विद्यालय में हुआ संकुल स्तरीय खेल कूद समारोह का आयोजन
विद्यालय में हुआ संकुल स्तरीय खेल कूद समारोह का आयोजन
राजस्थान उदयपुर फतहनगर विद्या निकेतन विद्यालय में संकुल स्तरीय खेल कूद समारोह का आयोजन हुआ । जिसमें फतहनगर संकुल के विभिन्न विद्यालय से आए सभी खिलाड़ी बालक बालिकाओं ने बड़े ही उत्साह के साथ विभिन्न खेलों कबड्डी ,खो-खो एवं वॉलीबॉल में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप मंत्र ,सरस्वती वंदना एवं ध्वजारोहण के साथ हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंदेसरा विद्यालय के प्रधानाध्यापक कैलाशचंद्र जीनगर थे। फतहनगर संकुल प्रमुख सुरेश चंद्र आमेटा ने भैया - बहनों को विभिन्न खेलों की जानकारी देते हुए खेल को खेल भावना से खेलने एवं अनुशासन से खेलने पर जोर दिया। विभिन्न आयु वर्ग - किशोर एवं बाल वर्ग के अनुसार खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ।जिसमें किशोर एवं बाल वर्ग कबड्डी में फतेहनगर विजेता एवं मावली उपविजेता रहा । खो-खो किशोर वर्ग में फतेहनगर विजेता रहा । बाल वर्ग में सनवाड प्रथम एवं फतहनगर द्वितीय स्थान पर रहा । इसी प्रकार वॉलीबॉल किशोर वर्ग में फतहनगर विजेता रहा।बाल वर्ग में मावली विजेता एवं फतेहनगर उपविजेता रहा। समस्त खेलों का आयोजन शारीरिक प्रभारी भगवती लाल मेनारिया की देखरेख में संपन्न हुआ। अंत में प्रधानाध्यापक तुलसीराम लोहार द्वारा ध्वज अवतरण हुआ ।राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ ।संकुल स्तर पर विजेता रहे भैया- बहनों द्वारा आगामी दिनों में जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लिया जाएगा।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें