जिले भर में राजकीय विद्यालयों में मनाया लैब डे

 जिले भर में राजकीय विद्यालयों में मनाया लैब डे



उदयपुर संवाददाता( जनतंत्र की आवाज) 9 दिसंबर। लैब डे के अवसर पर शनिवार को जिले के विभिन्न में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा सघन मॉनिटरिंग की गई।

इस दौरान प्रयोगशाला संचालन में उपलब्ध उपकरणों की माइनर रिपेयर व भौतिक सत्यापन, नियमित प्रायोगिक कार्य, विद्यार्थियों की प्रायोगिक पुस्तिकाओं की नियमित जांच व लैब का रिकॉर्ड संधारण, प्रयोगशाला में विद्यार्थियों हेतु क्या करे व क्या न करे के फ्लेक्स, प्रेक्टिकल हेतु रॉ मेटेरियल क्रय कर स्टॉक एन्ट्री ,प्रायोगिक कालांश के दौरान प्रयोशाला सहायक व प्रयोगशाला सेवक की अनिवार्यतः उपस्थिति, प्रयोगशाला में विधार्थियों के लिए सुरक्षा मापदंडों का प्रदर्शन आदि बिंदुओं पर विशेष ज़ोर दिया गया।

मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर से सीडीईओ, डीईओ,डाइट व एडीपीसी कार्यालय के कुल 34 अधिकारियों को उदयपुर व सलूंबर जिले के कुल 20 ब्लॉक के चिन्हित विद्यालयों में भेजा गया था, जहां उन्होंने भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान, गृह विज्ञान, चित्रकला, कंप्यूटर, भूगोल इत्यादि विषय की प्रयोगशालाओं का अवलोकन किया। इस दौरान राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर की सहायक निदेशक दीपा यादव ने भी गोगुंदा ब्लॉक में विद्यालयों का अवलोकन किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई