नीमकाथाना के विनोद भूदोली युवा राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय सचिव नियुक्त

 *नीमकाथाना के विनोद  भूदोली युवा राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय सचिव  नियुक्त


*****

केंद्रीय मंत्री भारत सरकार एवं राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ,जयंत चौधरी की स्वीकृति से युवा राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ,अभिनय चौधरी ने विनोद भूदोली को युवा राष्ट्रीय लोक दल में राष्ट्रीय सचिव नियुक्त कर दिल्ली में बड़ी जिम्मेदारी दी। 

विनोद भूदोली ने कहा ,रात दिन मेहनत करके पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे । एवं संविधान के रचयिता , बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने आजाद भारत के द्वारा स्थापित संविधान के अनुरूप कार्य कर, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य भी करेंगे ।। और राष्ट्रीय लोक दल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के भरसक प्रयास किए जाएंगे।

भूदौली ने कहा,,, राजस्थान प्रदेश में युवाओं के साथ-सा द देशभर के युवाओं की आवाज को दिल्ली में समय-समय पर बुलंद करता रहूंगा ,तथा भारत सरकार में कौशल विकास एवं उद्यमिता विकास की योजनाओं के साथ-साथ खेलकूद ,शिक्षा ,रोजगार सहित तमाम युवा हितैषी योजनाओं का लाभ धरातल पर प्रभावी रूप से लागू करवाने के लिए उचित मंच पर मजबूती से बात रखी। यह इस युवा नेता का जज्बा है। जो अत्यंत प्रशंसनीय है।।

उल्लेखनीय है कि विनोद भूदोली पूर्व में छात्र-छात्राओं के हित की  अक्सर आवाज बुलंद करते रहते हैं । 2019 में एस एन के पी राजकीय पीजी महाविद्यालय ,नीम का थाना के निर्दलीय छात्र संघ अध्यक्ष चुने गए थे। बुधौली संघर्षशील सरल ,मृदु भाषी छात्र नेता रह चुके हैं ।। विनोद भूदोली ने 2021 में राजस्थान विश्वविद्यालय में दाखिला लिया था ।यहां भी अलग-अलग तरीकों से जैसे *जल समाधि, 120 किलोमीटर पदयात्रा ,पेड़ पर चढ़कर प्रदर्शन, भूख-हड़ताल, अनिश्चितकालीन धरना ,प्रदर्शन ,ऊपर पैर करके आंदोलन, सहित कई प्रकार के संघर्ष किया,, तथा आंदोलनकारी के रूप में  महारत हासिल की। यह भी गॉड गिफ्ट है* ।।

विनोद भूदोली  ने शीर्ष नेतृत्व में पूर्व सांसद मलूक नागर ,पूर्व मंत्री सुभाष गर्ग,,, हरवीर सामरा आदि नेताओं का आभार व्यक्त किया। 

रिपोर्टर ::::वॉइस ऑफ़ मीडिया::::सीकर नीमकाथाना राजस्थान ,शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार