संदेश

अगस्त 16, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

युवा जन जागृति संस्थान द्वारा सम्मान समारोह आयोजित

चित्र
 युवा जन जागृति संस्थान द्वारा सम्मान समारोह आयोजित पाटन।(कृष्ण कुमार सैनी धांधेला):-कस्बे के टॉपर छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु युवा जन जागृति संस्थान के द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कोटपूतली रोड पर स्थित मदन मोहन मैरिज गार्डन में सम्मान समारोह कार्यक्रम में नीट और आईआईटी परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को सम्मानित किया गया। समिति संयोजक डॉक्टर दिलीप यादव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाने हेतु इस मुहिम की शुरुआत 5 वर्ष पहले की गई थी, जो लगातार जारी है। प्रतिभावान बालक बालिकाओं को माला, दुपट्टा पहना कर एवं स्टैथोस्कोप जो दिल की धड़कन नापने का उपकरण होता है वह देकर सम्मानित किया गया। जो बालक बालिकाएं कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुए समिति द्वारा उनके परिजनों को सम्मानित किया । कार्यक्रम में पाटन सरपंच मनोज चौधरी, जिला परिषद प्रत्याशी दिनेश यादव, कैलाश यादव, श्री राम यादव, दिलीप सैनी, हवा सिंह यादव, माधो सिंह मीणा, रामनिवास यादव, सुंडा, एडवोकेट योगेश शर्मा, डीपी यादव, सुबे सैनी सहित सैकड़ो युवा साथी उपस्थित रहे।

सत्येन्द्र बने रालोजपा युवा मोर्चा भरतपुर उपाध्यक्ष*

चित्र
 *सत्येन्द्र बने रालोजपा युवा मोर्चा भरतपुर उपाध्यक्ष* राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेस अध्यक्ष गोविंद ठाकुर के निर्देश पर भरतपुर जिलाध्यक्ष रिंकू कुमार ने सत्येंद्र को भरतपुर जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया,

कांग्रेस कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर बच्चो और आमजन को मिठाई का किया वितरण

चित्र
 कांग्रेस कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर बच्चो और आमजन को मिठाई का किया वितरण आबूरोड (सिरोही)। 77वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी आबूरोड कार्यालय पर प्रदेश कांग्रेस कार्य समिति सदस्य अमित जोशी जिला कांग्रेस महामंत्री हाजी नूर मोहमद और अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हाजी वजीर पठान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया कार्यस्थल पर प्रदेश कांग्रेस सदस्य एव नगर अध्यक्ष अमित जोशी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण के बाद छात्रों व बच्चो और आमजन को मिठाई का वितरण कर एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव एडवोकेट अर्चना शर्मा हस्तु मीणा सैनी समाज के अध्यक्ष राजेंद्र सैनी पूर्व पार्षद हाजी मोहम्मद शरीफ, हाजी वजीर पठान, नूर मोहमद आदि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दिन स्वतन्त्र भारत देश के लिए गौरव व राष्ट्रभक्ति का दिन है जो एक हजार साल से गुलामी व अत्याचार व भेदभाव व असमानता से 77 साल पहले आजादी मिली थी ब्लॉक महामंत्री हीरसिंह, नारायण परिहार, भभूतमल परिहार, पार्षद सुनील खोत, सुमित जोशी, दिनेश मेघवाल...

कल्पेश पुत्र गौतम हाडा का चयन एमबीबीएस चिकित्सक मे

चित्र
 कुशलगढ़  राठ धनराजगांव में रहने वाले मध्य वर्गीय परिवार के कल्पेश पुत्र गौतम हाडा का चयन एमबीबीएस चिकित्सक मे होने की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया कल्पेश के आवास पर  ब्लॉक अध्यक्ष भरत मेरावत वह कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर कल्पेश का माला पहनकर स्वागत कर खड़िया ने कहा कि कड़ी मेहनत और दंढ सकल  आपकी सफलता की मेहनत का परिणाम है सफलता के लिए समर्पण मेहनत के परिणाम से आज छोटे से गांव में रहने वाला कल्पेश ने अपना इरादा पक्का रखकर एमबीबीएस में चयन के लिए कोई महानगर अध्ययन के लिए नहीं गया सरकारी विद्यालय पढ़कर स्थानीय अध्यापक विष्णु जी से कोचिंग लेकर सफलता प्राप्त करने पर बधाई देते हो कहा कि यह सफलता क्षेत्र वासियों के लिए खुशी का संचार है और कल्पेश से प्रेरणा लेनी चाहिए कल्पेश ने बताया कि सज्जनगढ़ की सरकारी स्कूल में अध्ययन कर स्थानीय अध्यापक विष्णु जी के पास 2 साल कोचिंग लेने के बाद एमबीबीएस का परीक्षा दी और सफलता ने कदम चूमे सफलता का श्रेय अपने माता-पिता अपने गुरु विष्णु जी को देता है और डॉक्टर बनकर क्षेत्र की सेवा करने की इच्छा जाहिर की कल्पेश ने कहा कि ...

सर्वर ठप होने से लाभार्थियों को नहीं मिले मोबाइल, मायूस होकर लौटना पड़ा घर

चित्र
 सर्वर ठप होने से लाभार्थियों को नहीं मिले मोबाइल, मायूस होकर लौटना पड़ा घर पाटन।(कृष्ण कुमार सैनी धांधेला):-राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ सर्वर ठप्प होने के कारण लाभार्थियों को नहीं मिल पा रहा है, ऐसे में लाभार्थी पूरे दिन पंचायत समिति पाटन में बैठे रहे परंतु सरकार द्वारा दिए जा रहे मोबाइल सर्वर ठप होने से नहीं मिल पाए। लाभार्थियों को पंचायत समिति द्वारा उनके नंबरों पर मैसेज किया गया था इस पर लाभार्थियों ने भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया था, परंतु सर्वर ठप्प होने से महज चंद लोगों को ही मोबाइल मिल पाए हैं, बाकी लोग पूरे दिन मोबाइल के इंतजार में बैठे रहे। बुधवार को बिहार एवं राजपुरा के लाभार्थियों को मोबाइल हेतु पंचायत समिति में बुलाया गया था। बिहार से 119 तथा राजपुरा से 123 लोगों के मैसेज लाभार्थियों के पास पहुंचे थे। जिसमें 130 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ था परंतु सर्वर के ठप्प होने से मात्र 39 लोगों को ही इसका लाभ मिल सका बाकी लोग पूरे दिन बैठकर मायूस होकर अपने घर चले गए।

श्रेष्ठ शिक्षिका पुरस्कार से सम्मानित -- कैलाश चंद्र कौशिक

चित्र
 श्रेष्ठ शिक्षिका पुरस्कार से सम्मानित -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! कानोंता के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की वरिष्ठ शारीरिक शिक्षिका श्रीमति मनोज कौशिक को 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया! शरीरिक शिक्षिका के साथ संस्कृत बिषय भी पढ़ा कर शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त किया! जिसकी सभी गणमान्य जनों, सरपंच और पार्षदों ने प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया!