*ग्रीष्म कालीन अभिरूचि एवं कौशल विकास शिविर का हुआ समापन ** हिंदुस्तान स्काउट एड्स गाइड्सके तत्वाधान मे अभिरूचि एवं कौशल विकास शिविर का आयोजन इस बार राजगढ़, रामगढ़, एवं रैणी ब्लॉक मे किया गया। इन शिविरो मे प्रतिभागियों ने सिलाई, कढ़ाई, डांस, इंग्लिश स्पोकन, कंप्यूटर क्लास, मेहंदी, पेंटिंग, ब्यूटी पार्लर आदि कोर्स मे भाग लिया। शिविर मे सभी प्रतिभागियों ने बहुत ही अच्छे से प्रशिक्षण लिया।इन शिविरो का समापन कार्यक्रम बहुत ही जोरदार तरीके से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धमरेड राजगढ़ अलवर मे किया गया। शिविर समापन कार्यक्रम मे श्री कन्हैया लाल मीणा जी पूर्व कैबिनेट मंत्री, श्रीमती सीमा मीना सरपंच भजेड़ा, मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी श्रीमती फूलवती जी,दयानन्द लाम्बा जी, हिंदुस्तान स्काउट गाइड्स के जिला कमिश्नर श्री अमित मीना जी, जिला प्रभारी सौरभ वर्मा जी, जिला सचिव श्रीमती संगीता गौड़, बाबूलाल बैरवा जी, कृष्णावतार शर्मा जी, विश्राम सैन जी, समस्त हिंदुस्तान स्काउट गाइड की टीम एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवल...