संदेश

अगस्त 7, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मध्य प्रदेश के सीधी जिले के बरगमा के जंगल में पांच दरिंदों ने किया दुष्कर्म की वारदात को अंजाम**

चित्र
 *मध्य प्रदेश के सीधी जिले के बरगमा के जंगल में पांच दरिंदों ने किया दुष्कर्म की वारदात को अंजाम** **** घटनास्थल से लगभग 500 मीटर की दूरी पर ग्रामीणों को मिली यूवती दूरसंचार से पुलिस को दी सूचना , बताई आप बीती। *सीधी जिले में इन दिनों सनी की साढ़ेसाती कहे या बदकिस्मती लगातार वारदातों का दौर जारी है* ।। दरअसल यह मामला विगत 5 अगस्त का है। जहां एक तरफ श्रद्धालु आस्था में डूबे भगवान बडौंरा नाथ को जलाभिषेक कर रहे थे वहीं दूसरी ओर दरिंदे मंदिर के कुछ ही दूरी पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे रहे थे।। मामला सीधी जिले के थाना चुरहट क्षेत्र का है जानकारी के मुताबिक बताया जाता है ,की युवती अपने होने वाले सौहर /भविष्य में होने वाला पति के साथ प्रसिद्ध प्राचीन शिव मंदिर बडौरा नाथ आई हुई थी।  जहां लौटते वक्त मंदिर के कुछ ही दूरी पर घात लगाए बैठे दरिंदों ने पति के ऊपर प्राण घातक हमला कर दिया। पति के अचेत अवस्था में होने के बाद युवती को जंगल की ओर खींच कर ले गए, फिर बारी-बारी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देते रहे।  आरोपियों ने दुष्कर्म की वारदात को इस कदर अंजाम दिया, की युवती का हाल ब...

गणेश्वर के संस्कृत विद्यालय की पूर्व छात्रा कोमल वर्मा का स्कूल में किया अभिनंदन*

चित्र
 *गणेश्वर के संस्कृत विद्यालय की पूर्व छात्रा कोमल वर्मा का स्कूल में किया अभिनंदन* नीमकाथाना की गणेश्वर की लाडली बेटी कोमल वर्मा जो कि यहां गणेश्वर के विद्यालय की पूर्व छात्रा रह चुकी,, लाडली बेटे ने विगत दिनों एथेंस में हुई चैंपियनशिप 49 के जी वर्ग में महिला कुश्ती चैंपियनशिप में बरैंजं मेडल जीत कर एथेंस के खेल महासंघ के हाथों द्वारा स्वीकार कर, गांव गणेश्वर के साथ ही राजस्थान व संपूर्ण भारत का नाम रोशन किया।  इस उपलक्ष में गणेश्वर ग्राम जिस विद्यालय में यह छात्रा पहले अध्ययन करती थी । उस विद्यालय के समस्त स्टाफ जनों ने और प्रधानाचार्य महोदय ने लाडली बेटी का अभिनंदन,, स्वागत किया ।।इस मौके पर विद्यालय की छात्र-छात्राएं एवं गणेश्वर के प्रबुद्ध बुद्धिजीवी नागरिकों कि उपस्थिति रही। रिपोर्टर:::: वॉइस ऑफ़ मीडिया::सीकर नीम का थाना राजस्थान , शिंभूसिंह शेखावत

नीमकाथाना के विनोद भूदोली युवा राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय सचिव नियुक्त

चित्र
 *नीमकाथाना के विनोद  भूदोली युवा राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय सचिव  नियुक्त ***** केंद्रीय मंत्री भारत सरकार एवं राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ,जयंत चौधरी की स्वीकृति से युवा राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ,अभिनय चौधरी ने विनोद भूदोली को युवा राष्ट्रीय लोक दल में राष्ट्रीय सचिव नियुक्त कर दिल्ली में बड़ी जिम्मेदारी दी।  विनोद भूदोली ने कहा ,रात दिन मेहनत करके पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे । एवं संविधान के रचयिता , बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने आजाद भारत के द्वारा स्थापित संविधान के अनुरूप कार्य कर, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य भी करेंगे ।। और राष्ट्रीय लोक दल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के भरसक प्रयास किए जाएंगे। भूदौली ने कहा,,, राजस्थान प्रदेश में युवाओं के साथ-सा द देशभर के युवाओं की आवाज को दिल्ली में समय-समय पर बुलंद करता रहूंगा ,तथा भारत सरकार में कौशल विकास एवं उद्यमिता विकास की योजनाओं के साथ-साथ खेलकूद ,शिक्षा ,रोजगार सहित तमाम युवा हितैषी योजनाओं का लाभ धरातल पर प्रभावी रूप...

कुशलगढ़ के मुख्य द्वार पर आठ सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी, उपखंड कार्यालय कुशलगढ़ को शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार जयपुर के नाम ज्ञापन सौंपा

चित्र
 आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई कुशलगढ़  द्वारा मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ के मुख्य द्वार पर आठ सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन  कर उपखंड अधिकारी, उपखंड कार्यालय कुशलगढ़ को शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार जयपुर के नाम ज्ञापन सौंपा एबीवीपी के प्रान्त जनजाति सह संयोजक चितोड प्रांत कान्तिलाल गरासिया ने बताया है कि मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ कला वर्ग में 2462 आवेदन आए ओर सीटें मात्र 600 गरीब आदिवासी अंचल में विद्यार्थी कैसे प्राइवेट महाविद्यालययों की भारी भरकम फीस भरकर महाविद्यालयों में अध्ययन कर पाएंगे विद्यार्थी परिषद पिछले लंबे समय से मांग उठाती आई है सरकार से निवेदन है जल्द से जल्द दो अतिरिक्त सेंक्शन बढ़ाया जाए जिससे वंचित विद्यार्थियों को जल्द प्रवेश मिल सके,साथ ही विज्ञान बायो वर्ग में भी एक अतिरिक्त सेंक्शन बढ़ाया जाए, महाविद्यालय में इतिहास एवं संस्कृत विषय खोला जावे, स्नातक स्तर पर संगीत व चित्रकला विषय खोला जायें, महाविद्यालय स्तरीय छात्रावास नवीनीकरण हेतु विशेष बजट जारी किया जाए, महाविद्यालय में पां...

मानव जीवन जीने की उत्तम कला* :- *शेखावत*

चित्र
 *मानव जीवन जीने की उत्तम कला* :-  *शेखावत*   राजस्थान राज्य भारत स्काउट  गाइड राज्य मुख्यालय के वार्षिक कार्यक्रमानुसार, जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के नेतृत्व में राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड रेंजर प्रशिक्षण शिविर के चतुर्थ दिवस ध्वजारोहण पर शिविर स्थल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दौलतपुरा में कुमार नारायण भास्कर पूर्व सरपंच दौलतपुरा ,सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा, लीडर ट्रेनर अभयसिंह शेखावत उपस्थित रहे। ध्वजारोहण कुमार नारायण पूर्वसरपंच के  द्वारा किया गया। श्रीमान शेखावत ने बताया की स्काउट गाइड  जीवन जीने की उत्तम कला है ।  सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा ने बताया कि बालकों के सर्वांगीण विकास एवं चारित्रिक विकास के लिए स्काउट गाइड संगठन जीवन में प्राथमिक गतिविधि है । शिविर की व्यवस्थाओं एवं प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का अवलोकन कर संबंधित मार्गदर्शन प्रदान किया गया ।श्रीमान पूर्व सरपंच ने स्काउट गाइड संगठन की प्राचीन गतिविधियों और वर्तमान गतिविधियों के निरंतर प्रगति का विवरण बताया। दिनांक 4 अगस्त 2025 से 8 अगस्त 2025 तक आयोजित किया ज...

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा अजीतगढ़ द्वारा शिक्षकों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया

चित्र
 राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा अजीतगढ़ द्वारा शिक्षकों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया अजीतगढ़ (सीकर), 07 अगस्त 2025: राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा अजीतगढ़ द्वारा शिक्षकों की विभिन्न लम्बित समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर आज माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उप तहसील कार्यालय अजीतगढ़ में श्रीमान तहसीलदार महोदय को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षकों की स्थानांतरण नीति, रिक्त पदों की नियुक्ति, वेतन विसंगतियों और एरियर भुगतान तथा पंचायत शिक्षकों को नियमित करने जैसी गंभीर समस्याओं की लगातार अनदेखी की जा रही है। संगठन ने पूर्व में भी कई बार इन मुद्दों को उठाया, परंतु अब तक समाधान नहीं हुआ है। शिक्षक संघ ने चेतावनी दी कि यदि 31 अगस्त 2025 तक इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो संगठन चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगा। शुरुआत में शिक्षक काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करवाएंगे, और आगे राज्यव्यापी प्रदर्शन की योजना बनाई गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष रामकरण यादव, मंत्री प्रेमप्रकाश वर्मा, जिला सभाध्यक्ष भगवान सहाय ...

महिला और पुरुष दोनों के लिए लाभदायक है कदंब का वृक्ष।

चित्र
 महिला और पुरुष दोनों के लिए लाभदायक है कदंब का वृक्ष। कदम्ब का वृक्ष दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया का एक सदाबहार , उष्णकटिबंधीय वृक्ष है जो औषधीय गुणों वाला होने के कारण इसके फल, फूल और छाल आदि का औषधीय महत्त्व का जिक्र चरक व सुश्रुत संहिता जैसे ग्रंथों में किया गया है इसके सुगंधित नारंगी फूल घने गोलाकार गुच्छों में होते हैं। इन फूलों का उपयोग इत्र बनाने में किया जाता है। इस वृक्ष को सजावटी पौधे के रूप में और लकड़ी कागज बनाने के लिए उगाया जाता है। कदंब का भारतीय धर्मों में विशेष महत्व है आयुर्वेद के अनुसार इसका फल तीनों दोष को नियंत्रित करने में बहुत महत्वपूर्ण होता है। पुरुषों के लिए भी कदम्ब का फल बहुत फायदेमंद होता है। कदम्ब के फल की तासीर कड़वी होती है और इसमें उपस्थित गुण शरीर की अनेक गंभीर समस्याओं को दूर करने में उपयोगी हैं। कदम्ब फल, जिसे कैडमब भी कहा जाता है, कई स्वास्थ्य लाभों से भरपूर होता है। इसका उपयोग पारंपरिक रूप से विभिन्न प्रकार की बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता रहा है। श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय के वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जितेन्द्र कांटिया ने बताया...

विद्यालय में हुआ संकुल स्तरीय खेल कूद समारोह का आयोजन

चित्र
 विद्यालय में हुआ संकुल स्तरीय खेल कूद समारोह का आयोजन  राजस्थान उदयपुर  फतहनगर विद्या निकेतन विद्यालय में संकुल स्तरीय  खेल कूद समारोह का आयोजन हुआ । जिसमें फतहनगर संकुल के विभिन्न विद्यालय से आए सभी खिलाड़ी बालक बालिकाओं  ने बड़े ही उत्साह के साथ विभिन्न खेलों कबड्डी ,खो-खो एवं वॉलीबॉल में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप मंत्र ,सरस्वती वंदना एवं ध्वजारोहण के साथ हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  चंदेसरा विद्यालय के प्रधानाध्यापक कैलाशचंद्र जीनगर थे। फतहनगर संकुल प्रमुख सुरेश चंद्र आमेटा ने भैया - बहनों को विभिन्न खेलों की जानकारी देते हुए खेल को खेल भावना से खेलने एवं अनुशासन से खेलने पर जोर दिया। विभिन्न आयु वर्ग -  किशोर एवं बाल वर्ग  के अनुसार  खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ।जिसमें किशोर एवं बाल वर्ग कबड्डी में फतेहनगर विजेता एवं मावली उपविजेता रहा । खो-खो किशोर वर्ग में फतेहनगर विजेता रहा ।  बाल वर्ग में सनवाड प्रथम  एवं फतहनगर द्वितीय स्थान पर रहा । इसी प्रकार वॉलीबॉल किशोर वर्ग में फतहनगर विजेता रहा।बाल वर्ग में मावली  व...

पिछले पांच वर्षो में एनईपी ज्ञान की वैश्विक महाशक्ति के रूप में हुई विकसित : प्रो.सुशील बिस्सु

चित्र
 पिछले पांच वर्षो में एनईपी ज्ञान की वैश्विक महाशक्ति के रूप में हुई विकसित : प्रो.सुशील बिस्सु सुनील कुमार मिश्रा  राजस्थान, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय एवं अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान उच्च शिक्षा संयुक्त तत्वावधान में "नीति से परिवर्तन तक : राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 के पांच वर्ष” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन संयोजक डॉ सुधीर भारद्वाज के संयोजन में हुआ। विश्वविद्यालय की जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता प्रो.सुशील बिस्सु, अखिल भारतीय संयोजक सेवा आयाम, अभारा शैक्षिक महासंघ, विशिष्ट अतिथि प्रो. दिग्विजय सिंह पश्चिम क्षेत्र प्रमुख, अभारा शैक्षिक महासंघ एवं अध्यक्षता प्रो.अखिल रंजन गर्ग कुलगुरू बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय ने की। निदेशक अकादमिक डॉ यदुनाथ सिंह ने स्वागत उद्बोधन से सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस संगोष्ठी में विभिन्न शिक्षाविदों, उच्च शिक्षा विशेषज्ञों और हितधारकों ने भाग लिया और राष्ट्रीय शिक्षा नीति की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर एनईपी के माध्यम से देश की शिक्षा व्यवस्था में ह...

रूवा की 50 वर्षों की यात्रा – नारी स्वाभिमान और सशक्तिकरण का पर्व

चित्र
 रूवा की 50 वर्षों की यात्रा – नारी स्वाभिमान और सशक्तिकरण का पर्व राजस्थान विश्वविद्यालय महिला संघ (रूवा) ने मनाई 50वीं स्वर्ण जयंती, नारी सशक्तिकरण का जश्न जयपुर, 7 अगस्त 2025 — राजस्थान विश्वविद्यालय महिला संघ (रूवा) ने आज अपने 50 वर्षों के समर्पित कार्यों और नारी स्वाभिमान की अमिट छाप के साथ स्वर्ण जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया। राजस्थान विश्वविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण और संगठनात्मक एकता की भावना को समर्पित कई प्रेरक क्षण देखे गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. सैयदा हामिद ने मशहूर शायर अली अहमद जलीली का प्रभावशाली शेर पढ़ा: "किनारों से मुझे ऐ ना-ख़ुदाओ दूर ही रखो, वहाँ ले कर चलो तूफ़ाँ जहाँ से उठने वाला है।" इस शेर के माध्यम से उन्होंने महिलाओं को सीमाओं से बाहर निकल कर बदलाव के तूफानों का सामना करने का संदेश दिया। उन्होंने शायरी और ग़ज़ल के जरिए 'मीठी निगाह' और समानुभूति की दृष्टि से समाज को देखने की प्रेरणा भी दी। विशिष्ट अतिथि पद्मश्री डॉ. माया टंडन ने रूवा को आशीर्वाद और शुभकामनाएं देते हुए संगठन की उपलब्धियों की सराहना की। ...

रक्षाबंधन पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन*

 *रक्षाबंधन पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन* उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसारः- 1. गाडी संख्या 09601, उदयपुर सिटी-जयपुर एक तरफा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 09.08.25 को उदयपुर से 20.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.50 बजे जयपुर पहुॅचेगी।   2. गाडी संख्या 09725, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.08.25, रविवार को  जयपुर से 08.25 बजे रवाना अगले दिन 04.55 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09726, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.08.25, सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस से 09.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.45 बजे जयपुर पहुॅचेगी।   3. गाडी संख्या 04725, हिसार-हडपसर सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.08.25, रविवार को हिसार से 05.50 बजे रवाना होकर सोमवार को 10.45 बजे हडपसर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04726,...

झोटवाड़ा पुलिस थाने में जागृति शिक्षण संस्थान की शाखा पेंगुइन किड्स स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा जन सेवा की भावना से कार्य रहे पुलिसकर्मियों के राखी बाँधकर एवं पौधा भेंट दे कर रक्षाबंधन का पर्व मनाया

चित्र
 झोटवाड़ा पुलिस थाने में जागृति शिक्षण संस्थान की शाखा  पेंगुइन किड्स स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा जन सेवा की भावना से कार्य रहे पुलिसकर्मियों के राखी बाँधकर एवं पौधा भेंट दे कर रक्षाबंधन का पर्व मनाया एवं रक्षाबंधन की अग्रिम शुभकामनाएं दी। झोटवाड़ा पुलिस स्टेशन में सभी स्टाफ ने बच्चों का स्नेहपूर्वक स्वागत किया एवं  श्री राजेंद्र जी,श्री दीपेंद्र जी,श्री महेश जी ने बच्चों से राखी बंधवाकर उन्हें आशीर्वाद दिया | इस अवसर पर पेंगुइन किड्स स्कूल के डायरेक्टर श्री धीरज शर्मा जी, प्रिंसिपल प्रियंका शर्मा एवं स्कूल के शिक्षकगण मौजूद रहें।

*पाटन बस स्टैंड पर चलतीं हुई बस से गिरी महिला हुई घायल, घायल महिला को पाटन अस्पताल में कराया भर्ती, सीकर से अलवर जाने वाली बस में हो रहे सवार*

 नीमकाथाना के निकट पाटन बस स्टैंड पर डूंगा की नांगल की एक महिला थी,जिसकी पहचान हो चुकी ।। वह इस बस में यात्रा करके उतरी थी या इसमें बैठ रही थी ।  नागौर डिपो वाले  हरिद्वार की ओर जाने वाले ड्राइवर अपने आप को न जाने क्या समझते हैं!!!! कि जैसे *हम एयरप्लेन में जो इनका कहीं स्टॉपेज ही नहीं है ⁉️ यह जो दुर्घटना घटित हुई है ।ऐसी हर महीने होती रहती है। लेकिन यह नागौर डिपो वाले और विशेष तौर से, हरिद्वार की ओर जाने वाले इनका व्यवहार बिल्कुल अशोभनीय  है इसके लिए राजस्थान यह सरकार के जो राजस्थान राज्य पथ परिवहन या निगम के परिवहन मंत्री ,,, राजस्थान सरकार मंत्री हैं वह विशेष तौर से आपके इस मंत्रालय अंतर्गत में नागौर डिपो की जो हालात है। उसको अविलंब सुधारा जाए ,और उसमें, जो उनकी मनमर्जी चल रही है ❓ और *यह एक प्रकार से यहां तानाशाही ही कही जा सकती है* । कि इस प्रकार  यात्रियों के साथ अशोभनीय व्यवहार करते हैं और दुर्घटनाग्रस्त भी हो जाते हैं और हो चुकी महिला⁉️⁉️ इस पर अविलंब संज्ञान लेकर इसका निस्तारण हो❓ जिससे कि नागौर डिपो की आंखें खुले, विशेष तौर से दिल्ली और हरिद्वार जाने ...

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए*।

 *राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए*। राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में आज अल सुबह जोर से भूकंप के झटके महसूस हुए, जिससे प्रतापगढ़ जिले के आसपास के  सभी गांवों में अफरा तफरी मची और सभी सरकारी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई।  उक्त दोनों वीडियो जिसमें एक पेट्रोल पंप का है ।और एक किसी व्यापारी का है ।जो की दोनों स्थानों के सीसीटीवी फुटेज में दर्शाया गया हैं । वीडियो प्रतापगढ़ जिले के बोरी धमोतर टांडा क्षेत्र का है।  उल्लेखनीय है ,कि अब यही होना बाकी रहा है ⁉️***क्योंकि मानव प्रकृति के खिलाफ हो गया इसलिए प्रकृति अब मानव के खिलाफ हो गई अभी तो यह यह कम रिएक्टर में था।। आजकल प्रतिदिन ही भूकंप आ रहे हैं जबकि भूकंप वाला देश जापान कहलाता था अब भारत भी बन गया है क्योंकि भारत के लोग प्रकृति के खिलाफ हो गए इसलिए प्रकृतियां इनके खिलाफ हो ग ई**।।।         हां बचने का रास्ता धरती से 12 फीट नीचे रहने वालों के पास नहीं है ⁉️ ⁉️ ⁉️ चाहे वह हमारी केंद्र सरकार हो या विश्व स्तर के ⁉️⁉️⁉️⁉️⁉️⁉️⁉️भूकंप आ रहे हैं !! जिस दिन 7 और 8 बिंदु के लगभग रिएक्...

सांभर लेक और देवयानी की पौराणिक कथा**

चित्र
 *सांभर लेक और देवयानी की पौराणिक कथा** विशेष रिपोर्ट:-शिंभू सिंह शेखावत  सांभर ला के मैं केवल नमक उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है बल्कि इसका पौराणिक महत्व भी कम नहीं है ऋषि भूमि से जुड़ी है।। ऋषि शुक्राचार्य की पुत्री देवयानी की एक अद्भुत प्रेम कथा जिसमें नीति ,प्रेम, त्याग, और श्रापों का संगम मिलता है। आईए जानते हैं इस इस प्रेरणादायक और भावनात्मक कथा को,,,,, राक्षसों के गुरु शुक्राचार्य को भगवान शिव के वरदान से मार्ट संजीवनी विद्या प्राप्त थी युद्ध में राक्षसों को इस विद्या से बार-बार जीवनदान मिलने था जिस देवता ऐसा असहाय हो गए थे। देवताओं के गुरु बृहस्पति ने इस समस्या के समाधान हेतु अपने पुत्र  कच को शुक्राचार्य से यह विद्या सीखने के लिए भेजा बृहस्पति के पुत्र ने शुक्राचार्य की सेवा की और उसकी पुत्री देवयानी को भी आकर्षित किया परंतु रक्सन ने बृहस्पति के पुत्र कक्षा को तीन बार मारा तीसरी बार बृहस्पति के पुत्र को मार कर उसकी राख को शुक्राचार्य को पिला दिया।  देवयानी के आग्रह पर शुक्राचार्य ने बृहस्पति के पुत्र कच को पुनर्जीवित करने हेतु मृत संजीवनी विद्या सिखाई और कच ने उ...

वन और पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा का नीमकाथाना दौरा वन मंत्री से मांगी बड़ी मदद !! विधायक पर लगाया आरोप

चित्र
 वन और पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा का नीमकाथाना दौरा  वन मंत्री से मांगी बड़ी मदद !! विधायक पर लगाया आरोप ।। नीम का थाना में वन और पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा नीम का थाना दौरे पर है यहां उन्होंने सिरोही नदी के पास नर्सरी में *एक पेड़ मां के नाम* वृक्षारोपण कार्यक्रम में स्वीकृति   की ।। इस दौरान माइनिंग एंड क्रेशर वेलफेयर सेवा समिति ने विभिन्न मांगों को लेकर मंत्री संजय शर्मा को ज्ञापन सोंपा। कार्यक्रम में मंत्री संजय शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रकृति संरक्षण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अगर कोई कर रहा है, तो वह हमारे वृक्ष है ❓ उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने इसी बात को लेकर जलवायु परिवर्तन की जो समस्या है, वह राजस्थानी नहीं बल्कि पूरा विश्व ही भुगत रहा है। कहीं तापमान बहुत अधिक हो जाता है तो कहीं बहुत कम बारिश कही अधिक।।।।।।।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस पर आग्रह किया कि एक पौधा अपनी मां के नाम जरूर लगाए ।।उन्होंने कहा कि मेरा यह मानना है, कि प्रधानमंत्री के मन में यह भाव निश्चित रूप से आया होगा कि जिस प्रकार से मां अपने बे...

बांदीकुई में फ्लैगशिप योजना पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित*

चित्र
 *बांदीकुई में फ्लैगशिप योजना पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित* **** बांदीकुई ::: मेरा युवा भारत दोसा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला में प्रशस्वी टीटी कॉलेज में आयोजित की गई। जिसका उद्देश्य युवाओं को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी देना था।  कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदें एवं स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण  एवं दीप प्रज्वल कर की गई। तत्पश्चात बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत गायन तथा नृत्य गायन कर अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। स्वागत की कड़ी को आगे बढ़ते हुए जिला युवा अधिकारी ,पूनम कुमारी  एवं कार्यालय सहायक ,श्री रमाशंकर शर्मा ने अतिथियों एवं विशेषज्ञों को माला पहनाकर सम्मान स्वरूप शाॅल और स्मृति चिन्ह भेंट कर कार्यक्रम आरंभ हुआ।  उद्बोधन कार्यक्रम शुरू करने से पहले श्री राम धन जी उपप्राचार्य प्रशस्वी महाविद्यालय ने संविधान की उद्देशिका का वाचन युवाओं से करवाया।। रिपोर्टर ,वॉइस ऑफ़ मीडिया राजस्थान...

नीमकाथाना पुलिस का मोहल्ला छावनी स्थित मंदिर प्रांगण में बालाजी महाराज की असीम अनुकंपा से प्रसाद वितरण किया गया

 *नीमकाथाना पुलिस का मोहल्ला छावनी स्थित मंदिर प्रांगण में बालाजी महाराज की असीम अनुकंपा से प्रसाद वितरण किया गया **** आज पुलिस का मोहल्ला छावनी स्थित मंदिर प्रांगण में बालाजी महाराज की ऐसी अनुकंपा शिव प्रसाद प्राप्त करने का आसपास के वार्डों में से आने वाले सभी सनातन प्रेमियों को सौभाग्य मिला ,वहां की व्यवस्था व भक्ति भावना और सेवा भावनाओं को देखकर ह्रदय भाव विभोर हो गया ।।आज पुलिस का मोहल्ला व क्षेत्रवासी बड़े बुजुर्ग नौजवान बच्चे महिला शक्ति आदि सेवा भावना के साथ आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद खिला रहे थे।  प्रतिवर्ष यह महापुण्य भंडारा नियमित रूप से होता आया है । इसे निरंतर क्षेत्र में भक्ति भावना सेवा भावना और संस्कारों का प्रसार क्षेत्र में फैल रहा है। इसका लाभ निश्चित रूप से पूरे समाज को मिलेगा ।। संस्कारों के विकास से निश्चित रूप से समाज में एक अच्छे विकसित माहौल का निर्माण होता है। जिससे बड़ों को युवाओं व छोटों के द्वारा सदैव सम्मान की प्राप्ति होती है, सेवा की प्राप्ति होती है । और जब भी नौजवान भी बड़े होते हैं ,तो उन्हें भी उनकी छोटी पीढ़ी द्वारा सेवा संस्कारों के भाव...