युवा जन जागृति संस्थान द्वारा सम्मान समारोह आयोजित

युवा जन जागृति संस्थान द्वारा सम्मान समारोह आयोजित पाटन।(कृष्ण कुमार सैनी धांधेला):-कस्बे के टॉपर छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु युवा जन जागृति संस्थान के द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कोटपूतली रोड पर स्थित मदन मोहन मैरिज गार्डन में सम्मान समारोह कार्यक्रम में नीट और आईआईटी परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को सम्मानित किया गया। समिति संयोजक डॉक्टर दिलीप यादव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाने हेतु इस मुहिम की शुरुआत 5 वर्ष पहले की गई थी, जो लगातार जारी है। प्रतिभावान बालक बालिकाओं को माला, दुपट्टा पहना कर एवं स्टैथोस्कोप जो दिल की धड़कन नापने का उपकरण होता है वह देकर सम्मानित किया गया। जो बालक बालिकाएं कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुए समिति द्वारा उनके परिजनों को सम्मानित किया । कार्यक्रम में पाटन सरपंच मनोज चौधरी, जिला परिषद प्रत्याशी दिनेश यादव, कैलाश यादव, श्री राम यादव, दिलीप सैनी, हवा सिंह यादव, माधो सिंह मीणा, रामनिवास यादव, सुंडा, एडवोकेट योगेश शर्मा, डीपी यादव, सुबे सैनी सहित सैकड़ो युवा साथी उपस्थित रहे।