राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा अजीतगढ़ द्वारा शिक्षकों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया

 राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा अजीतगढ़ द्वारा शिक्षकों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया



अजीतगढ़ (सीकर), 07 अगस्त 2025:

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा अजीतगढ़ द्वारा शिक्षकों की विभिन्न लम्बित समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर आज माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उप तहसील कार्यालय अजीतगढ़ में श्रीमान तहसीलदार महोदय को सौंपा गया।


ज्ञापन में कहा गया कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षकों की स्थानांतरण नीति, रिक्त पदों की नियुक्ति, वेतन विसंगतियों और एरियर भुगतान तथा पंचायत शिक्षकों को नियमित करने जैसी गंभीर समस्याओं की लगातार अनदेखी की जा रही है। संगठन ने पूर्व में भी कई बार इन मुद्दों को उठाया, परंतु अब तक समाधान नहीं हुआ है।


शिक्षक संघ ने चेतावनी दी कि यदि 31 अगस्त 2025 तक इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो संगठन चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगा। शुरुआत में शिक्षक काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करवाएंगे, और आगे राज्यव्यापी प्रदर्शन की योजना बनाई गई है।


ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष रामकरण यादव, मंत्री प्रेमप्रकाश वर्मा, जिला सभाध्यक्ष भगवान सहाय गुर्जर, कोषाध्यक्ष शंकर लाल यादव , हेमन्त कुमार शर्मा(BC), संरक्षक छोटू राम जाट, माली राम यादव, मुकेश कुमार यादव, गोपाल राम यादव, श्रवण कुमार मीणा, मुकेश कुमार शर्मा एवं विजय कुमार पारीक आदि शिक्षक साथी शामिल रहे।


संगठन ने सरकार से शीघ्र सकारात्मक पहल की मांग की है ताकि शिक्षा व्यवस्था बाधित न हो और शिक्षक वर्ग में व्याप्त असंतोष दूर किया जा सके l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई