मध्य प्रदेश के सीधी जिले के बरगमा के जंगल में पांच दरिंदों ने किया दुष्कर्म की वारदात को अंजाम**

*मध्य प्रदेश के सीधी जिले के बरगमा के जंगल में पांच दरिंदों ने किया दुष्कर्म की वारदात को अंजाम** **** घटनास्थल से लगभग 500 मीटर की दूरी पर ग्रामीणों को मिली यूवती दूरसंचार से पुलिस को दी सूचना , बताई आप बीती। *सीधी जिले में इन दिनों सनी की साढ़ेसाती कहे या बदकिस्मती लगातार वारदातों का दौर जारी है* ।। दरअसल यह मामला विगत 5 अगस्त का है। जहां एक तरफ श्रद्धालु आस्था में डूबे भगवान बडौंरा नाथ को जलाभिषेक कर रहे थे वहीं दूसरी ओर दरिंदे मंदिर के कुछ ही दूरी पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे रहे थे।। मामला सीधी जिले के थाना चुरहट क्षेत्र का है जानकारी के मुताबिक बताया जाता है ,की युवती अपने होने वाले सौहर /भविष्य में होने वाला पति के साथ प्रसिद्ध प्राचीन शिव मंदिर बडौरा नाथ आई हुई थी। जहां लौटते वक्त मंदिर के कुछ ही दूरी पर घात लगाए बैठे दरिंदों ने पति के ऊपर प्राण घातक हमला कर दिया। पति के अचेत अवस्था में होने के बाद युवती को जंगल की ओर खींच कर ले गए, फिर बारी-बारी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देते रहे। आरोपियों ने दुष्कर्म की वारदात को इस कदर अंजाम दिया, की युवती का हाल ब...