ग्रीष्म कालीन अभिरूचि एवं कौशल विकास शिविर का हुआ समापन

 *ग्रीष्म कालीन अभिरूचि एवं कौशल विकास शिविर का हुआ समापन


** हिंदुस्तान स्काउट एड्स गाइड्सके तत्वाधान मे अभिरूचि एवं कौशल विकास शिविर का आयोजन इस बार राजगढ़, रामगढ़, एवं रैणी ब्लॉक मे किया गया। इन शिविरो मे प्रतिभागियों ने सिलाई, कढ़ाई, डांस, इंग्लिश स्पोकन, कंप्यूटर क्लास, मेहंदी, पेंटिंग, ब्यूटी पार्लर आदि कोर्स मे भाग लिया।  शिविर मे सभी प्रतिभागियों ने बहुत ही अच्छे से प्रशिक्षण लिया।इन शिविरो का समापन कार्यक्रम बहुत ही जोरदार तरीके से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धमरेड राजगढ़ अलवर मे किया गया। शिविर समापन कार्यक्रम  मे श्री कन्हैया लाल मीणा जी पूर्व कैबिनेट मंत्री, श्रीमती सीमा मीना सरपंच भजेड़ा, मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी श्रीमती फूलवती जी,दयानन्द लाम्बा जी, हिंदुस्तान स्काउट गाइड्स के जिला कमिश्नर श्री अमित मीना जी, जिला प्रभारी सौरभ वर्मा जी, जिला सचिव श्रीमती संगीता गौड़, बाबूलाल बैरवा जी, कृष्णावतार शर्मा जी, विश्राम सैन जी, समस्त हिंदुस्तान स्काउट गाइड की टीम एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।  कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर की गयी। सर्वप्रथम कार्यक्रम मे बाहर से आये हुए अतिथियों का एवं भामाशाहो का हिंदुस्तान स्काउट गाइड की परंपरा  के अनुसार माला पहनाकर, हिंदुस्तान स्काउट गाइड का प्रतीक स्कार्फ पहनाकर एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर स्वागत किया गया। शिविर समापन कार्यक्रम मे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। बच्चों द्वारा किये गये कार्यक्रम को देख कर सभी ने उनका उत्साहवर्धन किया। जिला प्रभारी सौरभ वर्मा जी ने अभिरूचि एवं कौशल विकास शिविर के बारे मे  सबको बताया। संगठन की कार्यप्रणाली के बारे मे ओर संगठन के बारे मे सबको जानकारी दी। कार्यक्रम मे जिला सचिव संगीता गौड़ ने बताया की इस शिविर मे सभी प्रतिभागियों ने बहुत ही अच्छे से ओर मन लगा कर प्रशिक्षण लिया है। इस शिविर मे जिन्होंने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया उन्हें अतिथियों द्वारा मैडल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम मे हिंदुस्तान स्काउट गाइड टीम के सभी पदाधिकारियो को भी संगठन मे अच्छा काम करने के लिये सम्मानित किया गया। जिला सचिव श्रीमती संगीता गौड़ को समाज सेवा, रक्तदान सेवा एवं स्वयं के द्वारा अब तक 50 बार रक्तदान करने के लिये सम्मानित किया गया। संगीता गौड़ जी के रक्तदान के क्षेत्र मे किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिये कार्यक्रम मे उपस्थित सभी लोगों ने उनका जोरदार तालिया बजा कर उत्साहवर्धन किया।मंच संचालन श्री मती संगीता गौड़ एवं बाबूलाल जी ने किया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार