राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए*।
*राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए*।
राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में आज अल सुबह जोर से भूकंप के झटके महसूस हुए, जिससे प्रतापगढ़ जिले के आसपास के सभी गांवों में अफरा तफरी मची और सभी सरकारी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई।
उक्त दोनों वीडियो जिसमें एक पेट्रोल पंप का है ।और एक किसी व्यापारी का है ।जो की दोनों स्थानों के सीसीटीवी फुटेज में दर्शाया गया हैं । वीडियो प्रतापगढ़ जिले के बोरी धमोतर टांडा क्षेत्र का है।
उल्लेखनीय है ,कि अब यही होना बाकी रहा है ⁉️***क्योंकि मानव प्रकृति के खिलाफ हो गया इसलिए प्रकृति अब मानव के खिलाफ हो गई अभी तो यह यह कम रिएक्टर में था।। आजकल प्रतिदिन ही भूकंप आ रहे हैं जबकि भूकंप वाला देश जापान कहलाता था अब भारत भी बन गया है क्योंकि भारत के लोग प्रकृति के खिलाफ हो गए इसलिए प्रकृतियां इनके खिलाफ हो ग ई**।।। हां बचने का रास्ता धरती से 12 फीट नीचे रहने वालों के पास नहीं है ⁉️ ⁉️ ⁉️ चाहे वह हमारी केंद्र सरकार हो या विश्व स्तर के ⁉️⁉️⁉️⁉️⁉️⁉️⁉️भूकंप आ रहे हैं !! जिस दिन 7 और 8 बिंदु के लगभग रिएक्टर का भूकंप मापक यंत्र के द्वारा जैसा कि भुज और गुजरात में हुआ था ।। वैसा आने के बाद कितनी मानव सभ्यता बचेगी ।
अब तो अखंड ब्रह्म निराकार परमात्मा श्री राम ही जाने ,की इस सनातन कालीन राजा पृथु के नाम से बनी पृथ्वी का क्या होगा।
रिपोर्टर ,वॉइस ऑफ़ मीडिया राजस्थान ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें