नीमकाथाना के क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय के कार्मिक श्री शिवलाल की सेवानिवृत्ति आयोजन*
**नीमकाथाना के क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय के कार्मिक श्री शिवलाल की सेवानिवृत्ति आयोजन*
****आज दिनांक 30 जून 2025 को नीमकाथाना उपखंड पूर्व जिला नीमकाथाना छावनी क्षेत्र स्थित कार्यालय क्षेत्रीय वन अधिकारी नीमकाथाना में कार्यरत कार्मिक श्री शिवलाल गुर्जर का सेवानिवृत्ति कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। नीमकाथाना के क्षेत्रीय वन अधिकारी महोदय ,ने शिवलाल जी का फूल माला और सहृदय सें सु सम्मान किया।। साथ ही संपूर्ण कार्यालय में कार्यरत स्टाफ गण आदि ने भी कार्यालय परिसर में फूल माला से स्वागत किया ,और नीमकाथाना के क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय के आज सभी कार्मिकों ने स हृदय श्री शिवलाल जी गुर्जर का सम्मान किया।
श्री शिवलाल जी वर्षों से नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सेवाएं दे चुके ।श्री शिवलाल जी राजकीय सेवा अपने कर्तव्यों का बहुत ही अच्छी कुशलता से संपूर्ण किया ।।आज दिनांक 30 जून 2025 को श्री शिवलाल जी गुर्जर ग्राम पण्डाली माहवा निवासी नीमकाथाना राजकीय सेवा से सेवानिवृत हुए।
शिवलाल जी के गांव से आए हुए परिजन सैकड़ो की तादात में कार्यालय के परिसर में उनके सम्मान में डीजे की आकर्षक धूनों के स्वर बजाकर तथा एक फूलों से सजाई हुई ,गाड़ी में बैठा कर सु सम्मान से अपने पण्डाली ,माहवा गांव को रवाना हो गए ।।।शिवलाल जी के परिजनों ने बताया कि अपने पंण्डाली गांव में और भी भव्य सेवा निवृत्ति समारोह का कार्यक्रम होगा।
इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर ,शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें