मानव जीवन जीने की उत्तम कला* :- *शेखावत*

 *मानव जीवन जीने की उत्तम कला* :-  *शेखावत*


 

राजस्थान राज्य भारत स्काउट 

गाइड राज्य मुख्यालय के वार्षिक कार्यक्रमानुसार, जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के नेतृत्व में राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड रेंजर प्रशिक्षण शिविर के चतुर्थ दिवस ध्वजारोहण पर शिविर स्थल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दौलतपुरा में कुमार नारायण भास्कर पूर्व सरपंच दौलतपुरा ,सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा, लीडर ट्रेनर अभयसिंह शेखावत उपस्थित रहे। ध्वजारोहण कुमार नारायण पूर्वसरपंच के  द्वारा किया गया। श्रीमान शेखावत ने बताया की स्काउट गाइड  जीवन जीने की उत्तम कला है ।  सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा ने बताया कि बालकों के सर्वांगीण विकास एवं चारित्रिक विकास के लिए स्काउट गाइड संगठन जीवन में प्राथमिक गतिविधि है । शिविर की व्यवस्थाओं एवं प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का अवलोकन कर संबंधित मार्गदर्शन प्रदान किया गया ।श्रीमान पूर्व सरपंच ने स्काउट गाइड संगठन की प्राचीन गतिविधियों और वर्तमान गतिविधियों के निरंतर प्रगति का विवरण बताया। दिनांक 4 अगस्त 2025 से 8 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। शिविर संचालक किशनलाल सियाक द्वारा उपस्थित महानुभावों  का स्कॉर्फ पहनाकर शाब्दिक स्वागत किया गया। शिविर में शिविरार्थियो को प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न प्रकार की  पट्टियों के बांधन ,प्राथमिक उपचार करना ,खोज के चिन्ह,  मैपिंग, शिविर क़ला ,तंबू लगाना उतारना , पायनियरिंग प्रोजेक्ट का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कैंप फायर कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिविरार्थियो को शिविर में विभिन्न सांस्कृतिक कलाओ को देखने का अवसर और कैंप फायर में देखने का अवसर प्राप्त हुआ। स्थानीय ग्रामीण परिवेश के छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीण जनों द्वारा शिविर की व्यवस्थाओ  को देखकर प्रभावित हुए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार