संदेश

अक्टूबर 1, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सफाई कर्मचारियो हेतु विशेष शिविर ||

चित्र
 सफाई कर्मचारियो हेतु विशेष शिविर ||  भारत सरकार के "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के तहत दैनिक शुभ भास्कर राकेश जैन राजस्थान उदयपुर दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड श्रम मंत्रालय भारत सरकार के उदयपुर निदेशालय द्वारा एक जागरूकता एवं पंजीकरण शिविर आज दिनांक 1 अक्टूबर 2025 को प्रताप नगर स्थित रैन बसेरा में आरंभ हुआ इस शिविर का उद्देश्य सभी प्रकार के सफाई कर्मियों सहित सभी प्रकार के असंगठित श्रमिकों को भारत सरकार व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जागरूकता देना वह उन्हें ई-श्रम कार्ड ,एनसीएस पोर्टल, आभा कार्ड आदि से जोड़ना है जिसके फलस्वरुप यह लोग सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सके मुख्य अतिथि बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक श्री पुनीत गौतम ने शिविर का उद्घाटन करते हुए बोर्ड के इस प्रयास पर प्रकाश डाला इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव एवं जिला ई श्रम कार्ड मॉनिटरिंग कमेटी उदयपुर के मेंबर श्री सौरभ गुप्ता ने सामाजिक सुरक्षा असंगठित श्रमिकों के अधिकार एवं विधिक सेवा प्राधिकरण की जनसेवी कार्यक्रमों पर जानकारी दी , जन दक्षा ट्रस्ट की ओर से खेमरा...

2 अक्टूबर से विशेष अभियान 5.0 के सफल शुभारंभ के लिए भारतीय रेलवे में तैयारियाँ ज़ोरों पर*

चित्र
 *2 अक्टूबर से विशेष अभियान 5.0 के सफल शुभारंभ के लिए भारतीय रेलवे में तैयारियाँ ज़ोरों पर* *विशेष अभियान 5.0 का उद्देश्य कबाड़ निपटान से राजस्व अर्जित करना, ई-कचरा प्रबंधन, स्थान का अधिकतम उपयोग, लंबित संदर्भों और जन शिकायतों का समय पर निपटान, ई-फाइल समीक्षा और स्वच्छता अभियानों पर ध्यान केंद्रित करना है।* *105 अमृत भारत स्टेशनों सहित सभी प्रमुख स्टेशनों पर अमृत संवाद का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अपशिष्ट से धन और जन जागरूकता बढ़ाने हेतु नागरिक-केंद्रित पहलों पर ज़ोर दिया जाएगा।* रेल मंत्रालय में विशेष अभियान 5.0 के सफल क्रियान्वयन के लिए तैयारियाँ जोरों पर हैं। यह अभियान सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता को संस्थागत रूप देने के लिए एक केंद्रित पहल है, जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर, 2025 से होगी। यह अभियान संपूर्ण भारतीय रेल पर लागू किया जाएगा। अभियान की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज रेलवे बोर्ड कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सतीश कुमार ने की। बैठक में सभी क्षेत्रीय रेल...

योग करवाया

चित्र
 योग करवाया हनुमान आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान स्कूल  स्थाई योग कक्षा सामुदायिक भवन भगत सिंह सर्किल चोमू में दक्ष प्रशिक्षक मदन लाल शर्मा ने योग करवाया इस कार्यक्रम में हेमराज कुमावत पप्पू पानवाला एवं महिलाएं उपस्थित रही

देकर जन्म ऋषभ बालक को जन जन का उद्धार किया - कवि बलवंत बल्लू - ऋषभ कथा के अन्तर्गत देर रात तक चला कवि सम्मेलन

चित्र
 देकर जन्म ऋषभ बालक को जन जन का उद्धार किया - कवि बलवंत बल्लू - ऋषभ कथा के अन्तर्गत देर रात तक चला कवि सम्मेलन -  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। राष्ट्रसंत आचार्य पुलक सागर ससंघ का चातुर्मास सर्वऋतु विलास मंदिर में बड़ी धूमधाम से आयोजित हो रहा है । चातुर्मास समिति के अध्यक्ष विनोद फांदोत ने बताया कि इसी श्रृंखला में सात दिवसीय ऋषभ कथा में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें ऋषभदेव से आए सूत्रधार कवि बलवंत बल्लू ने अपनी रचना नाभिराय माता मरुदेवी तुझको इस धरती का हे प्रणाम, अगर ऋषभ का जन्म न होता जैन धर्म का होता न नाम, निलांजन के नर्तन की ये धरती है आभारी, काल नर्तकी का न होता वन की होती न तैयारी, ऋषभदेव ने वीतराग बन सर्व धर्म आभार दिया, देकर जन्म ऋषभ बालक को जन जन का उद्धार किया पंक्तियों से सभी को भाव विभोर कर दिया । जबलपुर से आए सूरज राय सूरज ने अपनी पंक्तियां - लार की गर्म सलाखें निकालती है मां, बेबसी शर्म के टांके निकालती है मां, रोज़ जब लौट के आती है घर जवाँ बेटी, जिस्म से सैकड़ों आंखें निकालती है मां पंक्तियों से खूब दाद पाई । कवि मुकेश मासूम ने अपनी पंक्तियां ...

आचार्य भगवंत जैन संघ के राजा होते है : साध्वी जयदर्शिता - नवपद ओली के तीसरे दिन हुए विविध आयोजन - आयड़ जैन तीर्थ में चातुर्मासिक प्रवचन की धूम जारी

चित्र
 आचार्य भगवंत जैन संघ के राजा होते है : साध्वी जयदर्शिता - नवपद ओली के तीसरे दिन हुए विविध आयोजन - आयड़ जैन तीर्थ में चातुर्मासिक प्रवचन की धूम जारी   -  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। तपागच्छ की उद्गम स्थली आयड़ जैन मंदिर में श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्तवावधान में कला पूर्ण सूरी समुदाय की साध्वी जयदर्शिता श्रीजी, जिनरसा श्रीजी, जिनदर्शिता श्रीजी व जिनमुद्रा श्रीजी महाराज आदि ठाणा की चातुर्मास सम्पादित हो रहा है। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि बुधवार को साध्वियों के सानिध्य में नवपद ओली के तहत विशेष पूजा-अर्चना के साथ अनुष्ठान हुए। आयड़ तीर्थ के आत्म वल्लभ सभागार में सुबह 7 बजे दोनों साध्वियों के सानिध्य में आरती, मंगल दीपक, सुबह सर्व औषधी से महाअभिषेक एवं अष्ट प्रकार की पूजा-अर्चना की गई। सभी श्रावक-श्राविकाओं ने जैन ग्रंथ की पूजा-अर्चना की। चातुर्मास में एकासन, उपवास, बेले, तेले, पचोले आदि के प्रत्याख्यान श्रावक-श्राविकाएं प्रतिदिन ले रहे हैं और तपस्याओं की लड़ी लगी हुई है।   महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि बुधवार को ...

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के जन्मदिवस पर सेवा कार्यों का अनूठा आयोजन

चित्र
 पूर्व मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के जन्मदिवस पर सेवा कार्यों का अनूठा आयोजन  उदयपुर जनतंत्र की आवाज। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा के नेतृत्व में दिनभर विभिन्न सेवा गतिविधियाँ संचालित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत कच्ची बस्तियों के बच्चों को स्टेशनरी, फल, बिस्कुट और खाद्य सामग्री वितरित कर की गई। इसके बाद अशोक नगर स्थित मोक्ष मार्ग गौशाला में गायों को चारा खिलाया गया, जिससे सेवा और संस्कार का संदेश दिया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और कांग्रेस मीडिया सेंटर के साथियों ने “डोटासरा जिंदाबाद, सोनिया गांधी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद, मल्लिकार्जुन खड़गे जिंदाबाद, अशोक गहलोत जिंदाबाद, सचिन पायलट जिंदाबाद” जैसे नारों से पूरे वातावरण को जोश और उत्साह से भर दिया। महासचिव शर्मा ने कहा कि “गोविंद सिंह डोटासरा संगठन की धड़कन हैं। उनकी ऊर्जावान नेतृत्व क्षमता और जनता के प्रति समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणादायी है। हम उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं।” इस मौके पर अशोक तंबोली, सुभाष चित्तौड़ा, संजय मंदवानी, सज्जाद भाई, नरेश स्वामी, कृपाशंक...

राजस्थान की कियाना परिहार ने वर्ल्ड कैडेट शतरंज चैंपियनशिप 2025 में जीता कांस्य पदक

चित्र
 *राजस्थान की कियाना परिहार ने वर्ल्ड कैडेट शतरंज चैंपियनशिप 2025 में जीता कांस्य पदक * उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल । अल्माटी, कज़ाखस्तान, सितम्बर 2025 – भारत की प्रतिष्ठित शतरंज प्रतिभा कियाना परिहार ने वर्ल्ड कैडेट शतरंज चैंपियनशिप 2025 में अंडर 10 लड़कियों की श्रेणी में कांस्य पदक जीतकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपना नाम रोशन किया। भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कियाना ने 11 राउंड में 8.5 अंक हासिल किए और उनका प्रदर्शन रेटिंग 1897 रही, जो उनके प्रारंभिक रेटिंग 1728 से शानदार उछाल है। कियाना ने पूरे 11 राउंड में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन  करते हुए क्रोएशिया की जोसिपा गैस्पारैक , कज़ाखस्तान की सद्वोकसोवा सबीना और रौबदार मरियम ,फ़िडे से वित्सियुक अलेक्सेंडर और ईमेल्यानोवा , यूएसए की कम ओलिविया को पराजित किया और 2 ड्रा खेल कर काश्य पदक जीत कर भारत देश का नाम गौरवान्वित किया है  कियाना की अल्माटी में कांस्य जीत उनकी शानदार कैरियर की एक और बड़ी उपलब्धि है और यह कियाना का 8वा अंतरराष्ट्रीय पदक है  कियाना ने 2023 में एशियन यूथ चेस चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है और 20...

एस डी जी कार्यशाला में मिशन लाइफ के बारे में जानकारी प्रदान की

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट एण्ड गाइड जिला - सीकर  एस डी जी कार्यशाला में  मिशन लाइफ के बारे में जानकारी प्रदान की राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में जिला स्तरीय एस डी जी एण्ड वाई एल ए सी सी की चल रही कार्यशाला में रोवर रेंजर को सिखाया गया पर्यावरण को कैसे बचाया जाए और भारत सरकार द्वारा  मिशन लाइफ के थीम के बारे में विस्तार से बताया गया  पर । कार्यक्रम का शुभारंभ बसंत कुमार लाटा सी ओ स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर ने ध्वजारोहण कर प्रारंभ किया ।इस मौके पर सीकर जिले की यूथ कमेटी सचिव रामप्रसाद भास्कर, पीतांबर लौरा सचिन शर्मा, कल्पना मीणा, वह जिला यूथ कमिटी के सदस्य ओर स्काउट गाइड,रोवर रेंजर मौजूद रहे

अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर स्काउट गाइड द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन

चित्र
 अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर स्काउट गाइड द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस मारू पार्क में मनाया गया। इस अवसर वृद्ध जनों की सेवा का संकल्प लिया। बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने वृद्ध जनों की सेवा की शपथ दिलाई। वृद्ध जन्मदिवस पर विशेष जानकारियां प्रदान की गई। मारू पार्क में आने वाले वरिष्ठ  जनों से संपर्क किया उनके बारे में जानकारी प्राप्त की और उनके जीवन के अनुभव जानकर लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर रामप्रसाद भास्कर,पितांबर लोरा, इरशाद मुगल, रोवर सचिन शर्मा, लखन बावरिया, आदिल , राजेश सिंह चौहान, राजेश अंकुर,कर्मवीर सिंह मनीष कुमार, जितेंद्र वर्मा कन्हैया लाल वर्मा, नवीन सेन, रेंजर कल्पना मीणा, पूनम कंवर ,कोमल, सरिता,मोनिका कोक, प्रिया देवन्दा , अनेक स्काउट गाइड रोवर्स, रेंजर्स  उपस्थित रहे।

श्री बजरंगबली प्रचार समिति द्वारा दशहरा महोत्सव का भव्य आयोजन

चित्र
 श्री बजरंगबली प्रचार समिति द्वारा दशहरा महोत्सव का भव्य आयोजन उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत विजयदशमी के पावन अवसर पर श्री बजरंगबली प्रचार समिति की ओर से सोमवार को श्री राम यज्ञ एवं दशहरा मेले का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जाएगा। समिति व्यवस्थापक पंडित पवन कुमार सुखवाल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9:00 बजे होगी, जिसमें 21 जोड़ों द्वारा पंडित मधुसूदन सुखवाल के सानिध्य में श्री राम दरबार, बालाजी महाराज, यज्ञ देवता एवं पंच परमेश्वर देवता का षोडषोपचार विधि से पूजन किया जाएगा। इस अवसर पर दुष्यंत कुमावत एवं महेश श्रीमाली की मंडली द्वारा संगीत में सुंदरकांड के पाठ के साथ श्री राम यज्ञ प्रारंभ होगा। दोपहर 12:00 बजे यज्ञ की पूर्णाहुति संपन्न की जाएगी। शाम 6:30 बजे से दशहरा मेला प्रारंभ होगा, जिसमें हर्ष पालीवाल एवं कीबोर्ड पर कलाकारों द्वारा संगीतमयी संध्या प्रस्तुत की जाएगी। रात्रि 8:00 बजे महाआरती के पश्चात 20 फीट ऊँचे रावण के पुतले का दहन आतिशबाजी के शानदार नजारों के बीच किया जाएगा। आयोजन में डॉ. प्रदीप कुमावत, महाराज शक्ति सिंह कारोही, नरेंद्...

स्टार सोशल ग्रुप द्वारा प्रताप मैरिज गार्डन, प्रताप नगर में स्टार डांडिया उत्सव का आयोजन*

चित्र
 *स्टार सोशल ग्रुप द्वारा प्रताप मैरिज गार्डन, प्रताप नगर में स्टार डांडिया  उत्सव का आयोजन* -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। स्थानीय स्टार सोशल ग्रुप द्वारा प्रताप मैरिज गार्डन, प्रताप नगर में स्टार डांडिया  उत्सव का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर माँ दुर्गा की आराधना मे सुन्दर प्रस्तुति दी गई।  डांडिया के माध्यम से धार्मिक त्योहार आपस में सब मिलजुल कर मनाये , जिससे आपस में प्रेम से मिलजुलकर देवी मां की स्तुति की जा सके।  दूसरा उद्देश्य बढ़ाते हुए प्रदूषण से मुक्ति के लिए पर्यावरण संरक्षण वास्ते शहरों में किचन गार्डन डेवलप करना एवं रूफटॉप गार्डन डेवलप करना था  इस अवसर पर हजारों पौधे निशुल्क वितरित किए ।  तीसरा उद्देश्य दुर्गा रूपी मातृशक्ति को सम्मान देना एवं बालिकाओं को नवरात्र के पर्व पर उपहार देना था.।  डॉक्टर राकेश केदावत और डॉक्टर रेखा केदावत द्वारा श्रीमती रूपम दुबे, को नारी शक्ति सम्मान के रूप में शील्ड, सर्टिफिकेट प्रदान किया गया एवं पर्यावरण के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले डा.अशोक दुबे, जिन्होंने मिशन ग्रीन ign, नामक कार्यक्रम संचालित...

चमड़े, मांस व हड्डियों से बने खाद से खेतों में सब्जी उगाने की अनुमति का आदेश केन्द्र सरकार ने वापस लिया

चित्र
 चमड़े, मांस व हड्डियों से बने खाद से खेतों में सब्जी उगाने की अनुमति का आदेश केन्द्र सरकार ने वापस लिया जैन समुदाय के विरोध के बाद केन्द्र सरकार ने उठाया यह क़दम उदयपुर जनतंत्र की आवाज। पशुओं के चमड़े, मांस व हड्डियों से बने खाद से सब्जी व फल उगाने की अनुमति देने का आदेश सरकार ने भारी विरोध के बाद मंगलवार (30 सितंबर 2025) को वापस ले लिया। कृषि मंत्रालय के नए गजट नोटिफिकेशन पिछले महीने 13 अगस्त को केंद्र सरकार ने एक गजट नोटिफिकेशन जारी करके पशु स्रोत से बने खाद के इस्तेमाल की अनुमति दी थी। इसके बाद देश के जैन व शाकाहारी समुदाय की ओर से यह कहते हुए विरोध किया जा रहा था कि बूचड़खाने के अपशिष्ट से खाद बनाने और उस खाद का खेतों में इस्तेमाल करने से आलू, टमाटर, गोभी सरीखी सब्जियां मांसाहारी हो जाएंगी। श्रमण डॉ पुष्पेंद्र ने बताया कि जैन समुदाय व शाकाहारी प्रेमियों ने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर विरोध जताया था। डॉ पुष्पेंद्र ने भी भेजे अपने पत्र में लिखा था कि यह शुद्ध रूप से शाकाहार समुदाय की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ऐसे में केंद्र सरकार तत्काल प्रभाव...

भारत में भारत माता के सिक्के में कद्र दान -

चित्र
 भारत में भारत माता के सिक्के में कद्र दान - - कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। नई दिल्ली भारत सरकार ने जारी किये, भारतीय मुद्रा में ₹ 100 /- के सिक्के और भारतीय डाक टिकटों पर  पहली बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की फोटो छपी हुई है, यह सनातनीयों के गर्व की बात है, कभी एसिडेंटल हिंदुओं ने हिंदुत्व की शिक्षा, मंदिरों की आय, हिंदू हत्त्या, ब्रह्म हत्त्या सामान्य अधिकारों अधिकारों का हनन किया जाता रहा, अब स्वर्णिम इतिहास गवाह है, यही भारत है!  🇮🇳

गौभक्त नरेश पूर्बिया सम्मानित

चित्र
 गौभक्त नरेश पूर्बिया सम्मानित उदयपुर। शिव शंकर गौशाला उदयपुर द्वारा गौभक्त नरेश पूर्बिया को उत्कृष्ट गौ सेवा,गौ संरक्षण एवं गौ रक्षा के लिए कथा वाचक श्री पुष्कर दास महाराज, पुलिस उप अधीक्षक रतन सिंह राजपुरोहित, वैदिक पुरोहित डॉ भूपेंद्र शर्मा, सचिव शालीनी राजावत, डॉ रेणु पालीवाल, मनीष अग्रवाल की उपस्थिति में उपरणा ओढ़ाकर, पगड़ी पहनाकर, भगवत गीता भेंटकर स्वागत व अभिनंदन किया गया।

राजस्थान राज्य अन्य पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष मदनलाल भाटी नें प्रदान की विजयादशमी की शुभकामनाएं*

चित्र
 *राजस्थान राज्य अन्य पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष मदनलाल भाटी नें प्रदान की विजयादशमी की शुभकामनाएं* *विजयादशमी बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक :  मदन लाल भाटी* जयपुर गणतंत्र की आवाज। विजयादशमी के अवसर पर राजस्थान राज्य अन्य पिछडा वर्ग (राजनैतिक प्रतिनिधित्व) आयोग, राज. सरकार के अध्यक्ष न्यायाधीश माननीय श्री मदनलाल भाटी नें सम्पूर्ण प्रदेश वासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं प्रदान की। ओबीसी आयोग के जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि माननीय अध्यक्ष श्री भाटी ने शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि देशभर में बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाने विजयादशमी का यह विजय पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और माँ दुर्गा द्वारा महिषासुर के रूप में समाज की कुवृत्तियों के विनाश का उत्सव है।  अधर्म, अन्याय एवं अत्याचार के नकारात्मक एवं विध्वंसकारी बुराइयों पर धर्म, सत्य एवं न्याय के विजय का पर्व विजयादशमी सम्पूर्ण समाज और राष्ट्र को एकता के सूत्र में बाँधने का कार्य करता है। यह त्योहार हमें भगवान राम के मर्यादापूर्ण जीवन की याद दिलाता है। विजयादशमी पर्व हमें प्रेरणा देता है...

विश्व हिंदू परिषद, उदयपुर महानगर का शस्त्र पूजन कार्यक्रम संपन्न

चित्र
 विश्व हिंदू परिषद, उदयपुर महानगर का शस्त्र पूजन कार्यक्रम संपन्न उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। विश्व हिंदू परिषद उदयपुर महानगर द्वारा आज परंपरानुसार शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिविधान से पूजन एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के  दुर्गा वाहिनी क्षेत्रिय संयोजिका का योगना दीदी जोशी एवं प्रांत से लता दीदी प्रांत   मातुशक्ति सह  संयोजिका विजय लक्ष्मी दीदी विभाग संयोजिका का गीता मानावत दुर्गा वाहिनी विभाग संयोजिका का प्रीति मानावत माह नगर संयोजिका सुषमा जी प्रखंड के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने शस्त्रों का पूजन कर राष्ट्र, धर्म एवं समाज की रक्षा हेतु संकल्प लिया। वक्ताओं ने शस्त्र पूजन की परंपरा, उसकी ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शस्त्र केवल आत्मरक्षा का साधन नहीं, बल्कि शक्ति और संयम का प्रतीक हैं। कार्यक्रम में नगर के अनेक कार्यकर्ता, मातृशक्ति एवं युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर महानगर के पदाधिकारिय...

समाज सहयोग से संघ शताब्दी यात्रा सुगम बनी - दत्तात्रेय होसबाले

चित्र
 *आलेख* समाज सहयोग से संघ शताब्दी यात्रा सुगम बनी - दत्तात्रेय होसबाले उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्य को अभी सौ वर्ष पूर्ण हो रहे है। इस सौ वर्ष की यात्रामें कई लोग सहयोगी और सहभागी रहे हैं। यह यात्रा परिश्रम पूर्ण और कुछ संकटों से अवश्य घिरी रही परंतु सामान्य जनों का समर्थन उसका सुखद पक्ष रहा। आज जब शताब्दी वर्ष में सोचते हैं तो ऐसे कई प्रसंग और लोगों का स्मरण आता है जिन्होंने इस यात्रा की सफलता के लिए स्वयं सब कुछ समर्पित कर दिया। प्रारंभिक काल के वे युवा कार्यकर्ता एक योद्धा की तरह देश प्रेम से ओत-प्रोत होकर संघ कार्य हेतु देशभर में निकल पड़े। अप्पाजी जोशी जैसे गृहस्थ कार्यकर्ता हों या प्रचारक स्वरूप में दादाराव परमार्थ बालासाहब व भाऊराव देवरस बंधु यादवराव जोशी एकनाथ रानडे आदि लोग डॉक्टर हेडगेवार जी के सान्निध्य में आकर संघ 88 कार्य को राष्ट्र सेवा का जीवनव्रत मानकर जीवन पर्यन्त चलते रहे। संघ का कार्य लगातार समाज के समर्थन से हीआगे बढ़ता गया। संघ कार्य सामान्य जन की भावनाओं के अनुरूप होने के कारण शनैः शनैः इस कार्य की स्वीकार्यता ...