संदेश

सितंबर 9, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जो अपनी भाषा का नही हुआ वो किसी का नही हो सकता - कवि संगम त्रिपाठी

चित्र
 जो अपनी भाषा का नही हुआ वो किसी का नही हो सकता - कवि संगम त्रिपाठी             प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने कहा कि जो अपनी भाषा का नही हुआ वो किसी का नही हो सकता। आज भी हम अपनी भाषा को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु लालायित हैं यह बहुत ही चिंतन का विषय है। राष्ट्रभाषा देश की पहचान होती है और हम आज तक अपनी पहचान बनाने में विफल रहे यह विडंबना ही है।             कवि संगम त्रिपाठी ने आव्हान किया कि राष्ट्रभाषा बनाने हेतु शीघ्र कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। आज जिस तेजी से अंग्रेजी शिक्षा का प्रभाव हमारे देश में फल फूल रहा है वह अच्छे संकेत नहीं है। किसी भी भाषा में शिक्षा ग्रहण करना कोई ग़लत नहीं है लेकिन जिस प्रकार से हमारे समाज में अंग्रेजी के प्रति मोह बढ़ रहा है वह ठीक नहीं है।            अपनी भाषा के प्रति राजनैतिक शिथिलता भी चिंतित करने वाला है। आज समय आ गया है कि हम अपनी भाषा को राष्ट्रभाषा बनाएं और उसके प्रचार प्रसार व शिक्षा हेतु कार्य निष्पादित करते हुए जन - ...

गोपाल सेवा भाव समिति ने इंदिरा गाँधी नगर सेक्टर -5 में वृक्षरोपण किया-

चित्र
ध् औ  गोपाल सेवा भाव समिति ने इंदिरा गाँधी नगर सेक्टर -5 में वृक्षरोपण किया- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! मिशन ग्रीन आई जी एन के तहत, गोपाल सेवा भाव समिति द्वारा इंदिरा गांधी नगर,जगतपुरा, जयपुर में वृक्षारोपण अभियान सतत रूप से चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत गणेश चतुर्थी के अवसर पर इंदिरा गांधी नगर (सेक्टर 5) में वृक्षारोपण कार्य किया गया, जिसमे नीम एवम आम के पौधों को मंत्रोचार कर लगाया गया एवम पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता हेतु चर्चा में इन पौधों की देख भाल हेतु भी संकल्प लिया गया। इस अवसर पर डॉ अशोक दुबे, सत्य नारायण गुप्ता,डॉ नरेश शर्मा (जयपुर एजुकेशन सेंटर), कपिल पचौरी(कैफे हाउस, सेक्टर 5),पुनीत जैन,मनीष शर्मा,दीपक कराड़िया,इत्यादि सहित पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।

जयपुर स्वर्गीय श्री लक्ष्मी नारायण लखवीवाल की पंचम पुण्यतिथि पर पर एक विशाल रक्तदान का आयोजन 19 सितंबर 2024 को

चित्र
 जयपुर स्वर्गीय श्री लक्ष्मी नारायण लखवीवाल की पंचम पुण्यतिथि पर पर एक विशाल रक्तदान का आयोजन 19 सितंबर 2024 को मुकंदपुरा रोड कंदोई हॉस्पिटल भांकरोटा में रखा गया है

द्वितीय सोपान तृतीय सोपान स्काउट गाइड शिविर आयोजित

चित्र
 द्वितीय सोपान तृतीय सोपान स्काउट गाइड शिविर आयोजित  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ थोई में 6/9 /2024से संचालित द्वितीय तृतीय सोपान स्काउट गाइड ,रोवर रेंजर ,कब बुलबुल प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन प्रधान झाबरमल बींवाल ने ध्वजारोहण किया प्रशिक्षण में आज गांठे, सिगनेलिंग ,सिटी और हाथ के इशारे ,दिशाओं का ज्ञान ,कंपास की स्थिति ,खोज के चिन्ह,ट्रेशल, शेल्टर , सामुदायिक सेवा समाज सेवा प्रधानमंत्री शील्ड सिगनलिंग,सहित विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण दिया सचिव सुवालाल कुमावत ,सहायक सचिव घासीराम राम वर्मा , अभीर सिंह, कालूराम बुनकर ,नरेंद्र कुमार ,सुरेश कुमार सामोता,रोवर लीडर गुलझारी लाल सैनी ,ओम केसरी वर्मा, रेंजर लीडर पायल सारवान ,रवि सैनी ,आशूतोष , सूणाराम,सहित विभिन्न प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया इस अवसर पर दीपावास प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद कुमावत ,सचिव स्थानीय सिंह पलसाना पवन कुमार शर्मा ने उपस्थित होकर स्काउट गाइड का मनोबल बढ़ाया व इनके अनुशासन व कार्य कुशलता की प्रशंसा की ।

सांतपु विधालय के छात्र प्रभूराम ने जिला स्तर पर मारी बाजी, राज्य स्तरीय पर हुआ चयनित

चित्र
 सांतपु विधालय के छात्र प्रभूराम ने जिला स्तर पर मारी बाजी, राज्य स्तरीय पर हुआ चयनित  आबूरोड (सिरोही)। 68वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता अंडर 19 में लिकिन्स कराटे में स्थानीय विधालय राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय सांतपुर के छात्र प्रभूराम ने बाजी मारी और राज्य स्तर पर चयनित होने पर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया कराटे प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय कोजरा में हुई जहाँ दल प्रभारी के रूप में जयशंकर के सान्निध्य में छात्र ने उत्कृष्ट प्रर्दशन किया स्थानीय विधालय के प्रधानाचार्य भरत कुमार पुरोहित व खेल प्रभारी ऋषिराज चारण का खेल हेतु छात्रों को सकारात्मक प्रोत्साहन देने में अपूर्व योगदान रहा साथ ही खेल छात्रावास सांतपुर के ट्रेनर महेश कुमार का भी योगदान सराहनीय रहा जिससे छात्र ने अपनी प्रतिभा को बखूबी निखारा और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांतपुर के पूरे स्टाफ ने प्रतिभा को बधाई दी।

भीम के पास तार कोटडी गांव बिछुंधरा अच्छी धूमधाम से रीति रिवाज से पारंपरिक तरीके से आज तेजाजी का उत्सव मनाया

चित्र
  पुष्पा सोनी  भीम के पास तार कोटडी गांव बिछुंधरा अच्छी धूमधाम से रीति रिवाज से पारंपरिक तरीके से आज तेजाजी का उत्सव उत्सव मनाया गया और लोगों ने निशाना चढ़ा के और अपनी प्रसन्नता व्यक्त की

यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो की अस्थाई बढोतरी* *अजमेर-ब्यास-अजमेर स्पेशल रेलसेवा में बढाये 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे*

चित्र
 *यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो की अस्थाई बढोतरी* *अजमेर-ब्यास-अजमेर स्पेशल रेलसेवा में बढाये 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे* रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-ब्यास-अजमेर स्पेशल रेलसेवा में 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09641/09642, अजमेर-ब्यास-अजमेर स्पेशल रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 12.09.24 को तथा ब्यास से दिनांक 15.09.24 को 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

प्रीमियर होटल में एक अनोखीराजनीतिक थीम पर आधारित पार्टी का आयोजन किया,

चित्र
लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स द्वारा आयोजित राजनीतिक थीम पर आधारित अनोखीपार्टी लायंस क्लब  के अध्यक्ष सचिन कुमार जैन ने बताया की लायंसक्लब जयपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने लेमन ट्री प्रीमियर होटल में एक अनोखीराजनीतिक थीम पर आधारित पार्टी का आयोजन किया, जिसमें लगभग सभीसदस्यों ने प्रमुख राजनीतिक हस्तियों के रूप में पोशाक धारण कर पूरे स्थान को"हाउस ऑफ पोली-बॉली" में बदल दिया । इस कार्यक्रम ने राजनीति और मनोरंजनका अद्भुत संयोजन पेश किया, जहां प्रतिभागियों ने रचनात्मक ढंग सेविभिन्न राजनीतिक व्यक्तित्वों का प्रतिनिधित्व किया । सचिव सीए रजतचेतानी ने बताया की सर्वश्रेष्ठवेशभूषा के पुरस्कार महिला वर्ग में प्रियंका परवाल को सुषमा स्वराज के रूप में औरपुरुष वर्ग में सीए सुशील जालान को अखिलेश यादव के रूप में शानदार प्रस्तुति केलिए दिए गए । पार्टी में एक दिलचस्प तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई,जिसमें प्रतिभागियों ने संसद सदस्य बनकर घोषणापत्र प्रस्तुत किए औरहल्के-फुल्के अंदाज में विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया एवं समाधान सुझाये ।कोषाध्यक्ष सीए विनय जिंदल ने बताया क...

14 वर्षीय अभय जैन की अठाई तप की आराधना का जैन समाज ने किया अभिनंदन*

चित्र
 *14 वर्षीय अभय जैन की अठाई तप की आराधना का जैन समाज ने किया अभिनंदन* गोगुन्दा 9 अगस्त श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावकसंघ महावीर गौशाला उमरणा स्थित स्थानक भवन में तप अभिनन्दन समारोह अयोजित किया गया।जिसमे जैन संत जिनेन्द्रमुनि मसा प्रवीण मुनि मसा रितेश मुनि मसा एवं प्रभातमुनि मसा के सानिध्य में तपस्वियों का अभिनंदन किया गया।14 वर्षीय अभय जैन नान्देशमा वाले ने छोटी उम्र में अठाई तप की आराधना कर मन की एकाग्रता का परिचय दिया है।तप अभिनंदन समारोह में जैन धर्म से जुड़े हुए श्रावक श्राविकाओं ने अभय जैन को धन्यवाद प्रेषित किया गया।समाज मे बढ़ रही तप आराधना की रुचि से हरकोई हतप्रभ है।कार्यक्रम का शुभारंभ जिनेन्द्रमुनि मसा आदि संतो के मंगलाचरण से हुआ।इस अवसर में अनेक श्राविकाओं ने मंगलगान गाये।तत्पश्चात अठाई तप करने वाले छोटी उम्र के अभय जैन का संघ के पदाधिकारियों ने स्वागत किया।महिला मंडल की बहनों ने अभय का सम्मान किया।जिनेन्द्रमुनि मसा ने मंगलाचरण के अवसर पर कहा कि तपस्या आत्मशोधन की एक महत्वपूर्ण प्रकिया है।तप की अग्नि में जलकर आत्मा निर्मल और उज्ववल बनती है।मुनि ने कहा तप के तीन रूप अ ...

रिश्तों को शर्मशार करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा भतीजी से दुराचार के आरोपी चाचा को पुलिस ने किया अरेस्ट

चित्र
  प्रतापगढ़  सुभाष तिवारी लखनऊ रिश्तों को शर्मशार करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा  भतीजी से दुराचार के आरोपी चाचा को पुलिस ने किया अरेस्ट  बीते अगस्त माह में चारपाई से बांधकर चाचा ने किया था दुष्कर्म  पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पर दर्ज किया था मुकदमा  आरोपी को पृथ्वीगंज चौकी प्रभारी ने किया अरेस्ट  जेल भेजने की तैयारी में जुटी पट्टी कोतवाली पुलिस  मामला पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बड़ारी गांव का