सुश्री अपर्णा गर्ग ने रेलवे बोर्ड में सदस्य (वित्त) का पदभार ग्रहण किया*
*सुश्री अपर्णा गर्ग ने रेलवे बोर्ड में सदस्य (वित्त) का पदभार ग्रहण किया*
1987 बैच की भारतीय रेलवे लेखा सेवा (आईआरएएस) अधिकारी सुश्री अपर्णा गर्ग ने 01.12.2025 को रेलवे बोर्ड में सदस्य (वित्त) का पदभार ग्रहण किया। वे भारत सरकार के वरिष्ठतम सिविल सेवकों में से एक हैं, जिनके पास 36 वर्षों से अधिक का अनुभव है।
सुश्री गर्ग ने मैसूर में मंडल रेल प्रबंधक; रेल व्हील फैक्ट्री में प्रधान वित्तीय सलाहकार; और आईआरआईएफएम में महानिदेशक सहित कई प्रमुख पदों पर कार्य किया है।
वह एक शेवनिंग फेलो हैं और लीड्स विश्वविद्यालय, यू.के. से परिवहन अर्थशास्त्र में उन्नत स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने मिलान स्थित बोकोनी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट; सिंगापुर स्थित इनसीड; और हैदराबाद स्थित इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस से कार्यकारी प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें