*पाटन बस स्टैंड पर चलतीं हुई बस से गिरी महिला हुई घायल, घायल महिला को पाटन अस्पताल में कराया भर्ती, सीकर से अलवर जाने वाली बस में हो रहे सवार*


 नीमकाथाना के निकट पाटन बस स्टैंड पर डूंगा की नांगल की एक महिला थी,जिसकी पहचान हो चुकी ।। वह इस बस में यात्रा करके उतरी थी या इसमें बैठ रही थी ।  नागौर डिपो वाले  हरिद्वार की ओर जाने वाले ड्राइवर अपने आप को न जाने क्या समझते हैं!!!! कि जैसे *हम एयरप्लेन में जो इनका कहीं स्टॉपेज ही नहीं है ⁉️ यह जो दुर्घटना घटित हुई है ।ऐसी हर महीने होती रहती है। लेकिन यह नागौर डिपो वाले और विशेष तौर से, हरिद्वार की ओर जाने वाले इनका व्यवहार बिल्कुल अशोभनीय  है इसके लिए राजस्थान यह सरकार के जो राजस्थान राज्य पथ परिवहन या निगम के परिवहन मंत्री ,,, राजस्थान सरकार मंत्री हैं वह विशेष तौर से आपके इस मंत्रालय अंतर्गत में नागौर डिपो की जो हालात है। उसको अविलंब सुधारा जाए ,और उसमें, जो उनकी मनमर्जी चल रही है ❓ और *यह एक प्रकार से यहां तानाशाही ही कही जा सकती है* । कि इस प्रकार  यात्रियों के साथ अशोभनीय व्यवहार करते हैं और दुर्घटनाग्रस्त भी हो जाते हैं और हो चुकी महिला⁉️⁉️ इस पर अविलंब संज्ञान लेकर इसका निस्तारण हो❓ जिससे कि नागौर डिपो की आंखें खुले, विशेष तौर से दिल्ली और हरिद्वार जाने वाले यह समस्त डिपो की गाड़ियों बेसन के ड्राइवर को पाबंद किया जाए जिससे उन्हें यह स्वस्थ लोकतंत्र का पता चले।।। क्योंकि हमारे राजस्थान में कोई ऐसी भाजपा सरकार है ।।।वह इतनी गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त हुई थी।।उसे यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटन चिकित्सालय ले जाया गया ,और सूत्रों अनुसार सूचना मिली है ,की उन्हें शायद रेफर भी किया है। और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है, ईश्वर से यही प्रार्थना रहेगी ,कि वह महिला आने वाला बहनों का त्यौहार रक्षाबंधन देख सके।

रिपोर्टर , वॉइस ऑफ़ मीडिया, सीकर नीमकाथाना राजस्थान,शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार