संदेश

नवंबर 11, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उदयपुर शहर में दीपावली के अवसर पर बाजारों में की गई सजावट

चित्र
उदयपुर शहर में दीपावली के अवसर पर बाजारों में की गई सजावट विवेक अग्रवाल   शहर में दीपावली के अवसर पर बाजारों में की गई सजावट 

दीपक में करें सही घी-तेल और बाती का प्रयोग

चित्र
- दीपक में करें सही घी-तेल और बाती का प्रयोग  जयपुर पांच दिवसीय दीपोत्सव दीपावली महोत्सव आगाज हुआ जहां 5 दिन तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम होंगे और बाजारों में दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ रही है लोगों ने लक्ष्मी पूजन के लिए चांदी के सिक्कों की खरीदारी की इस दौरान जयपुर के चित्रकूट में स्थित संजय नगर मैं स्कूल के बच्चों ने छोटी दीपावली का उत्सव मनाया इस दौरान सभी ने पांच-पांच दीपक जलाए ऐश्वर्या ने बताया कि दीपावली पर दीपक में करें सही घी तेल और बाती का प्रयोग और सावधानी से दीपावली मनाएं

चुनावी रंग : विद्याधर नगर में घोड़ी पर बैठकर प्रचार करते दिखे कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल

चित्र
चुनावी रंग : विद्याधर नगर में घोड़ी पर बैठकर प्रचार करते दिखे कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल — अग्रवाल बोले : भाजपा को कोई कैडर नहीं, 15 साल जीतने वाले का टिकट काटा, पैराशूट को उतार दिया   जयपुर। विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन मीटर शुरू हो गया है। अब सिर्फ 14 दिन बचे है। 25 नवंबर को चुनाव होने है। विद्याधर नगर में कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल प्रतिद्धंदी भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी को कड़ी टक्कर दे रहें है। विद्याधर नगर में लोगों का अपार समर्थन अग्रवाल को मिल रहा है। जिसके नजारे देखने को मिल रहे है। कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल ने शनिवार को कई वार्डों में जनसंपर्क किया। इस दौरान चुनावी माहौल में अग्रवाल को लोगों ने कभी घोड़ी पर बैठाया तो कभी लड्डू से अपने नेता को तोला। रात तक इसी तरह अलग अलग जगहों पर चुनावी रंग देखने को मिला। इसके बाद अग्रवाल वार्ड संख्या 10 में पहुंचे। जहां सभा को संबोधित करते हुए सीताराम अग्रवाल ने कहा कि भाजपा का कोई कैडर नहीं है। भाजपा ने 15 साल से जीतने वाले और विद्याधर नगर के रहने वाले आदमी का टिकट काट दिया। पैराशूट को यहां उतार दिया।...

विद्याधरनगर विधानसभा से आम आदमी प्रत्याशी डॉ. संजय बियानी ने किया विभिन्न वार्डों में सघन जनसंपर्क

चित्र
विद्याधरनगर विधानसभा से आम आदमी प्रत्याशी डॉ. संजय बियानी ने किया विभिन्न वार्डों में सघन जनसंपर्क जयपुर। विद्याधर नगर विधानसभा के आम आदमी प्रत्याशी डॉ. संजय बियानी ने विभिन्न वार्डों में सघन जनसंपर्क किया। गौरतलब है कि डॉ. संजय बियानी सुबह घर से निकले और झोटवाड़ा के वार्डो में पहुंचे। इस दौरान बुजुर्ग, युवा और महिलाएं डॉ. संजय बियानी को देखकर खुश हुई। डॉ. संजय बियानी ने बुजुर्गो के पैर छुकर उनका आर्शिवाद लिया और जनसंपर्क की शुरुआत की । इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं बस जनता से यह कहना चाहता हूं कि न पेपर माफिया चाहिए न महिलाओं के साथ दुष्कर्म और न ही छेड़छाड़ की घटनाएं बस यह चाहिए कि सभी को उनका हक मिले और महिलाएं स्वतंत्र होकर घूम सके। क्षेत्र के विकास में कोई भी रुकावट न आए। क्योंकि पिछले 15 साल में भाजपा विधायक ने विद्याधर नगर में विकास के नाम पर कोई काम नहीं किया। यहां तक की विधायक कोष का पैसा भी विकास कार्य में पूरा खर्च नहीं कर सके, और कांग्रेस की बात करें तो बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को लेकर को निंदनीय बयान दिया था वो तो हम सभी जानत...

आम आदमी पार्टी छोड़ रालोजपा का थामा दामन सुरेन्द्र चौधरी ने ली रालोजपा की सदस्यता*

चित्र
*आम आदमी पार्टी छोड़ रालोजपा का थामा दामन सुरेन्द्र चौधरी ने ली रालोजपा की सदस्यता* राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेस अध्यक्ष गोविंद ठाकुर ने प्रदेस महासचिव दीपक बलियान के अनुशंसा पर सुरेन्द्र चौधरी को राजस्थान प्रदेस सचिव एव जयपुर संभाग प्रभारी नियुक्त किया, गोविन्द ठाकुर ने बताया की इससे पहले चौधरी आम आदमी पार्टी मे लोकसभा सचिव पद पर कार्यरत थे, चौधरी मे समाज हित मे बहुत कार्य किए, चौधरी के साथ कई कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी त्याग कर रालोजपा की सदस्यता ली

भावी ने दिया पर्यावरण को महत्व।

चित्र
भावी ने दिया पर्यावरण को महत्व। ग्राम पंचायत भुदोली वार्ड न.7 जिला नीम का थाना में कक्षा 4 में पढ़ने वाली भावी पुत्री श्री रमेश कुमार जांगिड़ ने अपने दादा जी श्री ओम प्रकाश जी और बड़े पापा श्री पप्पू मल जांगिड़ (व. अ.) और महेश कुमार (व.अ.)से प्रेरणा लेकर पर्यावरण संरक्षण को बचाने तथा बढ़ाने के लिए अपने घर पर दीपावली के शुभ अवसर पर पौधारोपण कर संदेश दिया। इस अवसर पर उनकी दादी जी श्री मति कमला देवी और बड़ी मम्मी श्री मति सरोज देवी,श्री मति संगीता देवी एवम मम्मी श्री मति शारदा देवी ने पेड़ पौधों की सार संभाल की जिम्मेदारी ली।