पाटन में परिवहन विभाग की कार्यवाही के तहत ओवरलोड ऑन रोड डंपरों को एक पॉइंट 70 लाख का जुर्माना लगाया*

 *पाटन में परिवहन विभाग की कार्यवाही के तहत ओवरलोड ऑन रोड डंपरों को एक पॉइंट 70 लाख का जुर्माना लगाया*


पाटन  में परिवहन विभाग की कार्यवाही के तहत ओवर लोड वहां जो कि अपनी वाहन की क्षमता से ज्यादा परिवहन करते पाए गए , उन पर परिवहन विभाग द्वारा उच्च अधिकारियों के निर्देश के तहत जूर्माना की कार्यवाही की गई। जिसमें ऑन रोड तीन चार बड़े वाहनों पर  1 .70000 (लाख) का जुर्माना लगाया। 

इससे भारी वाहन जो अपनी क्षमता से ज्यादा माल का परिवहन करते हैं। उन पर रोक लगेगी । और आमजन को भी राहत मिलेगी । तथा मुख्य सड़क जिस पर इन  भारी वाहनों द्वारा क्षमता से ज्यादा भरा हुआ माल बिखरता रहता है, जिससे रोड क्षतिग्रस्त होती है । और  वाहन चालक दुर्घटना होते-होते बचते हैं । तथा कुछ दुर्घटना हो जाते हैं । यदि विभाग द्वारा इसी तरह निरंतर एक्शन मोड में रहे तो भयंकर समस्या से निजात मिलेगी ।

रिपोर्टर :::: वॉइस ऑफ़ मीडिया::: राजस्थान 

शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई