नीमकाथाना पुलिस का मोहल्ला छावनी स्थित मंदिर प्रांगण में बालाजी महाराज की असीम अनुकंपा से प्रसाद वितरण किया गया

 *नीमकाथाना पुलिस का मोहल्ला छावनी स्थित मंदिर प्रांगण में बालाजी महाराज की असीम अनुकंपा से प्रसाद वितरण किया गया


****

आज पुलिस का मोहल्ला छावनी स्थित मंदिर प्रांगण में बालाजी महाराज की ऐसी अनुकंपा शिव प्रसाद प्राप्त करने का आसपास के वार्डों में से आने वाले सभी सनातन प्रेमियों को सौभाग्य मिला ,वहां की व्यवस्था व भक्ति भावना और सेवा भावनाओं को देखकर ह्रदय भाव विभोर हो गया ।।आज पुलिस का मोहल्ला व क्षेत्रवासी बड़े बुजुर्ग नौजवान बच्चे महिला शक्ति आदि सेवा भावना के साथ आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद खिला रहे थे। 

प्रतिवर्ष यह महापुण्य भंडारा नियमित रूप से होता आया है । इसे निरंतर क्षेत्र में भक्ति भावना सेवा भावना और संस्कारों का प्रसार क्षेत्र में फैल रहा है। इसका लाभ निश्चित रूप से पूरे समाज को मिलेगा ।। संस्कारों के विकास से निश्चित रूप से समाज में एक अच्छे विकसित माहौल का निर्माण होता है। जिससे बड़ों को युवाओं व

छोटों के द्वारा सदैव सम्मान की प्राप्ति होती है, सेवा की प्राप्ति होती है । और जब भी नौजवान भी बड़े होते हैं ,तो उन्हें भी उनकी छोटी पीढ़ी द्वारा सेवा संस्कारों के भाव मिलते हैं। 

बच्चे जब पंक्ति में बैठे हुए श्रद्धालुओं को आग्रह कर करके प्रसाद खिलाते हैं ,, तो बच्चों में भी सेवा संस्कारों का विकास होता है।संस्कारों से युक्त प्रतिवर्ष किए जाने वाले इस महा पुण्य प्रसाद के लिए प्रभु श्री राम के परम भक्त बालाजी महाराज को बारंबार प्रणाम है। उनकी सेवा में रहने वाले क्षेत्र के सभी नौजवान, युवा, बच्चे बड़े बुजुर्ग मातृशक्ति आदि को भी बहुत-बहुत साधुवाद। कि आप बालाजी महाराज के इस महा पुण्य महाप्रसाद के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए सारथी के रूप में सदैव साथ रहते हैं। 

रिपोर्टर ,वॉइस ऑफ़ मीडिया सीकर टीम का थाना राजस्थान शिंभूसिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार