव, मंजू- भूपेंद्र मादावत, श्यामा नर्बदा शंकर चौबीसा,देवी लाल डाबरिया, रूक्मणी- अवधेश शर्मा,वेलू -देवी लाल पटेल, किरण बाला- मुकेश जैन सहित कई सदस्य उपस्थित   रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार