राष्ट्रीय ध्वज के चित्तौड़गढ़ में अपमान की खबर प्रकाशित होने पर मामला दर्ज करा दिया और डिप्टी ने पत्रकार को धमकी दी
*राष्ट्रीय ध्वज के चित्तौड़गढ़ में अपमान की खबर प्रकाशित होने पर मामला दर्ज करा दिया और डिप्टी ने पत्रकार को धमकी दी
******
मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा आईएफडब्ल्यूजे संगठन द्वारा।
चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा कस्बे में सरकारी सेवा में कार्यरत एक दंपति के निजी आवास पर जीर्ण शीर्ष अवस्था में लगे हुए *राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा* के अपमान की खबर छापने के बाद दंपति ने पुलिस अधिकारी से मिली भगत कर अखबार में प्रकाशित करने वाले पत्रकार के ही खिलाफ अनर्गल झूठ आरोप लगाते हुए परिवाद दर्ज करवा दिया।
उसके बाद निंबाहेड़ा के एएसपी, पुलिस अधिकारी डिप्टी महोदय बद्री लाल ने बिना किसी जांच के पत्रकार को कार्यालय बुलवाकर धमकियां देकर जेल में डालने की धमकी तक दे डाली।।। *वैसे तो हमारे राजस्थान की पुलिस किसी व्यथित , गरीब आदमी की फरियाद इतनी जल्दी नहीं सुनती,लेकिन कभी कभार तो बहुत ही ज्यादा मेहरबान हो जाती है😮 वह भी बिना कोई जांच किए* ??? राष्ट्रीय ध्वज के अपमान की जानकारी पत्रकार ने पहले ही प्रशासन को दे दी थी। लेकिन वहां से कोई कार्यवाही नहीं होने से आहत पत्रकार ने उसे खबर में प्रकाशित कर दिया । पत्रकार को धमकाने के मामले को लेकर चित्तौड़गढ़ इकाई के सभी पत्रकारों ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर संबंधित अधिकारियों पर नियमानुसार उचित कार्यवाही की अविलंब मांग की।
रिपोर्टर ,,, वॉइस ऑफ़ मीडिया शिंभू सिंह शेखावत राजस्थान
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें