कानिस्टेबल भर्ती 2025 उदयपुर में शारीरिक माप तौल एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा 8 से 10 दिसंबर तक
कानिस्टेबल भर्ती 2025 उदयपुर में शारीरिक माप तौल एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा 8 से 10 दिसंबर तक उदयपुर, 3 दिसम्बर। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड, राजस्थान जयपुर द्वारा जारी विज्ञप्तियों के तहत कानिस्टेबल भर्ती वर्ष 2025 में लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक माप-तौल एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा 08 से 10 दिसंबर 2025 तक महाराणा भूपाल स्टेडियम, पहाड़ी बस स्टैंड के पास, चेतक सर्कल, उदयपुर में प्रातः 5 बजे से प्रारंभ होगी। परीक्षा का स्थान, दिनांक एवं समय अभ्यर्थी के ई-प्रवेश पत्र पर अंकित रहेगा। पुलिस प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय से पूर्व उपस्थित हों, दस्तावेज पूर्ण रखें और जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें। ई-प्रवेश पत्र व अनिवार्य दस्तावेज जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने ई-प्रवेश पत्र विभागीय वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए वेबसाइट से डाउनलोड किया हुआ ई-प्रवेश पत्र, 04 पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, वैध पहचान पत्र, कानिस्टेबल चालक पद हेतु 01.01.2026 ...