जिला स्तरीय एस डी जी एवं वाई एल ए सी सी कार्यशाला के समापन सतत जीवन एवं विकास कार्यशाला से युवा आगे बढ़ेंगे -मामराज शर्मा

 राजस्थान राज्य भारत स्काउट एण्ड गाइड जिला-सीकर 


जिला  स्तरीय एस डी जी एवं वाई एल ए सी सी कार्यशाला के समापन 

सतत जीवन एवं विकास

कार्यशाला से युवा आगे बढ़ेंगे -मामराज शर्मा



 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकरपर जिला स्तरीय कार्यशाला का आज हुआ समापन पिछले तीन दिन में कार्यशाला में पहले दिन मिशन लाइफ -के 7 थीम पर चर्चा किया और कार्यशाला के दूसरे दिन राष्ट्रीय मुख्यालय निर्देशन में चल रहे जलवायु परिवर्तन के बारे में चल रही प्रोजेक्ट के जानकारी दी जिसमें कैसे जलवायु को बचाया जाए , जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव, जलवायु परिवर्तन के कारण, जलवायु परिवर्तन के समाधान, मिनी कंपोस्ट, अन्य अन्य टॉपिक की जानकारी दी ओर बीएसजी इवेंट पर कैसे रजिस्ट्रेशन करें , एसडीजी स्काउट ओआरजी कैसे प्रोजेक्ट अपलोड करें , और आईडी कैसे बनाएं, राष्ट्रीय मुख्यालय के निर्देशन में चल रहे कैंप की जानकारी दी , सतत विकास लक्ष्य के 17 लक्ष्य के बारे में जानकारी प्रधान की 1. गरीबी नहीं 2. भूखमरी नहीं 3. अच्छा स्वास्थ्य और कल्याण 4. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा 5. लैंगिक समानता 6. स्वच्छ जल और स्वच्छता 7. सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा 8. सभ्य कार्य और आर्थिक विकास 9. उद्योग, नवाचार और बुनियादी ढांचा 10. असमानता में कमी 11. टिकाऊ शहरी और सामुदायिक विकास 12. जिम्मेदारी के साथ उपभोग और उत्पादन 13. जलवायु कार्रवाई 14. पानी के नीचे जीवन 15. भूमि पर जीवन 16. शांति और न्याय के लिए संस्थान 17. लक्ष्य प्राप्ति में सामूहिक साझेदारी , मैसेंजर ऑफ पीस के स्टार अवॉर्ड कैसे प्राप्त कर सके और डिजिटल स्काउटिंग के बारे मे जानकारी प्रदान की 

सहायक राज्य संगठन आयुक्त श्री दामोदर प्रसाद शर्मा ने कहा कि ऐसी कार्यशाला सीकर जिला की स्काउटिंग को ऊंचाई पर लेकर जाएगी।  सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा ने सबका आभार व्यक्त किया इस अवसर पर जिला के कोषाध्यक्ष रिटायर्ड लेखा अधिकारी मामराज शर्मा ने कहा कि सतत जीवन विकास कार्यशाला से युवाओं में जागृति आएगी , पूर्व सचिव सीकर महेंद्र जी पारीक ,जिला यूथ कमेटी सचिव राम प्रसाद भास्कर, यूथ कमेटी के सदस्य इरशाद मुगल, पीतांबर लौरा, सचिन शर्मा, कल्पना मीणा, नवीन भास्कर, आदिल खान, जयंत कुमार, अरुण सबल, ओर रोवर रेंजर स्काउट गाइड , स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन रोवर लीडर मौजूद रहे। प्रश्नोत्तरी में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई