संदेश

दिसंबर 3, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कानिस्टेबल भर्ती 2025 उदयपुर में शारीरिक माप तौल एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा 8 से 10 दिसंबर तक

चित्र
 कानिस्टेबल भर्ती 2025 उदयपुर में शारीरिक माप तौल एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा 8 से 10 दिसंबर तक उदयपुर, 3 दिसम्बर। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड, राजस्थान जयपुर द्वारा जारी विज्ञप्तियों के तहत कानिस्टेबल भर्ती वर्ष 2025 में लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक माप-तौल एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा 08 से 10 दिसंबर 2025 तक महाराणा भूपाल स्टेडियम, पहाड़ी बस स्टैंड के पास, चेतक सर्कल, उदयपुर में प्रातः 5 बजे से प्रारंभ होगी। परीक्षा का स्थान, दिनांक एवं समय अभ्यर्थी के ई-प्रवेश पत्र पर अंकित रहेगा। पुलिस प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय से पूर्व उपस्थित हों, दस्तावेज पूर्ण रखें और जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें। ई-प्रवेश पत्र व अनिवार्य दस्तावेज जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने ई-प्रवेश पत्र विभागीय वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए वेबसाइट से डाउनलोड किया हुआ ई-प्रवेश पत्र, 04 पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, वैध पहचान पत्र, कानिस्टेबल चालक पद हेतु 01.01.2026 ...

जीवन की सार्थकता का बोध कराता है उत्कृष्ट साहित्य - सरकार्यवाह -संघ सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने किया राष्ट्रीय साहित्य दीर्घा का उद्घाटन

चित्र
 जीवन की सार्थकता का बोध कराता है उत्कृष्ट साहित्य - सरकार्यवाह  -संघ सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने किया राष्ट्रीय साहित्य दीर्घा का उद्घाटन  उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि साहित्य समाज को दिशा प्रदान करता है। राष्ट्र और समाज के लिए समर्पण की भावना से परिपूर्ण साहित्य नागरिक को यह समझाने में सहायक होता है कि जीवन की सार्थकता किसमें है।  वे बुधवार को यहां उदयपुर के प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ में राष्ट्रीय साहित्य दीर्घा के उद्घाटन अवसर पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जीवन की सार्थकता देश, धर्म और समाज को सशक्त बनाने के लिए अपनी ओर से किए गए योगदान से है। और, इस भावना को प्रबल करने के दिशा में साहित्य का बड़ा योगदान है। उत्कृष्ट साहित्य व्यक्ति के व्यक्तित्व को भी उत्कृष्टता की ओर ले जाता है। उन्होंने कहा कि हर स्थान पर व्यक्ति को श्रेष्ठ गुणों से परिपूर्ण करने वाले साहित्य की उपलब्धता होनी चाहिए। उन्ह...

*6 माह के शिशु की भोजन नली में फंसा कड़े का झूमर निकाला, नन्हें बच्चे को मिली नई ज़िंदगी*

चित्र
 *6 माह के शिशु की भोजन नली में फंसा कड़े का झूमर निकाला, नन्हें बच्चे को मिली नई ज़िंदगी* उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर के कान, नाक एवं गला रोग विभाग (ENT) की विशेषज्ञ टीम ने एक 6 माह के शिशु की भोजन नली में फंसे कड़े के झूमर (Foreign Body) को सफलतापूर्वक निकालकर बच्चे को नया जीवन प्रदान किया। यह अत्यंत जटिल व संवेदनशील सर्जरी थी, जिसमें टीम ने उच्च दक्षता और तत्परता का परिचय दिया। इस सफल ऑपरेशन में ENT विभाग की डॉ. अनामिका, डॉ. हिमांशु जोशी व टीम, एनेस्थीसिया विभाग की डॉ. स्वप्निल, तथा PICU के डॉ. रामकेश मीणा का विशेष योगदान रहा। OT स्टाफ मयंक व उनकी टीम ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिशु को सांस लेने में समस्या और दूध न पी पाने पर पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहाँ स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे तुरंत गीतांजली हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। यहाँ जांच में पता चला कि बच्चे की भोजन नली में धातु का झूमर फंसा हुआ है, जो श्वासनली पर भी दबाव डाल रहा था। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए ENT सर्जन डॉ. अनामिका को तत्काल बु...

महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज, उदयपुर की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाईन उदयपुर में सम्पर्क सभा का आयोजन दिए आवश्यक दिशा निर्देश

चित्र
 महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज, उदयपुर की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाईन उदयपुर में सम्पर्क सभा का आयोजन दिए आवश्यक दिशा निर्देश उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज, उदयपुर  गौरव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाईन, उदयपुर में सम्पर्क सभा का आयोजन किया गया। सम्पर्क सभा में जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल व  हर्ष रत्नू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं सतर्कता, उदयपुर रेंज, उदयपुर,  उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर,  गोपाल स्वरूप मेवाडा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, श्रीमती अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाडा,  लखमन राय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर उदयपुर,  माधुरी वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ उदयपुर,  रामेश्वर परिहार त्वरित अनुसंधान सेल, उदयपुर व उदयपुर शहर के वृताधिकारीगण, थानाधिकारीगण, संचित निरीक्षक पुलिस लाईन, उदयपुर तथा उदयपुर जिले के शहर व ग्रामीण थानों, कार्यालयों, यातायात शाखा, रिजर्व पुलिस लाईन, उदयपुर, महिला प...

पाटन में परिवहन विभाग की कार्यवाही के तहत ओवरलोड ऑन रोड डंपरों को एक पॉइंट 70 लाख का जुर्माना लगाया*

चित्र
 *पाटन में परिवहन विभाग की कार्यवाही के तहत ओवरलोड ऑन रोड डंपरों को एक पॉइंट 70 लाख का जुर्माना लगाया* पाटन  में परिवहन विभाग की कार्यवाही के तहत ओवर लोड वहां जो कि अपनी वाहन की क्षमता से ज्यादा परिवहन करते पाए गए , उन पर परिवहन विभाग द्वारा उच्च अधिकारियों के निर्देश के तहत जूर्माना की कार्यवाही की गई। जिसमें ऑन रोड तीन चार बड़े वाहनों पर  1 .70000 (लाख) का जुर्माना लगाया।  इससे भारी वाहन जो अपनी क्षमता से ज्यादा माल का परिवहन करते हैं। उन पर रोक लगेगी । और आमजन को भी राहत मिलेगी । तथा मुख्य सड़क जिस पर इन  भारी वाहनों द्वारा क्षमता से ज्यादा भरा हुआ माल बिखरता रहता है, जिससे रोड क्षतिग्रस्त होती है । और  वाहन चालक दुर्घटना होते-होते बचते हैं । तथा कुछ दुर्घटना हो जाते हैं । यदि विभाग द्वारा इसी तरह निरंतर एक्शन मोड में रहे तो भयंकर समस्या से निजात मिलेगी । रिपोर्टर :::: वॉइस ऑफ़ मीडिया::: राजस्थान  शिंभू सिंह शेखावत

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से मिला इतिहासकारों का दल जब तक प्रेरक इतिहास लेखन में आपकी कलम चलेगी उसमें स्याही भरने की जिम्मेदारी मेरी - डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़

चित्र
 डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से मिला इतिहासकारों का दल जब तक प्रेरक इतिहास लेखन में आपकी कलम चलेगी उसमें स्याही भरने की जिम्मेदारी मेरी - डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़   हिन्दूपति महाराणा संग्राम सिंह स्वतंत्रता के ध्वजधारक पुस्तक का किया विमोचन   उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। श्रीजी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने सिटी पैलेस, उदयपुर में महाराणा सांगा को समर्पित ‘हिन्दूपति महाराणा संग्राम सिंह प्रथम स्वतंत्रता के ध्वजधारक’ पुस्तक का विमोचन किया। इस विशेष अवसर पर राजस्थान के ख्यातनाम इतिहासकार एवं लेखकों की उपस्थित रही। पुस्तक मेवाड़ के 50वें श्री एकलिंग दीवान महाराणा संग्राम सिंह प्रथम (महाराणा सांगा) के जीवन-दर्शन, मातृभूमि एवं धर्म रक्षार्थ जीवन पर्यंत उनके संघर्ष और मेवाड़ी आदर्शों के साथ राष्ट्र प्रथम हेतु अडीग रहने जैसे कई गुणों आदि पर प्रकाश डाला गया है। महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और इतिहासकारों के मध्य राणा सांगा कालीन समृद्ध संस्कृति, ऐतिहासिक दस्तावेज़ों तथा समकालीन सामाजिक पहलुओं पर सारगर्भित चर्चाएं ...

तोदी महाविद्यालय में "Apoptosis (Programmed cell death)" पर विशेष व्याख्यान का आयोजन !

चित्र
 श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ (सीकर) तोदी महाविद्यालय में "Apoptosis (Programmed cell death)" पर विशेष व्याख्यान का आयोजन ! दिनांक: 03/12/2025 स्थानीय ​श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लक्ष्मणगढ़ (सीकर) के वनस्पति विज्ञान विभाग ने आज M.Sc. (Botany) और B.Sc. (Biology) के विद्यार्थियों के लिए "Apoptosis (Programmed cell death)" विषय पर एक विशेष और ज्ञानवर्धक व्याख्यान का आयोजन किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के वनस्पति विज्ञान के छात्रों को विषय की गहन और अद्यतन जानकारियाँ उपलब्ध कराना था। ​महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन. एस. नाथावत ने बताया कि इस महत्वपूर्ण आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय, भरतपुर, (राजस्थान) के वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रमुख  डॉ. विकास पारिक उपस्थित रहे। डॉ. पारिक ने विद्यार्थियों को "Apoptosis (PCD)" के जटिल विषय पर विस्तार से संबोधित किया और उन्हें विषय से संबंधित कई रोचक और नवीनतम जानकारियाँ प्रदान कीं, जिससे छात्रों का ज्ञानवर्धन हुआ। ​इस...

सुश्री अपर्णा गर्ग ने रेलवे बोर्ड में सदस्य (वित्त) का पदभार ग्रहण किया*

चित्र
 *सुश्री अपर्णा गर्ग ने रेलवे बोर्ड में सदस्य (वित्त) का पदभार ग्रहण किया* 1987 बैच की भारतीय रेलवे लेखा सेवा (आईआरएएस) अधिकारी सुश्री अपर्णा गर्ग ने 01.12.2025 को रेलवे बोर्ड में सदस्य (वित्त) का पदभार ग्रहण किया। वे भारत सरकार के वरिष्ठतम सिविल सेवकों में से एक हैं, जिनके पास 36 वर्षों से अधिक का अनुभव है। सुश्री गर्ग ने मैसूर में मंडल रेल प्रबंधक; रेल व्हील फैक्ट्री में प्रधान वित्तीय सलाहकार; और आईआरआईएफएम में महानिदेशक सहित कई प्रमुख पदों पर कार्य किया है। वह एक शेवनिंग फेलो हैं और लीड्स विश्वविद्यालय, यू.के. से परिवहन अर्थशास्त्र में उन्नत स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने मिलान स्थित बोकोनी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट; सिंगापुर स्थित इनसीड; और हैदराबाद स्थित इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस से कार्यकारी प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है।

संतोष को संतोष नहीं..

चित्र
 संतोष को संतोष नहीं.. *राजस्थान झुंझुनूं थाना बुहाना हेड कांस्टेबल संतोष देवी हैं.इन्हें रिश्वत का बुखार चढ़ा, 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गई।मैडम ने दो भाइयों के आपसी विवाद को लेकर थाने में बैठाया।दोनों से 30-30 हजार रुपए की डिमांड करने लगी.एक भाई ने तो दिया लेकिन दूसरा मैडम की नजरों में खुराफाती निकाला,एंटी करप्शन टीम को फोन किया। मैडम रंगे हाथ पकड़ी गई।मामला नवंबर माह का हैं।*

डॉ बामनिया अब बने रहेंगे सीएमएचओ उदयपुर के पद पर जोधपुर हाई कोर्ट ने डॉ बामनिया के सस्पेंशन पर लगाई रोक डॉ बामनिया अब बने रहेंगे सीएमएचओ उदयपुर के पद पर

चित्र
 डॉ बामनिया अब बने रहेंगे सीएमएचओ उदयपुर के पद पर जोधपुर हाई कोर्ट ने डॉ बामनिया के सस्पेंशन पर लगाई रोक डॉ बामनिया अब बने रहेंगे सीएमएचओ उदयपुर के पद पर जोधपुर हाई कोर्ट ने डॉ बामनिया के सस्पेंशन पर लगाई रोक सुनील कुमार मिश्रा  राजस्थान उदयपुर डॉ बामनिया को विरुद्ध झूठी शिकायत और विभागीय कार्यवाही के लम्बित चलते किया था निलंबन* 17 अक्टूबर 2025 को डॉ बामनिया को इनके विरुद्ध विभागीय जांच लंबित के चलते निलंबित किया था के विरुद्ध में डॉ बामनिया ने हाई कोर्ट जोधपुर में निलंबन के विरुद्ध याचिका दायर कर अपने वरिष्ठ अधिवक्ता विकास बालीया एवं अधिवक्ता दिनेश गोदारा के द्वारा हाई कोर्ट के जज मुन्नारी लक्ष्मण के सामने अपने दो घंटे चली बहस के बाद *न्यायलय का निर्णय: एवं टिप्पणी:-* सस्पेंशन आदेश में किस आरोप की जांच होनी है यह स्पष्ट नहीं है,यह केवल विचाराधीन जांच को बताता है जो पर्याप्त नहीं है तथा जिन दो चार्जशीट का हवाला दिया गया है वो बहुत मामूली थी ,अधिकांश आरोप डिविजनल बेंच द्वारा ट्रांसफर रद्द करने और कंटेम्प्ट नोटिस के बाद उभरे,अतः इससे पता चलता है कि कार्यवाही पूर्वाग्रह से ग्रसित...

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय "विक्रम साराभाई अंतरिक्ष प्रदर्शनी" का हुआ समापन*

चित्र
 *राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय "विक्रम साराभाई अंतरिक्ष प्रदर्शनी" का हुआ समापन* *वैज्ञानिक नवाचार से देश ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अर्जित की है विशिष्ठ उपलब्धियां : प्रो.बीएल वर्मा, कुलगुरु* कोटा, 03 दिसंबर, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) स्पेस एप्लीकेशन सेंटर, अहमदाबाद द्वारा राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में आयोजित 1 से 3 दिसंबर तक तीन दिवसीय विक्रम साराभाई अंतरिक्ष प्रदर्शनी का आज वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा के कुलगुरु प्रो.बीएल वर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। आरटीयू के सह-जन संपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाली इस प्रदर्शनी ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी और खगोल अध्ययन के क्षेत्र में रुचि रखने वाले हजारों विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं और आम नागरिकों को आकर्षित किया। विद्यार्थियों, शिक्षकों ने इस प्रदर्शनी का रोजाना भ्रमण कर अंतरिक्ष विज्ञान का जिवंत अनुभव कर अपनी जिज्ञासा का समाधान किया। इस अवसर पर प्लेसमेंट एवं प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ मनीष चतुर्वेदी एवं डॉ भुवनेश शर्मा,वर...

हाथनोदा गांव में अवैध ब्लास्टिंग पर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा कलेक्टर–विधायक को सौंपा ज्ञापन, 3 दिन में कार्रवाई नहीं तो बड़ा आंदोलन

चित्र
 हाथनोदा गांव में अवैध ब्लास्टिंग पर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा कलेक्टर–विधायक को सौंपा ज्ञापन,  3 दिन में कार्रवाई नहीं तो बड़ा आंदोलन चौमू। ग्राम पंचायत हाथनोदा में अवैध ब्लास्टिंग और पत्थर खनन से त्रस्त ग्रामीणों का गुस्सा बुधवार को उभरकर सामने आ गया। लगातार हो रही जोरदार ब्लास्टिंग से पहाड़ों का क्षरण, मकानों में दरारें और आबादी क्षेत्र को बढ़ते खतरे को लेकर ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर जयपुर, शाहपुरा विधायक मनीष यादव और खनन विभाग के SME अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि आबादी क्षेत्र, मंदिर, विद्यालय और जलाशय के पास अवैध ब्लास्टिंग से रोजाना कंपन महसूस हो रहे हैं। कई घरों में दरारें पड़ चुकी हैं और धमाकों का असर बच्चों के स्कूल एवं मंदिर परिसर तक साफ सुनाई देता है। पहाड़ कटने से जलस्रोत व जलाशय की संरचना पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासन और खनन विभाग की अनदेखी के कारण खनन माफिया निर्भीक होकर खनन जारी रखे हुए हैं। उड़ती धूल, पत्थरों के कण और भारी कंपन से आमजन तथा पशुधन—दोनों की सुरक्षा खत...