जागृति प्रांगण में भरत शर्मा द्वारा दशहरा उत्सव का भव्य आयोजन
*जागृति प्रांगण में भरत शर्मा द्वारा दशहरा उत्सव का भव्य आयोजन
*
जयपुर। झोटवाड़ा स्थित जागृति प्रांगण में निदेशक भरत शर्मा के निर्देशन में दशहरा उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवा एवं संस्कृति के क्षेत्र में सक्रिय *विप्र कल्याण बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू शर्मा* मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।श्रीमती शर्मा ने महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि “गांधी जी के आदर्श आज भी समाज को सत्य, अहिंसा और सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं।” उन्होंने सभी से जीवन में सदाचार और एकता अपनाने का संदेश भी दिया।
कार्यक्रम के दौरान रावण दहन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं पारंपरिक गीतों ने सभी का मन मोह लिया।
निदेशक भरत शर्मा ने विजयादशमी के पर्व का महत्व बताते हुए कहा कि —
यह त्योहार असत्य पर सत्य की विजय और बुराई पर अच्छाई के प्रतीक के रूप में हमें सदैव प्रेरित करता है।



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें