अनिश्चितकालीन धरने में पूर्व प्रदेश महामंत्री पदाधिकारी उपस्थित

 अनिश्चितकालीन धरने में पूर्व प्रदेश महामंत्री पदाधिकारी उपस्थित 



 जमनेश आमेटा राजस्थान उदयपुर  मावली कस्बे से राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के पूर्व प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु ने  बीकानेर के निदेशक  प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के कार्यालय के सामने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में अध्यापकों के पद स्थापना हेतु अनिश्चित कालीन धरने में उदयपुर संभाग से राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के प्रदेश शिक्षक नेता देशबंधु ने धरना दे रहे शिक्षक कर्मचारियों से मुलाकात कर  समर्थन करने को कहा गया और  जिसमें नॉन टीचिंग पीटीआई ग्रेड सेकंड ग्रेड थर्ड बी सी आई , एस सी आई कंप्यूटर टीचर प्रयोगशाला सहायक लेवल 2 अध्यापक विभिन्न पद विरुद्ध  विशेष शिक्षक सभी टीचर्स जिन्होंने परीक्षा दी है निर्धारित अंक अर्जित किए हैं सभी के पदस्थापन तक लड़ाई में समर्थन देने का आश्वासन दिया गया इस दौरान जिला अध्यक्ष कन्हैया करोतिया जिला सभा अध्यक्ष शेलेश कणिक जिला कोषाध्यक्ष  बालमुकुंद यादव शक्ति चौधरी पूनम चंद्र धनराज पुरोहित दीनदयाल बलराम गोदारा राजेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार