संदेश

जुलाई 6, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रोडवेज कर्मचारियों ने बकाया वेतन एवं पेंशन तथा सेवानिवृत्ति परिलाभ के तुरंत भुगतान के लिए रोडवेज मुख्यालय पर प्रदर्शन किया !*

चित्र
 *रोडवेज कर्मचारियों ने बकाया वेतन एवं पेंशन तथा सेवानिवृत्ति परिलाभ के तुरंत भुगतान के लिए रोडवेज मुख्यालय पर प्रदर्शन किया !*   6 जुलाई 2023 को राजस्थान रोडवेज मुख्यालय, सिविल लाइन्स, जयपुर पर राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलाइज यूनियन (एटक) एवं आरएसआरटीसी रिटायर्ड एम्पलाइज एसोसिएशन के बैनर तले मई 2023 से जून 2023 दो माह के बकाया वेतन एवं पेंशन तथा 13 माह के बकाया सेवानिवृत्ति परिलाभों में से दो माह के सेवानिवृत्ति परिलाभ का तुरंत भुगतान करने के संबंध में जोरदार प्रदर्शन किया गया । यदि इन भुगतानों में विलंब की इसी प्रकार की स्थिति चलती रही तो भविष्य में कर्मचारियों द्वारा उग्र प्रदर्शन करने की रोड़वेज प्रशासन एवं राज्य सरकार को चेतावनी दी गई । राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलाइज यूनियन (एटक) की ओर से प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता, प्रदेश उपमहासचिव धर्मेंद्र चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल हमीद, प्रदेश सचिव- नीरज शर्मा, रामअवतार जाट, रणवीर सिंह तथा आरएसआरटीसी रिटायर्ड एम्पलाइज एसोसिएशन की तरफ से प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन सक्सेना, प्रदेश उपाध्यक्ष देवी सिं...

सच ज्वेलर्स की दुकान पर अंगूठी चुराने वाला चोर गिरफ्तार

चित्र
 सच ज्वेलर्स की दुकान पर अंगूठी चुराने वाला चोर गिरफ्तार पाटन।(के के धांधेला):-कस्बे के होली चौक से पुराने बाजार में जाने वाले रास्ते पर स्थित सच ज्वेलर्स की दुकान पर आज एक व्यक्ति अंगूठी देखने के बहाने दुकान में आया तथा देखते ही देखते अंगूठी चुरा ली। यह सब घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। बाद में दुकान मालिक ने व्यक्ति से पूछा कि आपने मेरी अंगूठी चुराई है तो उसने मना कर दिया। इस पर देखते ही देखते वहां भीड़ इकट्ठी हो गई, और इसकी सूचना पुलिस को दे दी। तुरंत पुलिसकर्मी दुकान पर पहुंचे और अंगूठी चुराने वाले व्यक्ति दिनेश पुत्र कैलाश भोपा को हिरासत में ले लिया गया। गौरतलब है कि इससे पहले भी सच ज्वेलर्स की दुकान पर सामान देखने के बहाने सोने के आभूषण चोरी हो गए थे।

विधायक मोदी ने 1 करोड़ 90 लाख की 3 सड़कों का किया शिलान्यास

चित्र
 विधायक मोदी ने 1 करोड़ 90 लाख की 3 सड़कों का किया शिलान्यास पाटन।(के के धांधेला):-राजस्थान व्यापार कल्याण बोर्ड अध्यक्ष एवं नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी के कर कमलों द्वारा 3 सड़कों का शिलान्यास किया गया। सभी ग्रामवासीयों ने विधायक मोदी को साफा व माल्यार्पण करके स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक मोदी ने बताया कि नयाबास रा.उ.प्रा.बालिका विघालय से भैरूजी धाम तक, जिसकी लम्बाई 2 कि.मी. है वह सड़क 60 लाख रूपये की लागत से बनेगी, नयाबास रोड़ से ढाणी बोरखुड़ी नहर के साथ राणासर रोड़ तक, जिसकी लम्बाई 3.10 कि.मी. 1 करोड़ रूपये की लागत से बनेगी और सिरोही राणासर की सड़क ढाणी मान्यावाली, जिसकी लम्बाई लगभग 800 मीटर तक है वह 30 लाख रूपये की लागत से सड़क का निर्माण होगा। इन सभी सड़कों की गारंटी 5 साल तक की रहेगी। इन सभी सड़कों में जहां बारिश का पानी भरता है वहां सी.सी. सड़क और शेष सड़क डामर से बनेगी। इन सड़को का निर्माण कार्य 8 माह में सम्पूर्ण हो जाऐगा। इन सड़को का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद आमजन में आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी। विधायक मोदी ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। हर गांव मुख्य सड़क से ...

पर्यावरण को शुद्ध बनाने हेतु श्री कृष्ण सुदामा सामाजिक सेवा समिति के सभी पदाधिकारी द्वारा 101 पौधे दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक लगाए

चित्र
 श्री कृष्ण सुदामा सामाजिक सेवा समिति कोटा राजस्थान आज दिनांक 7 7 2023 वार गुरुवार को  पर्यावरण को शुद्ध बनाने हेतु श्री कृष्ण सुदामा सामाजिक सेवा समिति के सभी पदाधिकारी द्वारा 101 पौधे दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक लगाए गए शनि महाराज का मंदिर गोपाल निवास बाग पूर्व मुखी हनुमान जी सार बाघ नयापुरा कोटा बड़केश्वर महादेव और शिवपुरी धाम बारिश को देखते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया है जहां-जहां वृक्ष नहीं थे वहां वृक्ष लगाकर पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए पौधे लगाए बेल पत्र कनीर और आंवला शमी आदि सभी तरह के पौधे लगाए गए और गोपाल निवास बाग कृष्णा गौशाला में गौ सेवा की गई गौ माताओं को हरा चारा खिलाया गया इस सेवा कार्य में अध्यक्ष गिरीश कुमार उपाध्यक्ष ममतेश विजय महामंत्री राजेश मेरोठा व्यवस्थापक भावना मीणा और टीना आदि सभी पदाधिकारीदेशहित एवं जन कल्याण कार्य में शामिल होए

स्काउट्स ने साप्ताहिक ट्रूप मीटिंग का आयोजन कर किया श्रमदान

चित्र
 स्काउट्स ने साप्ताहिक ट्रूप मीटिंग का आयोजन कर किया श्रमदान  राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के ग्राम कोलीड़ा के आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय कोलीड़ा में स्काउट मास्टर अमिताब धोबी ने बताया की स्काउट दिवस के उपलक्ष में ट्रुप मीटिंग का आयोजन किया गया व ट्रुप मीटिंग के बाद स्काउट्स ने पौधरोपण ,वृक्षों की संभाल सोख्ता गड्ढा निर्माण , विद्यालय में साफ-सफाई ,घास उखाड़ना आदि कार्य किए इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुल्तान सिंह मील सहायक स्काउट मास्टर संदीप कुमार मील, गाईडर सीतादेवी तथा विद्यालय के स्टाफ के साथ स्काउट पंकज कुमार ,आशीष, अंशु ,अमन सुमित प्रिंस ,लविश , मनीष ,योगेश विष्णु आदि उपस्थित रहे

पूर्ण मनोयोग से करें कार्य*- अनुसुइया

चित्र
 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू*   स्काउट गाइड जिला परिषद कमेटी बैठक संपन्न  *पूर्ण मनोयोग से करें कार्य*- अनुसुइया  राजस्थान में झुंझुनू की स्काउटिंग उच्च स्तर पर ए - भाटी  दिनांक,6 जुलाई, 2023, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में जिला परिषद तदर्थ कमेटी बैठक का आयोजन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मुख्य आयुक्त स्काउट गाइड श्रीमती अनुसुइया की अध्यक्षता एवं सहायक राज्य संगठन आयुक्त बीकानेर संभाग मान महेंद्र सिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई।  सी.ओ. स्काउट एवं जिला सचिव महेश कालावत ने बताया कि जिला परिषद तदर्थ कमेटी बैठक में सत्र 2022- 23 की उपलब्धियों की समीक्षा के साथ-साथ सत्र 2023 के स्थानीय संघवार लक्ष्यों का निर्धारण किया गया।  इस अवसर पर अलंकार पुरस्कार, जिला सेटअप हेतु उप नियमों पर आवश्यक चर्चा की गई । एडीसी स्काउट डॉ. नवीन ढाका ने गत सत्र का आय व्यय एवं आगामी प्रस्तावित बजट प्रस्तुत किया जिसे ध्वनिमत से पारित किया गया। विधानसभा चुनाव 2023 में चुनाव बूथ पर लगाए जाने हेतु स्काउ...

जयपुर ग्रामीण अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह

चित्र
 जयपुर ग्रामीण अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह अर्चना रोलानियां महिला जिला प्रभारी के नेतृत्व में बराला फार्म हाउस कचोलिया रोड चोमू में मनाया गया। साथ में करणी सिंह पालावत विधि जिला प्रकोष्ठ प्रभारी रहे व पतंजलि किसान सेवा समिति जिला संरक्षक डॉ श्रवण जी बराला भी उपस्थित रहे मीना जांगिड़, मदान पारीक, संतरा कुमावत ,अनिता कुमावत ,मनोहर एडवोकेट, बाबूलाल कुमावत, हेमराज, विनोद शर्मा पत्रकार ,सुरेश महरिया, पंडित मदनलाल शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा लीडर योग साधक उपस्थित रहे

सीपी आर्य रहे रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच

चित्र
 सीपी आर्य रहे रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी केकेसी के प्रदेश उपाध्यक्ष सीपी आर्य लगातार रामगंजमंडी विधानसभा के दौरे पर रहते हुए जनता के बीच उनकी समस्याओं से अवगत हो रहे हैं बुधवार को चेचट खेड़ा रुदा,कोटड़ी,हतोना मैं जनसंपर्क करते हुए रामगंज मंडी पहुंचे जहां पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष सुरेश लूथरा के जन्मदिवस पर माला पहनाकर बधाई दी और अहम चर्चा की चेचट क्षेत्र के समाजसेवी और युवा नेता नवनीत शर्मा के जन्मदिवस पर भी बधाई दी तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन की महिला ब्लॉक अध्यक्ष पूजा भील और सोनु प्रजापति का जन्म दिवस संभागीय महासचिव जय शर्मा और ब्लॉक अध्यक्ष पप्पू गौड़ के नेतृत्व में अस्पताल में मनाया गया सीपी आर्य ने दोनों को बधाई देते हुए बताया की आज दोनो सदस्यों के जन्मदिवस को सेवाभावी दिवस के रूप में मनाते हुए अस्पताल में मरीजों को फल बिस्किट आदि वितरित किए कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव राजेंद्र पंवार पवन नरानिया सोनू लोहार कविता लोहार रीना पोरवाल सोनू प्रजापति बलराम मीणा मुकेश प्रजापति कमल मीणा आदि उपस्थित र...

नगर के अग्रवाल भूत परिवार के भाई-बहिन हुये उत्तीर्ण*

चित्र
 *बगङिया बाल विद्या निकेतन के छात्र रहे बने सीए* *नगर के अग्रवाल भूत परिवार के भाई-बहिन हुये उत्तीर्ण* लक्ष्मणगढ़,  *देश की प्रतिष्ठित एवं उच्च प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं मे एक मानी जाने वाली भारतीय चार्टेड एकाउंटेंट संस्थान द्वारा आयोजित चार्टेड एकाउंटेंट परीक्षा का आज परीणाम घोषित किया गया।* आज जारी परीणाम में *नगर के भूत (अग्रवाल) परीवार से स्वर्गीय श्री कमल किशोर भूत एवं नीरा भूत की पुत्री श्वेता अग्रवाल एवं पुत्र पुनीत अग्रवाल ने एक साथ उत्तीर्ण होकर अपने परीवार, नगर एवं बगङिया स्कुल का नाम रोशन किया है।* दोनो भाई बहिनो ने *अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर, माता पिता और अपने परीवार के साथ साथ मामा-मामी श्री बसन्त कुमार व श्रीमती अंजु पोद्दार तथा प्रेरक बगङिया स्कुल के सचिव श्री पवन गोयनका को दिया है।*