गणेश्वर के संस्कृत विद्यालय की पूर्व छात्रा कोमल वर्मा का स्कूल में किया अभिनंदन*
*गणेश्वर के संस्कृत विद्यालय की पूर्व छात्रा कोमल वर्मा का स्कूल में किया अभिनंदन*
नीमकाथाना की गणेश्वर की लाडली बेटी कोमल वर्मा जो कि यहां गणेश्वर के विद्यालय की पूर्व छात्रा रह चुकी,, लाडली बेटे ने विगत दिनों एथेंस में हुई चैंपियनशिप 49 के जी वर्ग में महिला कुश्ती चैंपियनशिप में बरैंजं मेडल जीत कर एथेंस के खेल महासंघ के हाथों द्वारा स्वीकार कर, गांव गणेश्वर के साथ ही राजस्थान व संपूर्ण भारत का नाम रोशन किया।
इस उपलक्ष में गणेश्वर ग्राम जिस विद्यालय में यह छात्रा पहले अध्ययन करती थी । उस विद्यालय के समस्त स्टाफ जनों ने और प्रधानाचार्य महोदय ने लाडली बेटी का अभिनंदन,, स्वागत किया ।।इस मौके पर विद्यालय की छात्र-छात्राएं एवं गणेश्वर के प्रबुद्ध बुद्धिजीवी नागरिकों कि उपस्थिति रही।
रिपोर्टर:::: वॉइस ऑफ़ मीडिया::सीकर नीम का थाना राजस्थान , शिंभूसिंह शेखावत
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें