संदेश

अक्टूबर 4, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रेडिसन ब्लू, उदयपुर में बी.सी.आई. उत्सव की आधिकारिक बैठक सफलतापूर्वक संपन्न, बड़ी संख्या में जुटे व्यापारी : महेश सिंह

चित्र
 रेडिसन ब्लू, उदयपुर में बी.सी.आई. उत्सव की आधिकारिक बैठक सफलतापूर्वक संपन्न, बड़ी संख्या में जुटे व्यापारी : महेश सिंह   आपसी सहयोग, नवाचार और चुनौतियों पर हुई विस्तार से चर्चा : ऋतुराज खन्ना   उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। व्यवसाय जगत के प्रतिष्ठित संगठन बिज़नेस सर्कल इंडिया (बीसीआई) के तत्वावधान में बी.सी.आई. उत्सव की आधिकारिक बैठक का आयोजन शुक्रवार को शहर के प्रतिष्ठित रेडिसन ब्लू उदयपुर पैलेस रिज़ॉर्ट एंड स्पा में आयोजित की गई। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े उद्योगपति, उद्यमी, व्यवसायिक प्रतिनिधि और चार्टर सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।   बैठक की शुरुआत रेडिसन ब्लू के डायरेक्टर ऑफ सेल्स एंड मार्केटिंग डॉ. जस्टिन जॉनसन के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने उद्यमियों और उपस्थित मेहमानों का स्वागत करते हुए होटल की आधुनिक सुविधाओं और कारोबारी आवश्यकता के अनुरूप आतिथ्य सेवाओं की जानकारी दी।   इसके बाद उपाध्यक्ष महेश सिंह जसरोतिया ने होटल की उत्कृष्ट सेवाओं और कॉर्पोरेट जगत को मिलने वाले लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रेडिस...

नारी वैभव मुहिम के तीसरे बैच का शुभारभ 15 अक्टूबर से: आकाश बागडी

चित्र
 नारी वैभव मुहिम के तीसरे बैच का शुभारभ 15 अक्टूबर से: आकाश बागडी -संगठन के नए भवन से होगा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ उदयपुर। श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन की ओर से आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाए जा रहे नारी वैभव मुहिम के तहत प्रशिक्षण शिविर के तीसरे बैच का शुभारंभ 15 अक्टूबर को होगा। श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने बताया कि नारी वैभव मुहिम के तहत दो बैच का समापन सफलता पूर्वक हो चुका है और इससे बडी संख्या में महिलाओं व युवतियों को रोजगार से जोडा गया है। अब तीसरे बैच के पंजीयन चल रहे हैं और इसका शुभारंभ 15 अक्टूबर से हो जाएगा। यह प्रशिक्षण संस्थान के नए भवन बोहरा गणेश जी के समीप प्रतापनगर मार्ग पर होगा। श्री बागडी ने बताया कि तीसरे बैच में सिलाई, ब्यूटी पार्लर व मेहंदी के साथ ही एएनएम और लेब टेक्निशीयन का कोर्स भी जोडा गया है। पहली बार उदयपुर में कोई संगठन पेरा मेडिकल कोर्स का भी प्रशिक्षण देगा। श्री बागडी ने बताया कि संगठन की उदयपुर के बाद जोधपुर, गोगुंदा व भीलवाडा में शाखा खोली गई है। अब राजस्थान के अन्य शहरों में भी शाखाओं का विस्तार किया...

शिल्पग्राम में नाटक ‘गाइड वन्स अगेन’ का मंचन आज

चित्र
 शिल्पग्राम में नाटक ‘गाइड वन्स अगेन’ का मंचन आज उदयपुर जनतंत्र  की आवाज विवेक अग्रवाल। पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’ के अंतर्गत रविवार 5 अक्टूबर को ‘गाइड वन्स अगेन’ नाटक का मंचन किया जाएगा। पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फ़ुरकान खान ने बताया की प्रति माह आयोजित होने वाली मासिक नाट्य संध्या रंगशाला के अंतर्गत मॉलिक आर्गेनाईजेशन परफॉर्मिंग आर्ट्स द्वारा ‘गाइड वन्स अगेन’ नाटक का मंचन रविवार 5 अक्टूबर को सायं 7 बजे शिल्पग्राम उदयपुर स्थित दर्पण सभागार में किया जाएगा। इस नाटक के लेखक गौरीकांत शर्मा एवं निर्देशक शिवराज सोनवाल है। इस कार्यक्रम में आमजन का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

नारी वैभव मुहिम के तीसरे बैच का शुभारभ 15 अक्टूबर से: आकाश बागडी -संगठन के नए भवन से होगा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

चित्र
 नारी वैभव मुहिम के तीसरे बैच का शुभारभ 15 अक्टूबर से: आकाश बागडी -संगठन के नए भवन से होगा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ उदयपुर। श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन की ओर से आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाए जा रहे नारी वैभव मुहिम के तहत प्रशिक्षण शिविर के तीसरे बैच का शुभारंभ 15 अक्टूबर को होगा। श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने बताया कि नारी वैभव मुहिम के तहत दो बैच का समापन सफलता पूर्वक हो चुका है और इससे बडी संख्या में महिलाओं व युवतियों को रोजगार से जोडा गया है। अब तीसरे बैच के पंजीयन चल रहे हैं और इसका शुभारंभ 15 अक्टूबर से हो जाएगा। यह प्रशिक्षण संस्थान के नए भवन बोहरा गणेश जी के समीप प्रतापनगर मार्ग पर होगा। श्री बागडी ने बताया कि तीसरे बैच में सिलाई, ब्यूटी पार्लर व मेहंदी के साथ ही एएनएम और लेब टेक्निशीयन का कोर्स भी जोडा गया है। पहली बार उदयपुर में कोई संगठन पेरा मेडिकल कोर्स का भी प्रशिक्षण देगा। श्री बागडी ने बताया कि संगठन की उदयपुर के बाद जोधपुर, गोगुंदा व भीलवाडा में शाखा खोली गई है। अब राजस्थान के अन्य शहरों में भी शाखाओं का विस्तार किया...

आत्मनिर्भर भारत संकल्प हो विकल्प नहीं: रावत “आत्मनिर्भर भारत – सशक्त राष्ट्र का संकल्प” विषय पर प्रेरक संगोष्ठी

चित्र
 आत्मनिर्भर भारत संकल्प हो विकल्प नहीं: रावत  “आत्मनिर्भर भारत – सशक्त राष्ट्र का संकल्प” विषय पर प्रेरक संगोष्ठी    उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला उदयपुर द्वारा “आत्मनिर्भर भारत – सशक्त राष्ट्र का संकल्प” विषय पर एक विशेष प्रेस वार्ता एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी डॉ सीमा चंपावत ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता माननीय सांसद मनालाल रावत रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने की। इस अवसर पर सांसद श्री रावत ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को भारत के नवउदय का आधार बताते हुए कहा कि “देश तभी प्रगति करेगा जब प्रत्येक नागरिक आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लेगा।” उन्होंने युवाओं, महिला उद्यमियों और छोटे व्यवसायों को सरकार की योजनाओं से जुड़ने का आह्वान किया और कहा कि भारत आत्मनिर्भर तभी बनेगा जब स्वदेशी उत्पादों को हम विकल्प नहीं संकल्प के रूप में ले। आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत मेक इन इंडिया स्टार्टअप इंडिया डिजिटल भारत स्वदेशी अपनाओ संकल्पना 25 सितंब...

जिला स्तरीय एस डी जी एवं वाई एल ए सी सी कार्यशाला के समापन सतत जीवन एवं विकास कार्यशाला से युवा आगे बढ़ेंगे -मामराज शर्मा

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट एण्ड गाइड जिला-सीकर  जिला  स्तरीय एस डी जी एवं वाई एल ए सी सी कार्यशाला के समापन  सतत जीवन एवं विकास कार्यशाला से युवा आगे बढ़ेंगे -मामराज शर्मा  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकरपर जिला स्तरीय कार्यशाला का आज हुआ समापन पिछले तीन दिन में कार्यशाला में पहले दिन मिशन लाइफ -के 7 थीम पर चर्चा किया और कार्यशाला के दूसरे दिन राष्ट्रीय मुख्यालय निर्देशन में चल रहे जलवायु परिवर्तन के बारे में चल रही प्रोजेक्ट के जानकारी दी जिसमें कैसे जलवायु को बचाया जाए , जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव, जलवायु परिवर्तन के कारण, जलवायु परिवर्तन के समाधान, मिनी कंपोस्ट, अन्य अन्य टॉपिक की जानकारी दी ओर बीएसजी इवेंट पर कैसे रजिस्ट्रेशन करें , एसडीजी स्काउट ओआरजी कैसे प्रोजेक्ट अपलोड करें , और आईडी कैसे बनाएं, राष्ट्रीय मुख्यालय के निर्देशन में चल रहे कैंप की जानकारी दी , सतत विकास लक्ष्य के 17 लक्ष्य के बारे में जानकारी प्रधान की 1. गरीबी नहीं 2. भूखमरी नहीं 3. अच्छा स्वास्थ्य और कल्याण 4. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा 5. लैंगिक समानता 6. स्वच्छ जल और स्...

गुहाला में रामलीला की धूम: जीवंत मंचन से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध, समाजसेवी रामनारायण सैनी ने किया कलाकारों का सम्मान

चित्र
 गुहाला में रामलीला की धूम: जीवंत मंचन से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध, समाजसेवी रामनारायण सैनी ने किया कलाकारों का सम्मान गुहाला, 04/10/2025 ग्राम पंचायत गुहाला में आदर्श रामलीला मंडल द्वारा आयोजित भव्य रामलीला का शानदार समापन हो गया। कई दिनों तक चले इस भक्तिमय आयोजन ने न केवल गुहाला, बल्कि आसपास के दर्जनों गांवों के हजारों दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया। समापन के अवसर पर, कलाकारों के उत्कृष्ट प्रदर्शन और आयोजन की सफलता को सराहते हुए, गुहाला के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं बैंक मैनेजर  रामनारायण सैनी ने सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह और कलम भेंट कर सम्मानित किया। इस वर्ष आदर्श रामलीला मंडल के कलाकारों ने अपने अभिनय से मंच पर उपस्थित पात्रों को मानो जीवंत कर दिया। भगवान  राम के मर्यादा पुरुषोत्तम रूप से लेकर, माता सीता का त्याग, लक्ष्मण की भ्रातृभक्ति, हनुमान की स्वामीभक्ति और रावण के अहंकार तक, हर एक पात्र का चित्रण अत्यंत सजीव और प्रभावशाली था। संवादों की अदायगी, वेशभूषा और मंच की अद्भुत सजावट ने दर्शकों को त्रेतायुग में पहुंचा दिया। विशेष रूप से राम-केवट संवाद, सीता हरण, लंका दहन और र...

62वीं अखिल भारतीय रेलवे ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप 2025-26 संपन्न* *महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे, श्री अमिताभ ने विजेताओं को दिया प्रशस्ति पत्र, पदक व नकद पुरस्कार* *15 किलोमीटर स्ट्रेच रेस में उत्तर पश्चिम रेलवे के मुकेश कुमार कस्वां को मिला रजत पदक*

चित्र
 *62वीं अखिल भारतीय रेलवे ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप 2025-26 संपन्न* *महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे, श्री अमिताभ ने विजेताओं को दिया प्रशस्ति पत्र, पदक व नकद पुरस्कार* *15 किलोमीटर स्ट्रेच रेस में उत्तर पश्चिम रेलवे के मुकेश कुमार कस्वां को मिला रजत पदक* रेलवे खेलकूद संवर्धन बोर्ड, नई दिल्ली के तत्वाधान में उत्तर पश्चिम रेलवे स्पोर्ट्स एशोसियेशन द्वारा साइकिलिंग वेलोड्रोम, सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में 2 से 4 अक्टूबर 2025 तक आयोजित 62वीं अखिल भारतीय रेलवे ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप में 08 टीमों के लगभग 70 साइक्लिस्टो ने पूर्ण उत्साह एवं ताक़त के साथ प्रदर्शन किया हैं।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार इस चैंपियनशिप में कुल 8 प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई , जिनमें *सर्वश्रेष्ठ साइकिलिस्ट का पुरस्कार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के रोनाल्डो सिंह* को दिया गया। तथा 15 किलोमीटर स्ट्रेच रेस में  उत्तर रेलवे के नमन कपिल , 1 किलोमीटर टाइम ट्रायल में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के रोनाल्डो सिंह, 4 किलोमीटर इंडिविजुअल परस्यूट में पूर्वोत्तर सीमांत रेल...

लेकसिटी प्रेस क्लब ने दी पत्रकार कृष्णा तँवर को श्रद्धांजलि* - *पत्रकारों ने उनके जीवन की यादों को साझा किया*

चित्र
 *लेकसिटी प्रेस क्लब ने दी पत्रकार कृष्णा तँवर को श्रद्धांजलि* - *पत्रकारों ने उनके जीवन की यादों को साझा किया* - *पत्रकार के लिए क्लब से शुरु हो बीमा योजना ताकि ऐसे आकस्मिक समय में हम मदद कर सके: प्रकाश शर्मा* - *पत्रकार कल्याण कोष से की जाएगी हर आर्थिक सहायता की कोशिश* उदयपुर जनतंत्र की आवाज। पत्रकार साथी कृष्णा तँवर के आकस्मिक निधन पर शनिवार को लेकसिटी प्रेस क्लब की ओर से चेतक सर्कल स्थित क्लब भवन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में पत्रकारों ने स्व. कृष्णा तँवर के जीवन से जुड़े पहलुओं का स्मरण किया। लेकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष कुलदीप सिंह गहलोत ने बताया कि फ़ोटो जॉर्नलिज्म के क्षेत्र में कृष्णा तँवर के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने अपने जीवनकाल में अपने फोटो स्टोरी के माध्यम से जिस तरह लोगों की पीड़ाओं को उजागर किया और उनके मददगार बने यह अविस्मरणीय है। पत्रकारिता के क्षेत्र में ऐसे व्यक्तित्व का आकस्मिक और छोटी उम्र में चले जाना एक अपूरणीय क्षति है। वरिष्ठ सदस्य प्रकाश शर्मा, कपिल श्रीमाली, ओम पूर्बिया, रवि शर्मा, भूपेंद्र चौबीसा, मुनेश अरोड़ा, मुकेश ...

जागृति प्रांगण में भरत शर्मा द्वारा दशहरा उत्सव का भव्य आयोजन

चित्र
 *जागृति प्रांगण में भरत शर्मा द्वारा दशहरा उत्सव का भव्य आयोजन * जयपुर। झोटवाड़ा स्थित जागृति प्रांगण में निदेशक भरत शर्मा के निर्देशन में दशहरा उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवा एवं संस्कृति के क्षेत्र में सक्रिय *विप्र कल्याण बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू शर्मा* मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।श्रीमती शर्मा ने महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि “गांधी जी के आदर्श आज भी समाज को सत्य, अहिंसा और सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं।” उन्होंने सभी से जीवन में सदाचार और एकता अपनाने का संदेश भी दिया। कार्यक्रम के दौरान रावण दहन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं पारंपरिक गीतों ने सभी का मन मोह लिया। निदेशक भरत शर्मा ने विजयादशमी के पर्व का महत्व बताते हुए कहा कि — यह त्योहार असत्य पर सत्य की विजय और बुराई पर अच्छाई के प्रतीक के रूप में हमें सदैव प्रेरित करता है।