स्टार सोशल ग्रुप द्वारा प्रताप मैरिज गार्डन, प्रताप नगर में स्टार डांडिया उत्सव का आयोजन*

 *स्टार सोशल ग्रुप द्वारा प्रताप मैरिज गार्डन, प्रताप नगर में स्टार डांडिया  उत्सव का आयोजन*


-- कैलाश चंद्र कौशिक

जयपुर। स्थानीय स्टार सोशल ग्रुप द्वारा प्रताप मैरिज गार्डन, प्रताप नगर में स्टार डांडिया  उत्सव का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर माँ दुर्गा की आराधना मे सुन्दर प्रस्तुति दी गई।

 डांडिया के माध्यम से धार्मिक त्योहार आपस में सब मिलजुल कर मनाये , जिससे आपस में प्रेम से मिलजुलकर देवी मां की स्तुति की जा सके।

 दूसरा उद्देश्य बढ़ाते हुए प्रदूषण से मुक्ति के लिए पर्यावरण संरक्षण वास्ते शहरों में किचन गार्डन डेवलप करना एवं रूफटॉप गार्डन डेवलप करना था  इस अवसर पर हजारों पौधे निशुल्क वितरित किए ।

 तीसरा उद्देश्य दुर्गा रूपी मातृशक्ति को सम्मान देना एवं बालिकाओं को नवरात्र के पर्व पर उपहार देना था.।

 डॉक्टर राकेश केदावत और डॉक्टर रेखा केदावत द्वारा श्रीमती रूपम दुबे, को नारी शक्ति सम्मान के रूप में शील्ड, सर्टिफिकेट प्रदान किया गया एवं पर्यावरण के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले डा.अशोक दुबे, जिन्होंने मिशन ग्रीन ign, नामक कार्यक्रम संचालित कर रखा है, को एक तुलसी का पौधा, माला, सफा, मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई