राजस्थान ने जीती दो दिवसीय 22वीं तेनशिनकन नेशनल कराटे चेम्पियनशीप

राजस्थान ने जीती दो दिवसीय 22वीं तेनशिनकन नेशनल कराटे चेम्पियनशीप उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। न्यू नवरतन कॉम्पलेक्स स्थित चावत स्पोर्ट्स एकेडमी में सम्पन्न हुईकेडीए राजस्थान कराटे एसोसिएशन की ओर से 22 वीं तेनशिनकन नेशनल कराटे चेम्पियनशीप राजसथान टीम ने जीत कर पूरे देश में अपनी सफलता के झंडे गाड़े। डिस्ट्रिक्ट कराटे एसोसिएशन के डॉ. विक्रम सहगल ने बताया कि प्रतियोगिता में राजस्थान टीम की ओर से अदी अरोड़ा ने गोल्ड,यश अरोड़ा ने 2 गोल्ड, पशुनेश, मयांश डोड व हर्षवर्धन ने कास्यं,मायरा मेहता ने कराटे व कूमिते में गोल्ड,इशिता ने कास्यं, सेामाया ने 2 गोल्ड,परीशा ने कास्यं,निवान ने रजत,अर्व ने गोल्ड व कास्यं,कियारा व सनाया ने रजत व कास्यं पदक जीते।