मध्य प्रदेश के सीधी जिले के बरगमा के जंगल में पांच दरिंदों ने किया दुष्कर्म की वारदात को अंजाम**

 *मध्य प्रदेश के सीधी जिले के बरगमा के जंगल में पांच दरिंदों ने किया दुष्कर्म की वारदात को अंजाम**


****

घटनास्थल से लगभग 500 मीटर की दूरी पर ग्रामीणों को मिली यूवती दूरसंचार से पुलिस को दी सूचना , बताई आप बीती।

*सीधी जिले में इन दिनों सनी की साढ़ेसाती कहे या बदकिस्मती लगातार वारदातों का दौर जारी है* ।। दरअसल यह मामला विगत 5 अगस्त का है। जहां एक तरफ श्रद्धालु आस्था में डूबे भगवान बडौंरा नाथ को जलाभिषेक कर रहे थे वहीं दूसरी ओर दरिंदे मंदिर के कुछ ही दूरी पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे रहे थे।।

मामला सीधी जिले के थाना चुरहट क्षेत्र का है जानकारी के मुताबिक बताया जाता है ,की युवती अपने होने वाले सौहर /भविष्य में होने वाला पति के साथ प्रसिद्ध प्राचीन शिव मंदिर बडौरा नाथ आई हुई थी। 

जहां लौटते वक्त मंदिर के कुछ ही दूरी पर घात लगाए बैठे दरिंदों ने पति के ऊपर प्राण घातक हमला कर दिया। पति के अचेत अवस्था में होने के बाद युवती को जंगल की ओर खींच कर ले गए, फिर बारी-बारी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देते रहे। 

आरोपियों ने दुष्कर्म की वारदात को इस कदर अंजाम दिया, की युवती का हाल बेहाल हो गया था ⁉️ और रक्त रंजित हालात में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट भेजा गया ,जहां अब युवती का उपचार जारी है ।

घटना की सूचना पर तत्काल ही चुरहट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। और मामले में  त्वरित कार्यवाही करते हुए कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।। जबकि अन्य की तलाश अभी भी जारी है ,वही सीधी पुलिस अधीक्षक का कहना है ,की बहुत ही  जघन्य अपराध है ,,, हमारी पहली प्राथमिकता पीड़िता का इलाज था। जिसे सुरक्षित अस्पताल में भर्ती कराया गया है । आरोपी जंगल की तरफ भागे हैं, उस क्षेत्र में सीसीटीवी नहीं होने के करण समय लग रहा है । लेकिन उन्हें हमारी टीम जल्द ही गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दिलाएगी।

विनाश अपर्णा सूत्र में बंदे और उससे पहले ही मंदिरों में जाना पर्यटन स्थलों पर घूमने एक फैशन बन गया उसे फैशन का यह ऐसे दुष्परिणाम सामने आते हैं और दरिंदे तो इतने रक्षा रूप में हो गए हैं की मानवता सही मायने में संपूर्ण भारत में समाप्ति हो रही है दुर्भाग्य है हमारा हमारे भारत की संस्कृति जो  विश्व स्तर पर अपनी पहचान रखती है। उसकी  पश्चिमी सभ्यता में और उसका अनुसरण करने वाले लोगों के द्वारा हमारी संस्कृति को ,,, *जो की आदिकाल से चली आ रही है ,उसे धूमिल कर ,पश्चिमी सभ्यता का की ओर रुख ज्यादा हो रहा है। यह भी हमारे भारतीय समाज के लिए घातक है***

रिपोर्टर वॉइस ऑफ़ मीडिया राजस्थान 

शिंभू सिंह शेखावत।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार