संदेश

जून 30, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव, उपकरणों के रखरखाव व ऊर्जा की बचत के बारे में निशुल्क प्रशिक्षण दिया।

चित्र
 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलान्दरपुर के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश मीणा के निर्देशन में श्रीमान संम्भागीय आयुक्त जयपुर के आदेश अनुसार विद्युत विभाग के सेवानिवृत्ति अभियंता विनोद शर्मा ने विद्यालय में उपस्थित होकर इन्होंने सभी अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव, उपकरणों के रखरखाव व ऊर्जा की बचत के बारे में निशुल्क प्रशिक्षण दिया।

बरसात के समय सिग्नल फैलियर के कारण रेल संचालन बाधित होने की घटना के रोकथाम के लिए विशेष व्यवस्था*

 *बरसात के समय  सिग्नल फैलियर के कारण रेल संचालन बाधित होने की घटना के रोकथाम के लिए विशेष व्यवस्था* *संकेत प्रणाली की सुरक्षा के लिए बनाए विशेष मानक*  रेल पटरियों में जल भराव या सिगनलिंग उपकरणों के भवनों में पानी के रिसाव के कारण सिग्नल या ट्रैक सर्किट फैलियर होने पर रेल संचालन बाधित होता है। अतः मानसून के समय रेलवे संकेत प्रणाली की सुरक्षा में बरती जाने वाली सावधानियों का मानकीकरण किया गया है।  रेल पटरियों के आस पास जल भराव के कारण ट्रैक सर्किट, पॉइंट्स मशीन, केबल आदि क्षतिग्रस्त होने की संभावना होती है। साथ ही रिले रूम, केबिन इत्यादि में बरसात के पानी के रिसाव से सिग्नल फैलियर होने से रेल यातायात प्रभावित होता है।   उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने सिग्नल उपकरणों की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं।  अतः उत्तर पश्चिम रेलवे पर मानसून के समय सिगनलिंग प्रणाली की सुरक्षा के लिए बरती जाने वाली सावधानियों का मानकीकरण किया गया है। इसके अंतर्गत मानसून के समय ट्रैक सर्किट और अन्य सिगनलिंग उपकरणों के नजदीक जल भराव और उपकर...

नीमकाथाना में विगत राजस्थान सरकार द्वारा स्वीकृत जनाना चिकित्सालय निर्माण कार्य गति कछुआ चाल*

चित्र
 *नीमकाथाना में विगत राजस्थान सरकार द्वारा स्वीकृत जनाना चिकित्सालय निर्माण कार्य गति कछुआ चाल* **** नीमकाथाना में विधानसभा क्षेत्र तो है ,ही साथ ही या हरियाणा से भी प्रतिदिन मरीज नीमकाथाना के वर्तमान सबसे बड़े राजकीय कपिल राजकीय चिकित्सालय में ही जाते हैं। और स्वास्थ्य लाभ लेते हैं ।वर्तमान स्थिति कपिल राजकीय चिकित्सालय में आप पर्याप्त जगह का अभाव होने से नीम का थाना के जनप्रतिनिधियों व उच्च प्रशासनिक स्तरों पर संज्ञान लेकर विगत गहलोत सरकार जो विभिन्न नाम से जानी जाती है। नें नीम का थाना विधानसभा क्षेत्र में आम जान की गंभीर आवश्यकताओं के मध्य नजर 27 जनवरी 2022 को चिकित्सालय की नींव का शिलान्यास किया था, यह जनाना अस्पताल 150 करोड रुपए की लागत से निर्मित होगा। और 100 बेड का यह चिकित्सालय होगा। इसका भूमि पूजन और शिलान्यास वर्तमान चिकित्सा मंत्री, राजस्थान सरकार, श्रीमान गजेंद्र सिंह खींवसर एवं स्थानीय विधायक श्री सुरेश जी मोदी के आकर कमल से लगभग 3 वर्षों पूर्व हुआ थाऔर जनाना चिकित्सालय की विशेषता यह होगी कि ,यह संपूर्ण परिसर वातानुकूलित भी है ।उपखंड नीम का थाना के राजकीय कपिल चिकित्...

छोटी काशी के आराध्य गोविंद देव जी के मन्दिर में प्रशासन ने वी.वी.आई.पी. करण कर, अन्य और भक्त और भगवान् के बीच दूरी बढाई -

चित्र
 छोटी काशी के आराध्य गोविंद देव जी के मन्दिर में प्रशासन ने वी.वी.आई.पी. करण कर, अन्य और भक्त और भगवान् के बीच दूरी बढाई - - कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर ! एडवोकेट पंकज पंचलंगीया ने अवगत कराया कि गोविंद देव जी के भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ हो कर रहा है!श्री गोविंद देव मंदिर प्रशासन,जयपुर के राजा और जन जन के आराध्य देव श्री गोविंद देव जी से उनके भक्तों की दूरी बढ़ाकर भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं  ? एकादशी जैसे खास मौके और रविवार की छुट्टी के दिन जयपुर शहर ही नहीं आसपास के लोग भी गोविंद देव जी के दर्शन करने आते हैं !  पंकज पचलंगिया ने बताया कि प्रशासन और मंदिर प्रबंधन कमेटी ने वी.आई.पी.लोगों को सुविधा देने के उद्देश्य से गोविंद भक्तों को उनके चरणों से दूर कर दिया 25 फिट दूर से 40 सेकंड दर्शन करवाना भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ है ,प्रशासन इस फैसले को वापस लेकर अन्य कोई विकल्प तलाशे अन्यथा जयपुर के लाखों निराश भक्त अपने ठाकुर के चरण दर्शन के लिए सड़कों पर उतरेंगे ।  जयपुर के लोगों की गोविंद देव जी में अपार आस्था है ! एकादशी और रविवार को लोग अपने राजा से अप...

जल सेवा करने वाले तपस्वी स्काउट्स का सम्मान 40 दिन में से ठंडे जल के साथ-साथ 32 दिन तक रसना, नींबू की शिकंजी,छाछ, लस्सी पिलाई गई

चित्र
 जल सेवा करने वाले तपस्वी स्काउट्स का सम्मान 40 दिन में से ठंडे जल के साथ-साथ 32 दिन तक  रसना, नींबू की शिकंजी,छाछ, लस्सी पिलाई गई सीकर जिले की मनुष्य वृक्ष पशु पक्षी जल सेवा शानदार रही -भावना शर्मा एडीएम राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में 20 मई से 30 जून तक रेलवे स्टेशन सीकर पर प्रतिदिन प्रातः 11:00 बजे से 4:00 बजे तक आयोजित  40 दिवसीय जल सेवा शिविर का समापन एवं तपस्वी स्काउट सदस्यों का सम्मान समारोह  आज प्रातः 9:00 बजे पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर के सभागार में भावना शर्मा अतिरिक्त जिला कलेक्टर सिटी सीकर के मुख्य आतिथ्य सुरेंद्र सिंह शेखावत मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य जिला आयुक्त स्काउट गाइड सीकर की अध्यक्षता में, मामराज शर्मा जिला कोषाध्यक्ष स्काउट गाइड जिला सीकर, राकेश लाटा एडीपीसी समसा सीकर,दिनेश पुरोहित प्रधानाचार्य ओमेन्द्र  खीचड़ रिटायर्ड प्रधानाचार्य , मेघ सिंह दुल्हड पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, मंजू यादव प्रधानाचार्य , संजय कुमार सहगल पूर्व सीओ स्काउट के विशिष्ट आतिथ्य में आ...

एम एस सी वनस्पति विभाग के छात्र छात्राओं ने लिया सेमिनार में भाग।

चित्र
 एम एस सी वनस्पति विभाग के छात्र छात्राओं ने लिया सेमिनार में भाग। स्थानीय श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन. एस. नाथावत व वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जितेन्द्र कांटिया ने अपने बताया कि आज सेठ ज्ञानीराम बंशीधर पोदार महाविद्यालय में उन्नत भारत अभियान (यू बी ए) के तहत आई आई टी जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय सेमिनार में हमारे महाविद्यालय के वनस्पति विभाग के एम एस सी के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें सुनीता कुमारी भूकर, बबीता प्रजापत, दुर्गेश कंवर, ज्योति भार्गव व हीना गुचिया ने मानसिक स्थिति व मोबाइल से संबंधित व्याख्यान प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय के वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जितेन्द्र कांटिया ने अपने पत्र वाचन में वर्तमान मानसिक स्वास्थ्य पर आयुर्वेद के महत्व को बताया तथा शरीर पर होने वाले एलोपैथिक दवाओं के प्रभाव को निष्क्रिय करने के लिए आयुर्वेद अत्यधिक उपयोगी व महत्वपूर्ण हैं । डॉ कांटिया ने आने अभिभाषण में बताया कि हमारे आसपास रोजमर्रा की वनस्पति जो कि औषधीय गुणों वाली है जैसे गिलोय, तुलसी, नीम, सहज...

ग्रीष्म कालीन अभिरूचि एवं कौशल विकास शिविर का हुआ समापन

चित्र
 *ग्रीष्म कालीन अभिरूचि एवं कौशल विकास शिविर का हुआ समापन ** हिंदुस्तान स्काउट एड्स गाइड्सके तत्वाधान मे अभिरूचि एवं कौशल विकास शिविर का आयोजन इस बार राजगढ़, रामगढ़, एवं रैणी ब्लॉक मे किया गया। इन शिविरो मे प्रतिभागियों ने सिलाई, कढ़ाई, डांस, इंग्लिश स्पोकन, कंप्यूटर क्लास, मेहंदी, पेंटिंग, ब्यूटी पार्लर आदि कोर्स मे भाग लिया।  शिविर मे सभी प्रतिभागियों ने बहुत ही अच्छे से प्रशिक्षण लिया।इन शिविरो का समापन कार्यक्रम बहुत ही जोरदार तरीके से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धमरेड राजगढ़ अलवर मे किया गया। शिविर समापन कार्यक्रम  मे श्री कन्हैया लाल मीणा जी पूर्व कैबिनेट मंत्री, श्रीमती सीमा मीना सरपंच भजेड़ा, मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी श्रीमती फूलवती जी,दयानन्द लाम्बा जी, हिंदुस्तान स्काउट गाइड्स के जिला कमिश्नर श्री अमित मीना जी, जिला प्रभारी सौरभ वर्मा जी, जिला सचिव श्रीमती संगीता गौड़, बाबूलाल बैरवा जी, कृष्णावतार शर्मा जी, विश्राम सैन जी, समस्त हिंदुस्तान स्काउट गाइड की टीम एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।  कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवल...

चारधाम यात्रा से लौटे श्रद्धालुओं ने सेमारी में किया गंगाजल कलश यात्रा एवं गंगा प्रसादी कार्यक्रम का भव्य आयोजन

चित्र
 चारधाम यात्रा से लौटे श्रद्धालुओं ने सेमारी में किया गंगाजल कलश यात्रा एवं गंगा प्रसादी कार्यक्रम का भव्य आयोजन सलूंबर/सेमारी। सेमारी कस्बे में रविवार को धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का अनुपम संगम देखने को मिला, जब चारधाम यात्रा से लौटे श्रद्धालुओं द्वारा भव्य गंगा प्रसादी एवं गंगौज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम चौबीसा समाज के प्रतिष्ठित दंपती दिनेश कुमार चौबीसा एवं उनकी धर्मपत्नी सुशीला देवी चौबीसा द्वारा आयोजित किया गया, जो हाल ही में बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री एवं यमुनोत्री की पवित्र यात्रा पूर्ण कर लौटे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत चौबीसा समाज के पारंपरिक नोहरा स्थल से हुई, जहां समाज के सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष एवं बच्चों ने श्रद्धा के साथ भाग लिया। महिलाओं द्वारा सिर पर कलश धारण कर बैंड-बाजों और भजनों के साथ भव्य गंगाजल कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में माहौल पूरी तरह भक्तिमय और उल्लासपूर्ण रहा। श्रद्धालुओं ने मार्ग में गंगा माता की जय-जयकार करते हुए नाचते-गाते यात्रा को और भी दिव्य रूप प्रदान किया। कलश यात्रा दौरान महिलाएं पतवारी स्थल पहुंची, जहां विधिवत ...

नीमकाथाना के क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय के कार्मिक श्री शिवलाल की सेवानिवृत्ति आयोजन*

चित्र
 **नीमकाथाना के क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय के कार्मिक श्री शिवलाल की सेवानिवृत्ति आयोजन* ****आज दिनांक 30 जून 2025 को नीमकाथाना उपखंड पूर्व जिला नीमकाथाना छावनी क्षेत्र स्थित कार्यालय क्षेत्रीय वन अधिकारी नीमकाथाना में कार्यरत कार्मिक श्री शिवलाल गुर्जर का सेवानिवृत्ति कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। नीमकाथाना के क्षेत्रीय वन अधिकारी महोदय ,ने शिवलाल जी का फूल माला और सहृदय सें सु सम्मान किया।। साथ ही संपूर्ण कार्यालय में कार्यरत स्टाफ गण आदि ने भी कार्यालय परिसर में फूल माला से स्वागत किया ,और नीमकाथाना के क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय के आज सभी कार्मिकों ने स हृदय श्री शिवलाल जी गुर्जर का सम्मान किया।  श्री शिवलाल जी वर्षों से नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सेवाएं दे चुके ।श्री शिवलाल जी राजकीय सेवा अपने कर्तव्यों का बहुत ही अच्छी कुशलता से संपूर्ण किया ।।आज दिनांक 30 जून 2025 को श्री शिवलाल जी गुर्जर ग्राम पण्डाली माहवा निवासी नीमकाथाना राजकीय सेवा से सेवानिवृत हुए।   शिवलाल जी के गांव से आए हुए परिजन सैकड़ो की तादात में कार्यालय के परिसर...

अनिश्चितकालीन धरने में पूर्व प्रदेश महामंत्री पदाधिकारी उपस्थित

चित्र
 अनिश्चितकालीन धरने में पूर्व प्रदेश महामंत्री पदाधिकारी उपस्थित   जमनेश आमेटा राजस्थान उदयपुर  मावली कस्बे से राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के पूर्व प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु ने  बीकानेर के निदेशक  प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के कार्यालय के सामने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में अध्यापकों के पद स्थापना हेतु अनिश्चित कालीन धरने में उदयपुर संभाग से राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के प्रदेश शिक्षक नेता देशबंधु ने धरना दे रहे शिक्षक कर्मचारियों से मुलाकात कर  समर्थन करने को कहा गया और  जिसमें नॉन टीचिंग पीटीआई ग्रेड सेकंड ग्रेड थर्ड बी सी आई , एस सी आई कंप्यूटर टीचर प्रयोगशाला सहायक लेवल 2 अध्यापक विभिन्न पद विरुद्ध  विशेष शिक्षक सभी टीचर्स जिन्होंने परीक्षा दी है निर्धारित अंक अर्जित किए हैं सभी के पदस्थापन तक लड़ाई में समर्थन देने का आश्वासन दिया गया इस दौरान जिला अध्यक्ष कन्हैया करोतिया जिला सभा अध्यक्ष शेलेश कणिक जिला कोषाध्यक्ष  बालमुकुंद यादव शक्ति चौधरी पूनम चंद्र धनराज पुरोहित दीनदयाल बलराम गोदारा र...

उत्कृष्ट नर्सिंग सेवाओं के लिए डॉ विपिन मेहता, लक्ष्मी सालवी, स्नेह लता सेवरिया का सम्मान

चित्र
 उत्कृष्ट नर्सिंग सेवाओं के लिए डॉ विपिन मेहता, लक्ष्मी सालवी, स्नेह लता सेवरिया का सम्मान सुनील कुमार मिश्रा   उदयपुर। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर द्वारा एमबी अस्पताल उदयपुर के जीएनटीसी सभागार में नर्सेज का सम्मान समारोह रखा गया। सम्भागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया ने बताया कि जिलाध्यक्ष पवन कुमार दानाध्यक्ष व प्रवीण चरपोटा के नेतृत्व में उत्कृष्ट नर्सिंग सेवाओं के लिए डॉ विपिन मेहता सिनियर नर्सिंग लेक्चरर, लक्ष्मी सालवी व स्नेह लता सेवरिया सिनियर नर्सिंग आंफिसर का साफा पहनाकर, माला पहनाकर, उपरणा व शोल ओढ़ाकर, प्रसंशा पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर कर स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नर्सिंग अधीक्षक ओमप्रकाश पालीवाल,द्रौपदा मेघवाल, शारदा गरासिया, प्रधानाचार्य डॉ रणजीत बैरवा थे। विशिष्ट अतिथि हेमंत आमेटा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, संरक्षक रमेश मीणा, नरेश पूर्बिया सम्भागीय अध्यक्ष, हितेश मेहता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, हेमंत पालीवाल महासंघ के जिलाध्यक्ष, भूपेंद्र सिंह शक्तावत पूर्व ग्रामीण जिलाध्यक्ष थे। एवं अतिथि कार्यकारी नर्सिंग अधीक्षक श्रीदेवी एम, नूरानी मेइडा,...

इनरव्हील क्लब वाराणसी Sparkling Stars ने धूमधाम से मनाया स्थापना समारोह।

चित्र
 इनरव्हील क्लब वाराणसी Sparkling Stars ने धूमधाम से मनाया स्थापना समारोह।   वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ वाराणसी छावनी स्थित पाँच सितारा होटल रेडिसन में इनरव्हील क्लब वाराणसी Sparkling Stars का वार्षिक स्थापना समारोह बड़े उत्साह और गरिमापूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर वर्ष २०२५-२६ के लिए ईशा अग्रवाल ने क्लब अध्यक्ष एव सुरभि मोदी ने क्लब सचिव का पदभार ग्रहण किया। उनके साथ नईकार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने भी शपथ ली। वर्ष २०२४-२५ मै अध्यक्ष पद पर संजना अग्रवाल एव सचिव पद पर आशी सराओगी ने अपनी सेवाये दी। इनरव्हील एक महिला समाज सेवी संस्था है जिस‌का उदेश्य महिला सशक्तिकरण, बच्चों की शिक्षा, ग्रामीण ग्रामीण विकास और असहाय लोगों की जरूरत को पूर्ण करना है। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन, गणेश वंदना, नृत्य और इनरव्हील प्रार्थना के साथ हुई। निवर्तमान अध्यक्ष संजना अग्रवाल ने ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और नई टीम को शुभकामनाएं दीं। नव-निर्वाचित अध्यक्ष ईशा अग्रवाल ने अपने संबोधन में क्लब के वर्ष (25-26 के लक्ष्यों और योजनाओं को साझा किया। स्थापना समारोह के मौ...

सुंदरकांड पाठ आरती के बाद प्रसाद बांटा गया ।

चित्र
 सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़ : ब्रह्मदेव जागरण मंच स्थापना दिवस पर जेल रोड के फाटक के पास स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर सोमवार दिनांक 30 जून सोमवार को सुंदरकांड पाठ आरती के बाद प्रसाद बांटा गया । इस अवसर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सत्येन्द्र नारायण तिवारी एडवोकेट ने बताया कि संगठन निःस्वार्थ सेवा के साथ लोक कल्याण की भावना को सर्वोपरि मानकर हम लोग कार्य करते हैं । पंडित वज्रघोष ओझा प्रदेश महामंत्री ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संगठन 25 जुलाई से 15 सितम्बर तक का कार्य चलना है । पंडित श्री प्रकाश दुबे जिला अध्यक्ष ब्रह्मदेव जागरण मंच ने कहा कि यह संगठन निःस्वार्थ सेवा भाव का संगठन है । इस अवसर अवसर पर संगठन के प्रदेश प्रवक्ता जयप्रकाश मिश्र जिला महामंत्री श्याम शंकर दुबे जिला उपाध्यक्ष राजकुमार शुक्ला जिला संगठन मंत्री उमेश चंद्र मिश्र नगर उपाध्यक्ष पंडित रमापति मिश्र ब्लॉक अध्यक्ष मान्धाता प्रभाकर पाण्डेय ब्लॉक महामंत्री राजकुमार  मिश्र  ब्लॉक अध्यक्ष सण्डवा चन्दिका विजय राज ओझा सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

गुरलाँ में अंत्योदय संबल शिविर का आयोजन हुआ, विधायक पितलिया भी पहुचे*

चित्र
 *गुरलाँ में अंत्योदय संबल शिविर का आयोजन हुआ, विधायक पितलिया भी पहुचे* *सत्यनारायण सेन गुरलाँ* गुरला :- गुरला राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय माणक लोढ़ा विधालय में  पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा 2025 के तहत  शिविर आयोजित किया गया, शिविर में विधुत सम्बंधित शिकायतें आई, कुछ का मौके से हेलप्लर द्वारा निवारणकिया ,राजस्व विभाग द्वारा नामांतरण खोले गए, बिना नाम भूमि पर हो रहे अतिक्रमण में रास्ता अनिरुद्ध होने से अतिक्रमण हटाया गया वह रास्ता खुलवाया गया,   भूमि में चिन्हित अतिक्रमणों को हटाने के आदेश जारी किए गए ,व सोमवार तक स्वयं द्वारा अतिक्रमण हटाने को कहा, अन्यथा प्रशासन द्वारा हटा दिया जाएगा, कृर्षि विभाग द्वारा फसलों के किट दिए ग्राम पंचायत द्वारा मौकेपर ही खाद्य सुरक्षा के फार्म भरे गए साथ ही अन्य विभाग द्वारा भी समस्या का समाधान किया  राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न तरह की योजनाओं के बारे में जानकारीया दी गई,  शिविर में क्षेत्रीय विधायक लादूलाल पितलिया, सुवाणा विकास अधिकारी गुलाब सिंह गुर्जर सरपंच श्रवण गुर्जर  पटवारी अभिषेक ...

साधारण श्रेणी में 500 किलोमीटर तक कोई वृद्धि नहीं; 501 से 1500 किलोमीटर की दूरी के लिए 5 रुपये और 2500 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 10 रुपये तथा 2501 से 3000 किलोमीटर की दूरी के लिए 15 रुपये की वृद्धि*

चित्र
 *रेलवे ने 1 जुलाई 2025 से यात्री रेल सेवाओं के लिए मूल किराया तर्कसंगत बनाया* *साधारण श्रेणी में 500 किलोमीटर तक कोई वृद्धि नहीं; 501 से 1500 किलोमीटर की दूरी के लिए 5 रुपये और 2500 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 10 रुपये तथा 2501 से 3000 किलोमीटर की दूरी के लिए 15 रुपये की वृद्धि*      किराया ढांचे को सुव्यवस्थित करने और यात्री सेवाओं की वित्तीय स्थिरता को बढ़ाने के उद्देश्य से, रेल मंत्रालय ने *01 जुलाई 2025* से प्रभावी, यात्री ट्रेन सेवाओं के मूल किराए को युक्तिसंगत बनाया है। संशोधित किराए भारतीय रेलवे सम्मेलन संघ (आईआरसीए) द्वारा जारी अद्यतन यात्री किराया तालिका पर आधारित हैं। *किराया युक्तिकरण की मुख्य विशेषताएं (1 जुलाई 2025 से प्रभावी)*: उपनगरीय एकल यात्रा किराए और सीज़न टिकटों (उपनगरीय और गैर-उपनगरीय दोनों मार्गों के लिए) में कोई बदलाव नहीं।     *साधारण गैर-एसी क्लास (गैर-उपनगरीय रेलगाड़ियाँ) के लिए:* द्वितीय श्रेणी: प्रति किलोमीटर आधा पैसा बढ़ाया गया, बशर्ते कि 500 किलोमीटर तक कोई वृद्धि न हो 501 से 1500 किलोमीटर की दूरी के लिए 5 रुपये की वृद्धि...

उत्तर पश्चिम रेलवे आधारभूत ढांचे के विकास में कर रहा तीव्र प्रगति* *नई रेल लाइन, दोहरीकरण, गेज परिवर्तन कार्य में हुई उल्लेखनीय वृद्धि*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे  आधारभूत ढांचे के विकास में कर रहा तीव्र प्रगति* *नई रेल लाइन, दोहरीकरण, गेज परिवर्तन कार्य में हुई उल्लेखनीय वृद्धि* उत्तर पश्चिम रेलवे में आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाने के लिए पूर्ण क्षमता के साथ कार्य किए जा रहे हैं।  उत्तर पश्चिम रेलवे जोन की स्थापना से अब तक इस रेलवे पर 361 कि.मी. नई रेल लाईन, 1083 कि.मी. दोहरीकरण एवं 2857 कि.मी. गेज परिवर्तन का कार्य पूर्ण किया गया है।  नावां सिटी-गोवन्दी मारवाड़ के दोहरीकरण का कार्य पूर्ण होने से राजस्थान के दो महानगर जयपुर एवं जोधपुर के मध्य दोहरीकरण पूर्ण हो गया है। दौसा-गंगापुर सिटी 94.65 कि.मी. नई लाइन का कार्य भी पूर्ण कर रेल संचालन प्रारंभ कर दिया गया है।     उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमिताभ के कुशल नेतृत्व में वर्तमान में लगभग 22,000 करोड़ रुपए की लागत से 1446 किलोमीटर नई लाइन, दोहरीकरण और गेज परिवर्तन के कार्य प्रगति पर हैं। जिन पर  तीव्र गति से कार्य प्रगति पर है। आने वाले 2 वर्षों में 400-500 कि.मी. प्रतिवर्ष के अनुसार कार्य निष्पादित करने की योजना है जिससे कनेक्टिविट...

अमरनाथ यात्रा की तैयारियां पूरी: 141 जगहों पर ठहर सकेंगे यात्री, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन एक जुलाई से शुरू*

चित्र
 *अमरनाथ यात्रा की तैयारियां पूरी: 141 जगहों पर ठहर सकेंगे यात्री, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन एक जुलाई से शुरू* *सत्यनारायण सेन गुरलाँ* अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, श्रद्धालुओं के ठहरने हेतु 141 स्थानों और सुरक्षा के लिए अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई है। यात्रा दो जुलाई से जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से शुरू होगी।  अमरनाथ यात्रा की तैयारियां पूरी हो गई हैं। कमिश्नर रमेश कुमार ने पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी के साथ कार्यालय में यात्रा से जुड़ी कमेटियों, लंगर सेवा देने वाली समितियों, सिविल सोसायटी के लोगों के साथ बैठक कर विस्तार से जानकारी दी। जिसमें कहा कि कुल 141 जगहों पर यात्री ठहर सकेंगे। सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। अतिरिक्त रूप से अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां तैनात की गई हैं। दो जुलाई से भगवती नगर से यात्रा का शुभारंभ बैठक में कमिश्नर रमेश कुमार ने बताया कि दो जुलाई को भगवती नगर आधार शिविर से यात्रा का शुभारंभ होगा। बैठक में पुलिस, धार्मिक संगठनों, टैक्सी यूनियनों, व्यापारियों, बाजार व होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों क...

केन्द्रीय पशुपालन राज्य मंत्री श्री बघेल ने किए प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन

चित्र
 केन्द्रीय पशुपालन राज्य मंत्री श्री बघेल ने किए प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन राजसमंद / पुष्पा सोनी केन्द्रीय पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री श्री एसपी सिंह बघेल ने प्रभु श्रीनाथजी की ग्वाल झांकी के दर्शन किए। महाप्रभुजी की बैठक में मंदिर के अधिकारी श्री सुधाकर उपाध्याय ने परंपरानुसार समाधान पद्धति से रजाई उपरना ओढ़ाकर व प्रसाद भेंट कर उनका अभिनंदन किया। श्री बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से युवाचार्य विशाल बावा से चर्चा की।

हिंदुओं की जनसंख्या घटती रही,तो नहीं बचेगा देश –"शेर के बच्चे –जितने ज्यादा उतने अच्छे"

चित्र
 अखिल भारतीय सनातन बोर्ड की ओर से –हिंदुओं की जनसंख्या घटती रही,तो नहीं बचेगा देश  –"शेर के बच्चे –जितने ज्यादा उतने अच्छे" –जाति धर्म के अनुसार अलग-अलग कानून स्वीकार नहीं –महिलाएं करियर के लिए न करे,अपने परिवार की अनदेखी कल दिनांक 29–06– 25 दिन रविवार को अखिल भारतीय सनातन बोर्ड विवाह विभाग की मासिक बैठक का आयोजन, यादव समाज के प्रतिनिधि श्री बागेश यादव के ब्रह्मपुर स्थित आवास पर किया गया  विभाग अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह ने लव जिहाद पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि इसी प्रकार हिंदुओं की जनसंख्या कम होती रही तो यह देश नहीं रहेगा , आज देश विरोधी ताकते हिंदुओं को बाटकर देश का विभाजन करने को आतुर हैं ,अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित रखने का दायित्व आज हम सबका है  विभाग उपाध्यक्ष श्री नंदकिशोर जी ने समाज में जाति धर्म के अनुसार अलग-अलग कानून का विरोध करते हुए "समान आचार संहिता" की मांग की और कहां की सभी को समान धार्मिक अधिकार मिलने चाहिए सरकार हिंदू मंदिरों को मुक्त करें  और धर्ममंतरण करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाये एडवोकेट अश्वनी भारद्वाज ने बताया कि पिछली...