बांदीकुई में फ्लैगशिप योजना पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित*

 *बांदीकुई में फ्लैगशिप योजना पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित*


****

बांदीकुई ::: मेरा युवा भारत दोसा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला में प्रशस्वी टीटी कॉलेज में आयोजित की गई।

जिसका उद्देश्य युवाओं को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी देना था। 

कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदें एवं स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण  एवं दीप प्रज्वल कर की गई। तत्पश्चात बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत गायन तथा नृत्य गायन कर अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। स्वागत की कड़ी को आगे बढ़ते हुए जिला युवा अधिकारी ,पूनम कुमारी  एवं कार्यालय सहायक ,श्री रमाशंकर शर्मा ने अतिथियों एवं विशेषज्ञों को माला पहनाकर सम्मान स्वरूप शाॅल और स्मृति चिन्ह भेंट कर कार्यक्रम आरंभ हुआ। 

उद्बोधन कार्यक्रम शुरू करने से पहले श्री राम धन जी उपप्राचार्य प्रशस्वी महाविद्यालय ने संविधान की उद्देशिका का वाचन युवाओं से करवाया।।

रिपोर्टर ,वॉइस ऑफ़ मीडिया राजस्थान 

शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार