नगर के अग्रवाल भूत परिवार के भाई-बहिन हुये उत्तीर्ण*

 *बगङिया बाल विद्या निकेतन के छात्र रहे बने सीए*


*नगर के अग्रवाल भूत परिवार के भाई-बहिन हुये उत्तीर्ण*


लक्ष्मणगढ़, 



*देश की प्रतिष्ठित एवं उच्च प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं मे एक मानी जाने वाली भारतीय चार्टेड एकाउंटेंट संस्थान द्वारा आयोजित चार्टेड एकाउंटेंट परीक्षा का आज परीणाम घोषित किया गया।*


आज जारी परीणाम में *नगर के भूत (अग्रवाल) परीवार से स्वर्गीय श्री कमल किशोर भूत एवं नीरा भूत की पुत्री श्वेता अग्रवाल एवं पुत्र पुनीत अग्रवाल ने एक साथ उत्तीर्ण होकर अपने परीवार, नगर एवं बगङिया स्कुल का नाम रोशन किया है।*


दोनो भाई बहिनो ने *अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर, माता पिता और अपने परीवार के साथ साथ मामा-मामी श्री बसन्त कुमार व श्रीमती अंजु पोद्दार तथा प्रेरक बगङिया स्कुल के सचिव श्री पवन गोयनका को दिया है।*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई