उत्कृष्ट नर्सिंग सेवाओं के लिए डॉ विपिन मेहता, लक्ष्मी सालवी, स्नेह लता सेवरिया का सम्मान

 उत्कृष्ट नर्सिंग सेवाओं के लिए डॉ विपिन मेहता, लक्ष्मी सालवी, स्नेह लता सेवरिया का सम्मान



सुनील कुमार मिश्रा   उदयपुर। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर द्वारा एमबी अस्पताल उदयपुर के जीएनटीसी सभागार में नर्सेज का सम्मान समारोह रखा गया। सम्भागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया ने बताया कि जिलाध्यक्ष पवन कुमार दानाध्यक्ष व प्रवीण चरपोटा के नेतृत्व में उत्कृष्ट नर्सिंग सेवाओं के लिए डॉ विपिन मेहता सिनियर नर्सिंग लेक्चरर, लक्ष्मी सालवी व स्नेह लता सेवरिया सिनियर नर्सिंग आंफिसर का साफा पहनाकर, माला पहनाकर, उपरणा व शोल ओढ़ाकर, प्रसंशा पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर कर स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नर्सिंग अधीक्षक ओमप्रकाश पालीवाल,द्रौपदा मेघवाल, शारदा गरासिया, प्रधानाचार्य डॉ रणजीत बैरवा थे। विशिष्ट अतिथि हेमंत आमेटा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, संरक्षक रमेश मीणा, नरेश पूर्बिया सम्भागीय अध्यक्ष, हितेश मेहता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, हेमंत पालीवाल महासंघ के जिलाध्यक्ष, भूपेंद्र सिंह शक्तावत पूर्व ग्रामीण जिलाध्यक्ष थे। एवं अतिथि कार्यकारी नर्सिंग अधीक्षक श्रीदेवी एम, नूरानी मेइडा,अमीन खान व जितेन्द्र भटनागर थे। कार्यक्रम का संचालन नरेश पूर्बिया ने किया। सभी अतिथियों व वक्ताओं ने इनके कार्यों की बहुत सराहना की। डॉ विपिन मेहता ने कहा कि नर्सेज को रोगियों के साथ आत्मीयता से व्यवहार करना चाहिए। और आप स्वयं बिमार होने पर आप अपने साथ जैसा व्यवहार करवाना चाहते हों, वैसा ही व्यवहार रोगियों के साथ करना चाहिए। कार्यक्रम में राजेश चौधरी, दिनेश सिसोदिया ,राजेंद्र जोशी, सीपी सिसोदिया,गुलाब सेन, लक्ष्मी लाल सालवी, नारायण सिंह राठौड़, मोहनलाल सालवी ,पूर्व नर्सिंग अधीक्षक दिनेश गुप्ता सूरजमल सालवी, महेंद्र सिंह, मगन पटेल, महेंद्र सिंह सारंगदेवोत, राजेंद्र सेन,सुरज जैन, देवीलाल शर्मा, दुष्यंत सोमपुरा ,अरुण डूंगरवाल ,रेखा चौहान ,पुष्पा मलवारी, सुजा जॉर्ज, कविता मीणा, चंद्रकला नागदा, अनीता जोन, उषा पडवाल, किरण गहलोत, जुगल सेन, प्रमोद भाटी, मंगला जोशी ,अरुणा कुमावत, स्वेता स्वर्णकार, दुर्गा सोलंकी, सुनीता सिंह, लता धोबी, पुष्पा भाटी, जगदीश सिसोदिया, ललित गंधर्व, शकील मोहम्मद सहित सैकड़ों सिनियर नर्सिंग आंफिसर उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार