कुशलगढ़ के मुख्य द्वार पर आठ सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी, उपखंड कार्यालय कुशलगढ़ को शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार जयपुर के नाम ज्ञापन सौंपा
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई कुशलगढ़ द्वारा मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ के मुख्य द्वार पर आठ सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी, उपखंड कार्यालय कुशलगढ़ को शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार जयपुर के नाम ज्ञापन सौंपा
एबीवीपी के प्रान्त जनजाति सह संयोजक चितोड प्रांत कान्तिलाल गरासिया ने बताया है कि मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ कला वर्ग में 2462 आवेदन आए ओर सीटें मात्र 600 गरीब आदिवासी अंचल में विद्यार्थी कैसे प्राइवेट महाविद्यालययों की भारी भरकम फीस भरकर महाविद्यालयों में अध्ययन कर पाएंगे विद्यार्थी परिषद पिछले लंबे समय से मांग उठाती आई है सरकार से निवेदन है जल्द से जल्द दो अतिरिक्त सेंक्शन बढ़ाया जाए जिससे वंचित विद्यार्थियों को जल्द प्रवेश मिल सके,साथ ही विज्ञान बायो वर्ग में भी एक अतिरिक्त सेंक्शन बढ़ाया जाए, महाविद्यालय में इतिहास एवं संस्कृत विषय खोला जावे, स्नातक स्तर पर संगीत व चित्रकला विषय खोला जायें, महाविद्यालय स्तरीय छात्रावास नवीनीकरण हेतु विशेष बजट जारी किया जाए, महाविद्यालय में पांच अतिरिक्त कक्षा कक्षों का निर्माण किया जाए, महाविद्यालय में युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की मूर्ति लगाई जाए, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारण में विज्ञान संकाय खोला जाए पूर्व में कई बार शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार को ज्ञापनों के माध्यम से अवगत करवाया जा चुका है सरकार जल्द से जल्द इसी सत्र विज्ञान संकाय खोलें व विद्यालय में पांच अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए बजट जारी करें, महाविद्यालय में ऑडिटोरियम निर्माण हेतु बजट आवंटित किया जाए क्योंकि एक साथ अधिकतम संख्या के साथ कोई भी सामाजिक, शैक्षणिक कार्यक्रम करने हेतु क्षेत्र में आज तक कोई बड़ा भवन नहीं बना है महाविद्यालय में 1000संख्या तक बैठक व्यवस्था हो सके उसके अनुरूप बजट जारी कर ऑडिटोरियम बनाया जाए, उक्त मांगे नहीं पूरी करने पर विद्यार्थी परिषद द्वारा लंबा आंदोलन प्रदर्शन किए जाएंगे सरकार जल्द से जल्द उक्त मांगों पर अमल कर पूरी करने का कार्य करें इस अवसर पर छात्र नेता पूर्व तहसील संयोजक निलेश कटारा, श्रवण भाभोर , तहसील संयोजक राकेश डामोर, पूर्व कालेज इकाई अध्यक्ष अश्विन डामोर, दीपक रावत,सज्जनगढ़ तहसील संयोजक विमल भरावा, विनोद डामोर,नगर सह मंत्री रोहित प्रजापत ,सोशल मीडिया प्रमुख यस कलाल, जिनेंद्र कटारा, सुनील राणा ,सुनीता डामोर, प्रियंका कटारा, शर्मिला निनामा,वर्षा, अनीता भाभोर, अमीषा पटेल, राजेन्द्र राणा, पंकज कुमार कटारा सहित कई महाविद्यालय विद्यार्थी उपस्थित थे।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें