तोदी महाविद्यालय में "Apoptosis (Programmed cell death)" पर विशेष व्याख्यान का आयोजन !
श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ (सीकर)
तोदी महाविद्यालय में "Apoptosis (Programmed cell death)" पर विशेष व्याख्यान का आयोजन !
दिनांक: 03/12/2025
स्थानीय श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लक्ष्मणगढ़ (सीकर) के वनस्पति विज्ञान विभाग ने आज M.Sc. (Botany) और B.Sc. (Biology) के विद्यार्थियों के लिए "Apoptosis (Programmed cell death)" विषय पर एक विशेष और ज्ञानवर्धक व्याख्यान का आयोजन किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के वनस्पति विज्ञान के छात्रों को विषय की गहन और अद्यतन जानकारियाँ उपलब्ध कराना था। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन. एस. नाथावत ने बताया कि इस महत्वपूर्ण आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय, भरतपुर, (राजस्थान) के वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. विकास पारिक उपस्थित रहे। डॉ. पारिक ने विद्यार्थियों को "Apoptosis (PCD)" के जटिल विषय पर विस्तार से संबोधित किया और उन्हें विषय से संबंधित कई रोचक और नवीनतम जानकारियाँ प्रदान कीं, जिससे छात्रों का ज्ञानवर्धन हुआ। इस सफल कार्यक्रम का आयोजन वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र कांटिया और श्री सुशील कुमार टाक द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन. एस. नाथावत ने की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक श्री प्रमेन्दर सिंह शेखावत महाविद्यालय सचिव श्री ऐ. के. शर्मा , विज्ञान संकाय प्रभारी डॉ. आनंद शर्मा, समस्त शैक्षणिक स्टाफ सदस्य और बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे, जिन्होंने उत्साहपूर्वक व्याख्यान में भाग लिया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें