पाटन में परिवहन विभाग की कार्यवाही के तहत ओवरलोड ऑन रोड डंपरों को एक पॉइंट 70 लाख का जुर्माना लगाया*
*पाटन में परिवहन विभाग की कार्यवाही के तहत ओवरलोड ऑन रोड डंपरों को एक पॉइंट 70 लाख का जुर्माना लगाया*
पाटन में परिवहन विभाग की कार्यवाही के तहत ओवर लोड वहां जो कि अपनी वाहन की क्षमता से ज्यादा परिवहन करते पाए गए , उन पर परिवहन विभाग द्वारा उच्च अधिकारियों के निर्देश के तहत जूर्माना की कार्यवाही की गई। जिसमें ऑन रोड तीन चार बड़े वाहनों पर 1 .70000 (लाख) का जुर्माना लगाया।
इससे भारी वाहन जो अपनी क्षमता से ज्यादा माल का परिवहन करते हैं। उन पर रोक लगेगी । और आमजन को भी राहत मिलेगी । तथा मुख्य सड़क जिस पर इन भारी वाहनों द्वारा क्षमता से ज्यादा भरा हुआ माल बिखरता रहता है, जिससे रोड क्षतिग्रस्त होती है । और वाहन चालक दुर्घटना होते-होते बचते हैं । तथा कुछ दुर्घटना हो जाते हैं । यदि विभाग द्वारा इसी तरह निरंतर एक्शन मोड में रहे तो भयंकर समस्या से निजात मिलेगी ।
रिपोर्टर :::: वॉइस ऑफ़ मीडिया::: राजस्थान
शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें