संदेश

दिसंबर 9, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिले भर में राजकीय विद्यालयों में मनाया लैब डे

चित्र
 जिले भर में राजकीय विद्यालयों में मनाया लैब डे उदयपुर संवाददाता( जनतंत्र की आवाज) 9 दिसंबर। लैब डे के अवसर पर शनिवार को जिले के विभिन्न में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा सघन मॉनिटरिंग की गई। इस दौरान प्रयोगशाला संचालन में उपलब्ध उपकरणों की माइनर रिपेयर व भौतिक सत्यापन, नियमित प्रायोगिक कार्य, विद्यार्थियों की प्रायोगिक पुस्तिकाओं की नियमित जांच व लैब का रिकॉर्ड संधारण, प्रयोगशाला में विद्यार्थियों हेतु क्या करे व क्या न करे के फ्लेक्स, प्रेक्टिकल हेतु रॉ मेटेरियल क्रय कर स्टॉक एन्ट्री ,प्रायोगिक कालांश के दौरान प्रयोशाला सहायक व प्रयोगशाला सेवक की अनिवार्यतः उपस्थिति, प्रयोगशाला में विधार्थियों के लिए सुरक्षा मापदंडों का प्रदर्शन आदि बिंदुओं पर विशेष ज़ोर दिया गया। मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर से सीडीईओ, डीईओ,डाइट व एडीपीसी कार्यालय के कुल 34 अधिकारियों को उदयपुर व सलूंबर जिले के कुल 20 ब्लॉक के चिन्हित विद्यालयों में भेजा गया था, जहां उन्होंने भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान, गृह विज्ञान, चित्रकला, कंप्यूटर, भूगोल इत्यादि विषय की प्रयोगशालाओं का अवलोकन किया। इस दौरान राजस्थान स्...

राष्ट्रीय लोक अदालत में 3481 प्रकरण निस्तारित 26 करोड 44 लाख के अवार्ड पारित

चित्र
 राष्ट्रीय लोक अदालत में 3481 प्रकरण निस्तारित 26 करोड 44 लाख के अवार्ड पारित उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 9 दिसंबर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के तत्वावधान में जिला एवं सेशन न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्री चंचल मिश्रा ने शनिवार को उदयपुर मुख्यालय के न्यायिक अधिकारीगण की उपस्थिति में मॉ सरस्वती को दीप प्रज्ज्वलन कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया। प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 3481 प्रकरणों का निस्तारण किया गया जिसमें लगभग 26 करोड 44 लाख के अवार्ड पारित किये गए। इस अदालत में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के 869 प्रकरणो का प्री-लिटिगेशन में निस्तारण किया गया। कुल 1 करोड़ 50 लाख बकाया बिजली राशि के प्रकरण निस्तारित हुए वहीं 76 लाख रूपये की नगद राशि बिजली उपभोक्ताओं ने जमा कराई एवं उपभोक्ताओं 74 लाख रुपये की राहत भी दी गई। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिशाषी अभियंता राजस्व आई.एम.मन्सूरी एवं जिला मुख्यालय अजमेर डिस्कॉम के समस्त सहायक अभियंता एवं सहायक राजस्व अधिकारी देबारी, गिर्वा, माद...

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उदयपुर पहुंचे टाइगर हिल हेलीपेड पर प्रशासनिक अधिकारियों ने की अगवानी

चित्र
 उप राष्ट्रपति जगदीप  धनखड़  उदयपुर पहुंचे टाइगर हिल हेलीपेड पर प्रशासनिक अधिकारियों ने की अगवानी उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज), 09 दिसंबर। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़  शनिवार की शाम भारतीय वायुसेना के हैलीकॉफ्टर से उदयपुर पहुंचे। टाइगर हिल हेलीपेड पर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, एसपी भुवन भूषण ने की उनकी अगवानी की। इससे पूर्व प्रातः 11.50 पर धनकड़ विशेष विमान से डबोक हवाई अड्डे पहुंचे जहां से वायुसेना के हेलीकॉप्टर से बांसवाड़ा के लिए रवाना हुए। वहां से उदयपुर लौट कर एक निजी कार्यक्रम में भाग लिया। देर शाम डबोक हवाई अड्डे से विशेष विमान से वे दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गए।

14वां राष्ट्रीय बाल साहित्यकार सम्मेलन आज उदयपुर में देश के दिग्गज बाल साहित्यकार जुटेंगे

चित्र
 14वां राष्ट्रीय बाल साहित्यकार सम्मेलन आज उदयपुर में देश के दिग्गज बाल साहित्यकार जुटेंगे विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 9 दिसंबर। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत एवं महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में सलिला संस्था का 14 वां राष्ट्रीय बाल साहित्यकार सम्मेलन रविवार 10 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे से उदयपुर स्थित राजस्थान कृषि महाविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशालय सभागार में आयोजित होगा। विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. उमाशंकर शर्मा के सानिध्य  में “संस्कार निर्माण की पौधशाला है बाल साहित्य” विषय पर केंद्रित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार एवं सीईओ इंडिया नेटबुक्स, दिल्ली डॉ संजीव कुमार, होंगे। अध्यक्षता बच्चों का देश बाल पत्रिका के संपादक संचय जैन करेंगे। सिरसा, हरियाणा से आई हुई प्रख्यात साहित्यकार डॉ. शील कौशिक एवं युगधारा संस्थापक डॉ ज्योतिपुंज विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र मोहन शर्मा, सचिव पं. जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी जयपुर करेंगे। विषय पर बीज वक्तव्य शिविरा के पूर्व संपादक ...

प्रयोगशाला दिवस का आयोजन

चित्र
 

श्री ऋषिकुल विद्यापीठ में विज्ञान प्रयोगशाला दिवस मनाया गया

चित्र
 श्री ऋषिकुल विद्यापीठ में विज्ञान प्रयोगशाला दिवस मनाया गया लक्ष्मणगढ़ श्री ऋषिकुल विद्यापीठ में आज शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्राचार्या डॉ रेखा शर्मा एवं उप प्राचार्या सीमा शर्मा के सानिध्य में विज्ञान प्रयोगशाला दिवस मनाया गया इस अवसर पर प्राचार्या डॉ रेखा शर्मा ने बच्चों को उद्बोधन देते हुए कहा कि आज के समय में विज्ञान का बहुत अधिक महत्व है आज हमारे जीवन में बिना विज्ञान के कोई भी कार्य संभव नहीं है आज विज्ञान की सहायता से ही भारत एवं पूरा विश्व दिनों दिन वृद्धि कर रहा है विज्ञान की सहायता से ही आज मनुष्य चांद तक पहुंचे गया है इसलिए सभी विद्यार्थी विज्ञान की प्रयोगशाला का महत्व समझते हुए अनेक प्रयोग करें और नए-नए आविष्कार करें आज के कार्यक्रम में विज्ञान प्रयोगशाला के शिक्षक योगेश कुदाल, नरेंद्र खेडवाल, विष्णु प्रताप सिंह एवं सपना मेम ने बच्चों को विज्ञान प्रयोगशाला के बारे में जानकारी दी और इसके महत्व पर प्रकाश डाला और प्रयोगशाला छात्र-छात्राओं के लिए कितनी अधिक महत्वपूर्ण है इसकी जानकारी भी दी इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉक्टर रेखा शर्मा, उप प्राचार्य सीमा शर्मा, संजना शर...

एनबीई पोस्ट एमबीबीएस डिप्लोमा सीटों को राज्य स्तरीय काउन्सलिंग द्वारा भरे जाने हेतु आरक्षण नीति लागू की जाए - सांसद डांगी

चित्र
 एनबीई पोस्ट एमबीबीएस डिप्लोमा सीटों को राज्य स्तरीय काउन्सलिंग द्वारा भरे जाने हेतु आरक्षण नीति लागू की जाए - सांसद डांगी  आबूरोड सिरोही। राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने संसद सत्र के दौरान विशेष उल्लेख के तहत एनबीई द्वारा आठ विभिन्न विशेषताओं में राज्य के मेडिकल कॉलेजों एवं सम्बद्ध चिकित्सालयों के लिये कुल 496 पोस्ट एमबीबीएस डिप्लोमा सीटों को राज्य स्तरीय काउन्सलिंग द्वारा भरे जाने हेतु आरक्षण नीति लागू किये जाने की पर जोर देते हुए इसे तत्काल लागू करने और राज्य के सेवारत चिकित्सकों की सीटों की पुनः समीक्षा किये जाने की मांग की सांसद नीरज डांगी ने विशेष उल्लेख के तहत बोलते हुए कहा कि एनबीई द्वारा 8 विभिन्न विशेषताओं में राज्य के मेडिकल कॉलेजों एवं संबद्ध चिकित्सालयों के लिए कुल 496 पोस्ट एमबीबीएस डिप्लोमा सीटों की स्वीकृति प्रदान की गई हैं NBE के 02 जून, 2022 के पत्र अनुसार इनमें से 50 प्रतिशत सीटें सेवारत डॉक्टर्स से भरे जाने का प्रावधान हैं। यह भी उल्लेखित है कि काउन्सलिंग के उपरान्त सेवारत डॉक्टर्स की रिक्त रही सीटों को भी राज्य गैर सेवारत चिकित्सकों से नहीं भर सकेगें। उन्होंन...

आओ मंदिर चले कार्यक्रम के तहत बालाजी की सामूहिक आरती आज

चित्र
 आओ मंदिर चले कार्यक्रम के तहत बालाजी की सामूहिक आरती आज  विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 9 दिसंबर। हनुमान भक्त मंडल संगठन की ओर से आओ मंदिर चले कार्यक्रम के अंतर्गत 76 वा सामूहिक आरती सप्ताह अश्विनी बाजार दण्डपोल स्थित श्री हनुमान मंदिर में शनिवार रात्रि 8 से 8:30 बजे तक किया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद  केशव प्रखंड उदयपुर की पिंकी माली ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत सामूहिक हनुमान चालीसा राम स्तुति और आरती का भव्य आयोजन किया जाएगा। सुथार वाड़ा से प्रवेश करने पर भक्त दाएं तरफ दर्शन के लिए जा सकते हैं।

मानवाधिकार जागरूकता के अभाव में आमजन अपने अधिकारों से वंचित पूर्व संध्या पर हुई कार्यशाला

चित्र
 मानवाधिकार जागरूकता के अभाव में आमजन अपने अधिकारों से वंचित पूर्व संध्या पर हुई कार्यशाला विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज)09 दिसम्बर। जो अधिकार संविधान में दिये गये है वही अधिकार मानवाधिकार में भी दिये गये है लेकिन जागरूकता के अभाव में आमजन अपने अधिकारों से वंचित है। अधिकार के साथ हमारे कई कर्तव्य भी है। मानवाधिकार से जुड़े प्रावधान और योजनाएं तो है लेकिन इसका सही क्रियान्वयन नहीं हो रहा है। इसकी जिम्मेदारी सरकार, एन.जी.ओ. के साथ-साथ हम सभी की है। हमारे समाज और समाज में लिंग भेद एक बड़ी समस्या है ऐसे में हमे बच्चियों और महिलाओं के अधिकारों को घर से ही सुनिश्चित करना होगा। उक्त विचार शनिवार को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय) के संघटक विधि महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन में मानवाधिकार दिवस की पूर्व संध्याॅ पर आयोजित व्याख्यानमाला में राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर के पूर्व न्यायाधीश एवं राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य आर.सी. झाला ने बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त की। झाला ने मानवाधिकार की प्रक्रिया को बताते हुए कहा कि आम व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा करने...